IND vs IRE 3rd T20 Pitch Report in Hindi: जानिए आज के मैच में गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगा फायदा?

IND vs IRE 3rd T20 Pitch Report: IND vs IRE के बीच सीरीज का आखिरी टी-20 मैच 23 अगस्त को The Village Dublin Cricket स्टेडियम, डबलिन में खेला जाएगा।

IND vs IRE 3rd T20 Pitch Report: भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 23 अगस्त बुधवार को खेला जाएगा।

India vs Ireland 3rd T20 Today Match

MatchIndia vs Ireland, 2nd T20I
Date & TimeSunday, August 20 & 7:30 PM
VenueMalahide Cricket Club
Live Broadcast & StreamingSports 18 & JioCinema

तीसरा मैच डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब (Malahide Cricket Club) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। आइये जानते हैं कि इस मैदान की पिच गेंदबाज या बल्लेबाज किसे ज्यादा फायदा करती है।

शुरुआती दोनो मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर के तीन मैचों की टी-20 सीरीज पर 2-0 से बढ़त बना ली है। अब भारतीय टीम की नज़र सीरीज पर क्लीन स्वीप करने पर होगी।

IND vs IRE 3rd T20 Pitch Report in Hindi

India vs Ireland 3rd T20 Match Pitch Report in Hindi: द विलेज डबलिन स्टेडियम पिच वैसे तो बल्लेबाज़ी के लिए जानी जाती है। लेकिन शुरुआती दोनो मैच को देखकर लग रहा है की इस पिच पर तेज गेंदबाज़ो को अधिक मदद मिल रही है।

India vs Ireland T20 Pitch Report Today Match in Hindi Dublin Pitch Report IND vs IRE T20 Match

India vs Ireland Today Match Pitch Report in Hindi: इस पिच पर सलामी बल्लेबाज़ों को नई गेंद खेलने में परेशानी हो रही है। दूसरे मैच में भी तेज गेंदबाज़ विकेट लेने में सफल हुई थे। इस मैच में 13 विकेट में से 9 विकेट तेज गेंदबाज़ो ने लिए थे। ऐसे में आज के मैच में भी तेज गेंदबाज़ अच्छा खेल दिखा सकते है।

India vs Ireland T20 Pitch Report Today

बारिश के जैसा मौसम होने के चलते Dublin की पिच से तेज गेंदबाजों को फायदा मिल रहा है। पिछले मैच में हमने देखा की जो भी बल्लेबाज़ विकेट पर कुछ समय बीता रहा है उसके बाद वो रन बनाने में कामयाब हो रहा है। जिसका मतलब है की इस पिच पर जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाएगा बल्लेबाजों को रन बनाने में और भी आसानी होती जाएगी।

अभी तक इस मैदान पर 19 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। इन मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 8 मुकाबले जीते हैं, जबकि 9 मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं। इस मैदान पर 2 टी20 मैच रद्द हुए हैं।

Telegram Channel
Cricket-Ganga-Times-Banner

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज