IND vs ENG World Cup Dream11 Prediction in Hindi, Playing11, फैंटेसी टिप्स एंड पिच रिपोर्ट

IND vs ENG Dream11 Prediction Today Match: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अब हर मैच टॉप-4 की रेस में अहम हो गया है। इसी बीच रविवार को एक सुपरहिट मैच होने जा रहा है। जहां भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड से जंग के लिए उतरेगी। इस मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार था, जहां एक रोमांचक मैच की उम्मीद की जा सकती है।

IND vs ENG Dream11 Prediction Today Match

वर्ल्ड कप के इस 13वें एडिशन में भारत और इंग्लैंड की टीमें 28वें मुकाबले में आमने-सामने होंगी। यहां पर दोनों ही टीमें जब लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेलने उतरेंगी, तो दोनों की नजरें जीत पर होंगी। लेकिन भारतीय टीम की शानदार लय को देखते हुए इंग्लैंड की डगर बहुत ही मुश्किल दिख रही है।

ये भी पढ़े-IND vs ENG ICC World Cup 2023: रोहित vs वुड, विराट vs रशीद, मलान vs बुमराह, जानिए इस मुकाबले में कौन होगा किस पर हावी

IND vs ENG Match Preview

भारतीय टीम के लिए ये वर्ल्ड कप अब तक काफी शानदार रहा है। जहां रोहित शर्मा की सेना ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर 5 जीत हासिल की है। वो इस वर्ल्ड कप में अब तक इकलौती टीम है, जिसने कोई मुकाबला नहीं गंवाया है। तो वहीं इंग्लैंड के लिए ये वर्ल्ड कप बुरे सपने से कम नहीं रहा है, जो 4 हार झेल चुके हैं।

भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों के पिछले मैच की बात करें तो यहां पर भारत ने न्यूजीलैंड जैसी दमदार टीम को 4 विकेट से हराया था, जहां एक बार फिर से विराट कोहली टीम की जीत के नायक बने थे, तो साथ ही मोहम्मद शमी का कमाल का प्रदर्शन रहा था, तो वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड की बात करें तो उन्हें एक और हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका जैसी कमजोर टीम ने भी इंग्लैंड को नहीं बख्शा और 8 विकेट से करारी हार झेलने पर मजबूर कर दिया।

India vs England  Match Details

मैच भारत बनाम  इंग्लैंड, विश्व कप 2023

दिन और समय 29 अक्टूबर, दोपहर 2:00 बजे (भारतीय समयानुसार)

वेन्यू- श्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम, लखनऊ

मौसम का हाल- बारिश के आसार नहीं

लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डिज्नी हॉट स्टार

कौन जीत सकता है मैच- भारत

IND vs ENG World Cup Pitch Report in Hindi

IND vs ENG Match Pitch Report in Lucknow: लखनऊ की श्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां की पिच बहुत ही बेहतरीन रही है। इस सतह पर ना केवल बल्लेबाजों को फायदा मिलता है, बल्कि यहां गेंदबाज भी फायदा उठाते दिखे हैं। इस ट्रेक पर स्पिन गेंदबाजों का भी बोलबाला रहा है। साथ ही बल्लेबाज धैर्य के साथ बढ़िया स्कोर कर सकते हैं। ऐसे में यहां की पिच एक अच्छे मैच का मनोरंजन करवा सकती है। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग का फैसला कर सकती है।

भारत बनाम इंग्लैंड (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11

भारत (India): रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल(विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवीन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड(England): जॉनी बेयरेस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर(कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, आदिल रशीद

IND vs ENG Match Best Dream11 Selection

रोहित शर्मा- भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा बहुत ही तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं। हिटमैन आते ही अपने हिट्स शुरू कर रहे हैं, और तेजी के साथ रन बना रहे हैं। पिछले मैच में उन्होंने 46 रन की तेज पारी खेली थी।

विराट कोहली- भारतीय टीम की रन मशीन विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में जमकर रन उगल रही है। कोहली ने एक के बाद एक बेहतरीन पारी खेली हैं, जिसमें पिछले मैच में मैच विनिंग 95 रन बनाए थे।  

जो रुट- इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट के लिए इस वर्ल्ड कप की शुरुआत काफी बेहतरीन रही थी, लेकिन इसके बाद पिछले कुछ मैचों से लगातार रनों को जूझ रहे हैं। पिछले मैच में3 रन ही बना सके थे।

केएल राहुल- भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल बहुत ही शानदार लय में दिख रहे हैं। उन्होंने लगभग हर मैच में अहम योगदान दिया है। पिछले मैच में भी उन्होंने विराट के साथ अच्छी साझेदारी की थी और 27 रन बनाए थे।

जसप्रीत बुमराह- भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह काफी खतरनाक दिख रहे हैं। वो हर मैच में भारत के लिए विकेट निकाल रहे हैं। पिछले मैच की बात करें तो वहां भी बुमराह ने 1 सफलता अपने नाम की थी।

मोइन अली इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट का मोइन अली को लेकर काफी हैरान करने वाला रूख रहा है, जो उन्हें शुरुआत से मौका नहीं दे रहे थे। अब पिछले मैच में उन्हें मौका मिला। वो हालांकि उस मैच में केवल 15 रन ही बना सके लेकिन वो बड़ी क्षमता रखते हैं।

IND vs ENG Match Dream11 Captain & Vice Captain

कप्तान: विराट कोहली, रोहित शर्मा, बेन स्टोक्स

उपकप्तान: कुलदीप यादव, मोईन अली, मोहम्मद शमी

IND vs ENG World Cup Dream11 Prediction in Hindi

विकेटकीपर केएल राहुल

बल्लेबाज  रोहित शर्मा, विराट कोहली, जो रुट, डेविड मलान

ऑलराउंडर – रवीन्द्र जडेजा, बेन स्टोक्स

गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मार्क वुड, मोहम्मद शमी

India vs England (Full Squad) फुल स्क्वॉड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवीन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, जो रूट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स

DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें