IND vs IRE 1st T20 Match Highlights: भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज दौरे के खत्म होने के बाद आयरलैंड दौरे की शुरुआत कर ली है। जहां आयरिश टीम और भारत के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को खेला गया। इस मैच में नए कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुवायी में टीम इंडिया ने आयरलैंड को डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर 2 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर भारत की 2 रन से जीत
डबरलिन के द विलेज क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस पहले टी20 मैच में टीम इंडिया अपने आईपीएल के युवा सितारों के साथ खेलने उतरी जहां दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने करीब 11 महीनों के बाद मैदान में वापसी की। बुमराह की अगुवायी में भारतीय टीम ने आयरलैंड की टीम को 20 ओवर में 139 रन के स्कोर पर रोक दिया। जिसके बाद भारत ने 7वें ओवर में 2 विकेट पर 47 रन बना लिए थे, जिसके बाद बारिश के चलते खेल शुरू नहीं सका और टीम इंडिया की डी-एल नियम के आधार पर 2 रन से जीत हुई।
बुमराह की खतरनाक गेंदबाजी के आगे आयरिश टीम बना सकी 139 रन
इस मैच में भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद आयरिश टीम न्योते को स्वीकारते हुए एंडी बलबर्नी और कप्तान पॉल स्टर्लिंग पारी की शुरुआत करने उतरे, लंबे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में उतरे बुमराह ने जबरदस्त शुरुआत की और पहले ही ओवर में 2 विकेट लेते हुए भारत को शानदार शुरुआत दिलायी। 4 रन के स्कोर पर 2 विकेट गिरने के बाद आयरलैंड की पारी संभलती उससे पहले ही लंबे समय के बाद वापसी कर रहे और टी20आई में डेब्यू कर रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने भी अपनी गेंदबाजी की स्किल्स दिखाते हुए 2 विकेट हासिल कर आयरलैंड के स्कोर पर 27 पर 4 विकेट ला दिया।

इसके बाद पॉल स्टर्लिंग को रवि बिश्नोई ने आउट कर आयरलैंड की कमर ही तोड़ दी। मेजबान टीम ने 31 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए। कर्टिस कैंफर और मार्क एडेर के बीच छोटी सी साझेदारी होने के बाद आयरलैंड को 59 रन के स्कोर पर छठा झटका लगा। इसके बाद कैंफर और बैरी मैकार्थी ने 7वें विकेट के लिए 47 रन जोड़कर टीम को कुछ हद तक उबारा और स्कोर को 116 तक पहुंचाया। इस स्कोर पर कैंफर 34 गेंद में 39 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए लेकिन मैकार्थी ने 33 गेंद में 51 रन की पारी खेलकर स्कोर को 20 ओवर में 7 विकेट पर 139 रन तक पहुंचा दिया।
भारत ने 6.5 ओवर में बनाए थे 47 रन, बारिश के खलल के बीच D/L से 2 रन की जीत
भारत को आयरलैंड की टीम से 140 रन का लक्ष्य मिला। जिसके जवाब में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवड़ पारी की शुरुआत करने उतरे। दोनों ही बल्लेबाजों ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाते हुए 46 रन जोड़े। जिसके बाद 7वें ओवर में मैथ्यू यंग ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहले यशस्वी को 24 रन के निजी स्कोर पर चलता किया, तो शानदार डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा को पहली ही गेंद पर निपटा दिया। टीम इंडिया को 46 रन के स्कोर पर 2 झटके लगे। जिसके बाद इसी ओवर में तेज बारिश शुरू हो गई। संजू सैमसन बैटिंग के लिए आए, तो वहीं ऋतुराज क्रीज पर 19 रन बनाकर खेल रहे थे। बारिश काफी देर तक बंद ना होने के बाद डकवर्थ-लुईस पद्धति के आधार पर भारत 2 रन से आगे रहा और 2 रन से जीत हासिल की। जसप्रीत बुमराह को शानदार गेंदबाजी के लिए कमबैक मैच में ही प्लेयर ऑफ द मैच मिला।