IND vs AUS WTC 2023 Final Test Match Pitch Report, Kennington Oval Weather Forecast: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच World Test Championship 2023 का फाइनल मुकाबला (IND vs AUS WTC 2023 Final) इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल के मैदान पर खेला जाना है। लंदन के केनिंगटन ओवल में कैसी होगी पिच और कैसा होगा मौसम का हाल, यहां जानिए सब कुछ।
ICC World Test Championship Final 2023 Australia vs India, Final
IND vs AUS WTC 2023 Final Weather And Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच World Test Championship 2023 का फाइनल मुकाबला (AUS vs IND WTC 2023 Final Pitch Report in Hindi) 07 जून बुधवार से लंदन के केनिंग्टन ओवल स्टेडियम में में खेला जाएगा। इस मैच से पहले यहां कि पिच का हाल और मौसम का मिजाज जानना बेहद जरूरी है। बता दे की इंग्लैंड में अक्सर बारिश मैच को प्रभावित करती दिखती है।
ओवल में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
Kennington Oval Weather Report: अगर हम केनिंगटन ओवल लंदन की मौसम की बात करें तो मैच के दौरान यहां तापमान करीब 29 से 30 डिग्री तक बना रहेगा। मुकाबले के दौरान मौसम फिलहाल सही रहेगा और आसमान साफ देखने को मिलेगा। इस दौरान दिन में तापमान 29 से 30 डिग्री और रात में तापमान 16-17 डिग्री तक होगा। मैच में बारिश की संभावना बहुत ही कम है लेकिन फिर भी इंग्लैंड के मौसम का कुछ कहाँ नहीं जा सकता है। इसी को देखते हुए एक रिज़र्व डे रखा गया है। इंग्लैंड के मैदानों पर हवा बहुत तेज चलती है। WTC 2023 का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के लोकल समया के अनुसार सुबह 10:30 AM बजे से (भारतीय समयानुसार दोपहर 03:00 बजे) शुरू होगा।
कैसी है केनिंग्टन ओवल की पिच? (Kennington Oval London Pitch Report in Hindi)
IND vs AUS Oval Pitch Report in Hindi: बुधवार को जब दोनों टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले के लिए ओवल के मैदान पर एक दूसरे को टक्कर देने उतरेंगी तो पिच की भी इसमें अहम भूमिका होगी। आइए जानते है मुकाबले से पहले क्या कहती है केनिंग्टन ओवल (Kennington Oval Pitch Report Today in Hindi) की पिच रिपोर्ट।
Kennington Oval London Pitch Report in Hindi: ओवल की पिच (पर सभी विभाग के खिलाड़ियों को कुछ ना कुछ फायदा जरूर मिलता है। वैसे तो केनिंग्टन ओवल की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। लेकिन मैच के शुरआती ओवर्स में नई गेंद हवा में बहुत ही स्विंग करती है। जिससे सलामी बल्लेबाजों को बच कर रहना होगा। मैच के शुरआती दो दिन तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलेगी वही तीसरे चौथे दिन स्पिनर्स मुकाबले में आ सकते है। आइए आपको बताते हैं इस मैदान से जुड़ी कुछ अहम बातें..
- एक पारी में ओवल पर सर्वाधिक टोटल – 398/5 (50 Ov) by NZ vs ENG
- एक पारी में ओवल पर सबसे छोटा टोटल – 103/10 (41 Ov) by ENG vs RSA
- पहली पारी में औसत स्कोर- 246
- दूसरी पारी में औसत स्कोर- 216
यह भी पढ़े- WTC Final Telecast Channel in India: भारत में डब्ल्यूटीसी फाइनल किस चैनल पर आएगा, लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें