IND VS IRE 2ND T20I Highlights: वेस्टइंडीज के दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके कुछ ही दिन बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने फैंस को फिर से टी20 सीरीज में जीत की सौगात दी है। रविवार को भारत-आयरलैंड टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला गया, जहां भारतीय क्रिकेट टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 33 रनों से मेजबान टीम को हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में भी 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
टीम इंडिया ने 33 रन से जीता दूसरा टी20 मैच, सीरीज में 2-0 की बढ़त
3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच भी डबलिन के द विलेज ग्राउंड में खेला गया। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 185 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में आयरलैंड की टीम ने कुछ हद तक फाईट की लेकिन उनकी टीम अपने 20 ओवर में 8 विकेट पर 152 रन ही बना सकी और भारत ने मैच को 33 रन से अपने नाम कर सीरीज भी अपने नाम कर ली।

ये भी पढ़े-IND vs IRE 3rd T20 Pitch Report in Hindi: जानिए आज के मैच में गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगा फायदा?
भारत ने ऋतुराज, संजू और रिंकू के दम पर खड़ा किया 185 रन का स्कोर
इस मैच में आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने टॉस जीतने के बाद भारत को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया, जिसके बाद टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और 5वें ओवर में 34 के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल(18 रन) और तिलक वर्मा (1 रन) का विकेट खो दिया। इसके बाद ऋतुराज गायकवड़ और संजू सैमसन ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए तीसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़ते हुए स्कोर को 100 के पार ले गए। 105 रन के टीम टोटल पर संजू शानदार 26 गेंद में 40 रन बनाकर आउट हुए। इसके कुछ देर बाद टीम के 129 रन के स्कोर पर ऋतुराज गायकवड़ 43 गेंद में 58 रन बनाकर चलते बने। लेकिन यहां से पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्लेबाजी के लिए उतरे रिंकू सिंह ने विस्फोटक पारी खेलते हुए केवल 21 गेंद में 38 रन बनाकर टीम के स्कोर को 180 के पार पहुंचा दिया। शिवम दुबे ने 16 गेंद में 22 रन का योगदान दिया और भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 185 रन बनाए।
ये भी पढ़े-इंडिया वर्सेस आयरलैंड का दूसरा T20 मैच किस चैनल पर देगा | IND vs IRE Kis Channel Par Aayega
आयरलैंड की टीम बना सकी 152 रन
भारत के द्वारा आयरलैंड को मिले 186 रन के लक्ष्य के जवाब में आयरिश टीम खेलने उतरी। लेकिन उनकी बहुत ही खराब शुरुआत हुई। तीसरे ही ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने कप्तान पॉल स्टर्निंग और तीसरे नंबर के बल्लेबाज लॉरकन टकर को खाता खोले बगैर निपटा दिया। 19 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद हैरी टेक्टर भी खास नहीं कर सके और 7 रन ही बनाकर बिश्नोई का शिकार बने। 28 रन पर तीसरा विकेट गिरा, एक तरफ ओपनर एंडी बेलबर्नी शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन दूसरी ओर लगातार विकेट गिरते रहे। 63 रन पर चौथा विकेट गिरने के बाद बेलबर्नी और जॉर्ज डोकरेल के बीच 5वें विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी से स्कोर 115 पर पहुंचा, लेकिन इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला फिर से शुरू हुआ और बेलबर्नी के 51 गेंद में 72 रन के स्कोर पर आउट होने के बाद उम्मीदें खत्म हो गई। आखिर में आयरिश टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 152 रन ही बना सकी, और उन्हें 33 रन से हार के साथ सीरीज भी खोनी पड़ी। भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट झटके। रिंकू सिंह को अपनी आतिशी डेब्यू पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया।