IND vs BAN Super-4 Match Highlights: पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जा रहे एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड का आखिरी मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया। इस औपचारिक मैच में बांग्लादेश ने भारत को चौंकातें हुए 6 रनों से रोमांचक जीत अपने नाम दर्ज कर सम्मान के साथ इस एशिया कप को खत्म किया।
बांग्लादेश की भारत पर 6 रन से रोमांचक जीत
कोलंबो में खेले गए इस मैच में पहले से ही बाहर हो चुकी बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 265 का स्कोर खड़ा किया। जिसके बाद कईं खिलाड़ियों को आराम देकर उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने शुभमन गिल के जबरदस्त शतक के दम पर पूरा प्रयास किया, लेकिन आखिर में टीम 49.5 ओवर में 259 रन के स्कोर पर ढेर हो गई और बांग्लादेश ने मैच 6 रन से जीत लिया।
ये भी पढ़े-IND vs BAN Dream11 Prediction in Hindi, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स व पिच रिपोर्ट, एशिया कप सुपर 4
बांग्लादेश ने खड़ा किया 265 रनों का स्कोर
सुपर-4 राउंड के इस अंतिम मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। इस मैच में टीम इंडिया ने कईं खिलाड़ियों को आराम देकर प्रसिद्ध कृषणा, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया। बांग्लादेश की टीम टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग के लिए उतरी।
उनके लिए तंजिद हसन और लिटन दास ने पारी की शुरुआत की, लेकिन उनकी शुरुआत काफी खराब रही। तीसरे ही ओवर में मोहम्मद शमी ने 13 रन के स्कोर पर लिटन दास को आउट कर पहला झटका दिया। इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने तंजिद हसन और अमानुल हक को चलता कर 28 के स्कोर पर बांग्लादेश 3 विकेट पर ला दिया।
इसके बाद शाकीब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने 31 रन जोड़े, लेकिन मेहदी हसन को टीम के 59 के स्कोर पर अक्षर पटेल ने आउट किया। मेहदी ने 13 रन का योगदान ही दिया। इसके बाद कप्तान शाकीब को तौहिद ह्द्यो का साथ मिला। दोनों ही बल्लेबाजों ने टीम को संकट से उबारा और 5वें विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी की।
बांग्लादेश की टीम अच्छे स्कोर की तरफ अग्रसर थी, तभी शार्दुल ने ब्रेक थ्रू दिलाई, जिन्होंने शाकीब अल हसन को 80 के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। बांग्लादेश को 160 के स्कोर पर 5वां झटका लगा। तो इसके तुरंत बाद ही नए बल्लेबाज शमीम हुसैन को रवीन्द्र जडेजा ने आउट कर दिया। 161 रन पर छठा विकेट गिरने के बाद तौहिद को नसुम अहमद का साथ मिला।
इसी बीच तौहिद ह्रद्यो ने अपनी फिफ्टी पूरी की। दोनों बल्लेबाजों ने 32 रन जरूर जोड़े, लेकिन 200 के करीब तौहिद को मोहम्मद शमी ने 54 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। बांग्लादेश को 193 रन पर 7वां विकेट खो दिया। लेकिन इसके बाद मेहदी हसन और नसुम अहमद ने कमाल की बल्लेबाजी की।
इन दोनों ने 8वें विकेट के तौर पर 45 रन जोड़े। आखिर में नसुम 44 रन बनाकर आउट हुए लेकिन मेहदी ने 23 गेंद में 29 रन बनाकर अपनी टीम के स्कोर को 50 ओवर में 8 विकेट 265 रन पर पहुंचाया। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने 3 सफलताएं हासिल की।
भारतीय टीम हुई 259 रन के स्कोर पर ढ़ेर, गिल ने जड़ा शतक
इसके बाद भारतीय टीम 266 रन के लक्ष्य के जवाब में मैदान में उतरी। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की, लेकिन रोहित शर्मा पारी की दूसरी ही गेंद पर खाता खोले बगैर तंजीम हसन की गेंद पर आउट हुए। डेब्यू कर रहे तिलक वर्मा को नंबर-3 पर मौका मिला, लेकिन वो भी 5 रन बनाकर तंजीम की गेंद पर ही बोल्ड हो गए। 17 के स्कोर पर 2 विकेट गिरने के बाद शुभमन गिल और केएल राहुल ने पारी को संभाला।
दोनों ही बल्लेबाजों ने स्कोर को 74 रन पर पहुंचाया तभी मेहदी हसन ने 18वें ओवर की पहली ही गेंद पर राहुल का शिकार किया। राहुल ने 19 रन बनाए। जिन्होंने गिल के साथ 57 रन जोड़े। 74 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद ईशान किशन गिल का साथ देने पहुंचे। अभी इस जोड़ी ने केवल 20 ही रन जोड़े थे कि किशन छटपटाहट करते हुए मेहदी हसन की गेंद पर आउट हो गए। ईशान ने 5 रन बनाए।

94 रन पर चौथा विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव और गिल के बीच 45 रन की साझेदारी हुई, लेकिन वनडे में एक बार फिर से सूर्या ज्यादा नहीं चमक रहा और 24 रन बनाकर आउट हो गए। 139 रन पर आधी टीम पैवेलियन लौट गई, जिसके बाद रवीन्द्र जडेजा खेलने आए। उन्होंने केवल 7 रन बनाए और रहमान की गेंद पर बोल्ड हो गए।
170 के स्कोर पर जडेजा के आउट होने के बाद शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर का 5वां शतक पूरा किया और एक छोर पर पूरा दमखम दिखा रहे थे। अक्षर पटेल उनका साथ देने आए। गिल ने शतक होने के बाद कुछ हाथ दिखाए और तेजी के साथ रन जोड़े। वहीं अक्षर भी अपना पूरा जोर लगाते दिखे। पारी के 44वें ओवर में टीम के 209 रन के स्कोर पर शुभमन गिल शानदार 121 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद शार्दुल के साथ मिलकर अक्षर पटेल ने राह बहुत आसान कर दी और दोनों ने 40 रन की साझेदारी की। लेकिन पारी का टर्निंग पॉइंट ओवर 49वां रहा, जहां शार्दुल अक्षर दोनों को मुस्तफीजुर रहमान ने आउट कर दिया।
अक्षर पटेल ने बहुत ही उपयोगी 42 रन की पारी खेली। आखिर में 1 गेंद बाकी रहते मोहम्मद शमी के रनआउट होने के साथ ही टीम इंडिया को 6 रन से मैच गंवाना पड़ा। बांग्लादेश के लिए मुस्तफीजुर रहमान ने 3 और तंजीद तमीम व मेहदी हसन ने 2-2 सफलताएं हासिल की।
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें