IND vs BAN Match Dream11 Prediction Today Match: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सफर अब पुणे की तरफ चल पड़ा है, जहां इस वर्ल्ड कप का पहला मैच भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को खेला जाएगा। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोनों ही टीमें इस वर्ल्ड कप के अपने चौथे मुकाबले के लिए उतरेंगी। जिसके लिए दोनों ही टीमें तैयार हैं।
IND vs BAN Match Dream11 Prediction Today Match:
रोहित शर्मा एंड कंपनी इस वर्ल्ड कप में अपनी तूफानी फॉर्म में दिख रही है, जो अब बांग्लादेश के खिलाफ खेलने को तैयार है। भारतीय टीम लय में जरूर दिख रही है, लेकिन शाकीब उल हसन की कप्तानी वाली बांग्लादेश की टीम यहां उन्हे चौंकानें का माद्दा रखती है। ऐसे में मैच में जबरदस्त रोमांच देखने को मिल सकता है।
IND vs BAN Match Preview
भारत ने इस वर्ल्ड कप में अपने शुरूआती तीनों मैच जीते हैं। तो वहीं बांग्लादेश की टीम पहला मैच जीतने के बाद लगातार 2 मैच गंवा चुकी है। अब भारत और बांग्लादेश एक दूसरे को मात देने के लिए तैयार हैं। यहां पर बांग्लादेश ने पिछले 4 वनडे में भारत को 3 मैचों में हराया है, ऐसे में मैच में अच्छी टक्कर देखने की उम्मीद है।
जब यहां इस वर्ल्ड कप में भारत के पिछले मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया ने पाकिस्तान को बहुत ही आसानी से हराया था। पाकिस्तान को 7 विकेट से पस्त करने के बाद इस मैच में बांग्लादेश का शिकार करने को भी तैयार हैं, तो वहीं बांग्लादेश को अपने पिछले मैच में न्यूजीलैंड से 8 विकेट की करारी हार झेलनी पड़ी थी।
India vs Bangladesh Match Details
मैच– भारत बनाम बांग्लादेश, विश्व कप 2023
दिन और समय– 19 अक्टूबर, दोपहर 2:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
वेन्यू- महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे
मौसम का हाल- बारिश की आशंका नहीं
लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डिज्नी हॉट स्टार
कौन जीत सकता है मैच- भारत
IND vs BAN Match Pitch Report in Hindi
IND vs BAN Match Pitch Report in Pune : वर्ल्ड कप में अब एक और अलग वेन्यू पर मैच खेला जाएगा। भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाले इस मैच के पिच के हाल की बात करें तो यहां ये पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत ही अच्छा पिच है। यहां पर अक्सर ही रनों का अंबार लगते देखा गया है। इस सपाट पिच पर बल्लेबाजों की मौज हो जाती है, तो गेंदबाजों के लिए बिल्कुल भी मदद नहीं है। यहां पर स्पिन गेंदबाज या धीमे गेंदबाज बीच के ओवर में कुछ फायदा उठा सकते हैं। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी कर लक्ष्य का पीछा करना चाहेगी।
भारत बनाम बांग्लादेश (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11
भारत (India): रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल(विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवीन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश (Bangladesh): तंजीद तमीम, लिटन दास, नजमुल हसन शांतो, शाकीब अल हसन, मेहदी हसन मिराज, मुश्फीकुर रहीम, महमुदुल्लाह, तौहिद ह्दोय शोरिफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, मुस्तफीजुर रहमान
IND vs BAN Match Best Dream11 Selection
रोहित शर्मा- भारत के कप्तान रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने पिछले दो मैचों में तूफानी पारियां खेली हैं। पाकिस्तान के खिलाफ खतरनाक 86 रन बनाने के बाद अब बांग्लादेश के खिलाफ तैयार हैं।
विराट कोहली- भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी वर्ल्ड कप में अच्छी लय में दिख रहे हैं। हालांकि वो पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में 16 रन बनाकर आउट हो गए थे।
मुश्फीकुर रहीम- बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फीकुर रहीम इस वर्ल्ड कप में बहुत ही अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। वो इस बार 3 मैच में 2 फिफ्टी लगा चुके हैं। उन्होंने पिछले मैच में 66 रन की पारी खेली थी।
लिटन दास- बांग्लादेश की टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास अपनी टीम को खतरनाक शुरुआत देने का माद्दा रखते हैं। दास पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0 के स्कोर पर चलते बने थे, लेकिन वो फॉर्म में जरूर हैं।
मेहदी हसन मिराज- बांग्लादेश के ऑलराउंडर खिलाड़ी मेहदी हसन मिराज अब गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का योगदान देने लगे हैं, वो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले मैच में उन्होंने30 रन की पारी खेली थी, हालांकि गेंदबाजी से वो विकेट नहीं निकाल सके।
जसप्रीत बुमराह– भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तूफानी गेंदबाजी कर रहे हैं, उन्होंने पिछले मैच में पाकिस्तान की पारी को तहस-नहस कर दिया था। पिछले मैच में 2 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बनने वाले बुमराह अब बांग्लादेश के खिलाफ भी दम दिखाने को को तैयार हैं।
IND vs BAN Match Dream11 Captain & Vice Captain
कप्तान: रोहित शर्मा, विराट कोहली, लिटन दास
उपकप्तान: मेहदी हसन मिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव
IND vs BAN Match Dream11 Prediction in Hindi
विकेटकीपर – केएल राहुल, मुश्फीकुर रहीम
बल्लेबाज – रोहित शर्मा, विराट कोहली, नजमुल हसन शांतो
ऑलराउंडर – रवीन्द्र जडेजा, शाकीब अल हसन, मेहदी हसन मिराज
गेंदबाज– कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, तस्कीन अहमद
India vs Bangladesh (Full Squad) फुल स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवीन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), तंजीद तमीम, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, महेदी हसन , तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब