IND vs ENG ICC World Cup 2023: रोहित vs वुड, विराट vs रशीद, मलान vs बुमराह, जानिए इस मुकाबले में कौन होगा किस पर हावी

IND vs ENG ICC World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में रोमांच के बीच अब सिर चढ़कर बोलने लगा है। इस टूर्नामेंट के कुछ अहम मैच बाकी है, जिसमें रविवार को मेजबान भारत और डिफेडिंग चैंपियन इंग्लैंड (Bharat vs England World Cup 2023) के बीच बड़ा मुकाबला होने जा रहा है। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें अपनी कमर कस चुकी हैं और एक-दूसरे को मात देने के लिए तैयार हैं।

India vs England ICC World Cup 2023 5 Player Battles to Watch Out: भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ में होने वाले इस हाई वॉल्टेज मुकाबले के लिए फैंस भी तैयार हैं, जो बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दोनों ही टीमें मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट की बेस्ट टीमें मानी जाती है, लेकिन इंग्लैंड का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। अब भारत के खिलाफ वो कैसे सामना करते हैं ये देखना दिलचस्प होगा। चलिए हम अब आपको बताते हैं भारत और इंग्लैंड के बीच मैच में कौन किस पर रहता है भारी…

रोहित शर्मा vs मार्क वुड (Rohit Sharma vs Mark Wood)

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा बहुत ही खतरनाक लय में दिख रहे हैं। इस वर्ल्ड कप के पहले मैच में नाकाम रहने के बाद रोहित लगातार तेजी से रन बना रहे हैं। वो अपने इसी प्रदर्शन को अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में भी जारी रखने के इरादेंसे उतरेंगे। जहां उनको इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड से संभलकर रहना होगा। मार्क वुड कुछ खास फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन ये गेंदबाज उन्हें शुरुआत में निपटाने की दम रखता है। ऐसे में ये मुकाबला बहुत ही दिलचस्प होगा। वुड ने वनडे में रोहित शर्मा को 1 बार आउट किया है।

डेविड मलान vs जसप्रीत बुमराह (Dawid Malan vs Jasprit Bumrah)

इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज डेविड मलान अब अगले मैच में भारत के खिलाफ खेलने उतरेंगे। मलान ने इस वर्ल्ड कप में एक शानदार शतक लगाया है। जो अब भारत के खिलाफ बड़ी पारी खेलने के इरादें से उतरेंगे। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को यहां उन्हें खेलना आसान नहीं होने वाला है, जो लगातार शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। जसप्रीत बुमराह डेविड मलान को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार हैं। दोनों के बीच वनडे में अब तक आमना-सामना नहीं हो सका है।

विराट कोहली vs आदिल रशीद (Virat Kohli vs Adil Rashid)

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली बहुत ही बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। वो इस वर्ल्ड कप के शुरुआत से ही रन बना रहे हैं, जो हर मैच में टीम इंडिया के लिए खास योगदान दे रहे हैं। लेकिन यहां इंग्लैंड के खिलाफ स्पिन गेंदबाज आदिल रशीद उन्हें बड़ा परेशान कर सकते हैं। आदिल रशीद के खिलाफ विराट कोहली को काफी जूझते हुए देखा गया है। जो अब तक उन्हें 3 बार वनडे में अपना शिकार बना चुके हैं। ऐसे में विराट कोहली और आदिल रशीद का मुकाबला देखने लायक होने वाला है।

जोस बटलर vs कुलदीप यादव (Jos Buttler vs Kuldeep Yadav)

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर के लिए ये वर्ल्ड कप अब तक निराशाजनक रहा है। वो अब यहां से अपनी टीम के लिए कुछ बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश में उतरेंगे। लेकिन उन्हें अब भारत के खिलाफ मोहम्मद शमी से सामना करना होगा। मोहम्मद शमी ने पहले ही मैच में कमाल की गेंदबाजी की। जिनके खिलाफ उन्हें खेलना आसान नहीं होगा। जोस बटलर के खिलाफ शमी काफी हावी रहे हैं। शमी ने बटलर को अब तक 5 बार आउट किया है।

केएल राहुल vs क्रिस वोक्स (KL Rahul vs Chris Woakes)

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भी इस वर्ल्ड कप के पहले ही मैच से अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। केएल राहुल अब इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे, जहां पर तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स से सामना करना है। क्रिस वोक्स के लिए ये वर्ल्ड कप अब तक काफी खराब रहा है। लेकिन रीस टॉपली के बाहर होने के बाद अब उन्हें मौका मिलना तय है। अनुभव के कारण वो इस मैच में कुछ बढ़िया लय दिखा सकते हैं। वोक्स के खिलाफ केएल राहुल को बचना होगा। इनके बीच वनडे में पहली बार मुकाबला होने वाला है।

Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium Lucknow Pitch Report in Hindi: जानिए लखनऊ की पिच का हाल

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें