IND vs AUS ODI 2023 Match: एशियाई क्रिकेट टीमों के सबसे बड़े महाकुंभ एशिया कप 2023 में खिताब जीतने के बाद अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई टीम का सामना करने को तैयार है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भारत में 22 सितंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। इस वनडे सीरीज में दोनों ही टीमों के बीच बहुत ही शानदार भिड़ंत की उम्मीद की जा रही है। वर्ल्ड कप से पहले ये सीरीज दोनों ही टूर्नामेंट के लिए अहम होगी।
IND vs AUS: वनडे सीरीज की टॉप-5 प्लेयर बैटल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज में दोनों ही टीमों के लगभग सभी प्रमुख खिलाड़ी मैदान में उतरने वाले हैं। ऐसे में ये सीरीज काफी रोचक होने वाली है। इसमें दोनों ही टीमों के कुछ खिलाड़ियों की आपसी टक्कर भी मजेदार होगी। तो चलिए देखते हैं इस वनडे सीरीज की टॉप-5 प्लेयर बैटल पर एक नजर…
रोहित शर्मा वर्सेस मिचेल स्टार्क
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में हर किसी की नजरें होंगी। हाल ही एशिया कप में हिटमैन का कमाल का फॉर्म रहा था, ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले वो अपनी इसी लय को जारी रखना चाहेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा की तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के खिलाफ परीक्षा होने वाली है। स्टार्क ने अब तक रोहित को 11 मैचों में 108 रन की एवज में 3 बार शिकार किया है। इस जंग को देखने में काफी मजा आने वाला है। (रोहित शर्मा पहले 2 वनडे मैच में नहीं खेलेंगे, तीसरे वनडे के लिए उपलब्ध)
डेविड वॉर्नर वर्सेस मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की फॉर्म भी फिर से आती दिख रही है। वर्ल्ड कप से पहले उनका लय में आना ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा संकेत है। अब वो भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में भी कमाल करने को देख रहे हैं।
इस सीरीज में उनका शुरुआती ओवरों में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से सामना होना है, जो बहुत ही जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं। मोहम्मद सिराज ने वैसे अब तक वार्नर के सामने वनडे में तो सामना नहीं किया है, तो वहीं उन्होंने आईपीएल में भी एक ही बार उनका शिकार किया है। लेकिन दोनों ही फॉर्म को देखते हुए मुकाबला बहुत ही दिलचस्प होने वाला है।
शुभमन गिल वर्सेस जोश हेजलवुड
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अब वर्ल्ड क्रिकेट में खास नाम कर चुके हैं। प्रिंस के रूप में मशहूर हो रहे शुभमन गिल जिस अंदाज में खेल रहे हैं, उन्हें रोकना मुश्किल दिख रहा है। भारत के इस स्टार बल्लेबाज का सामना अब ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है, लेकिन वहां अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड से दो-दो हाथ करने होंगे। हेजलवुड विश्व क्रिकेट में बहुत बड़े गेंदबाज हैं। ऐसे में इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच मुकाबला देखने लायक होने वाला है।
मार्नस लाबुशेन वर्सेस कुलदीप यादव
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को वर्ल्ड कप की टीम में शामिल नहीं किया गया है। लेकिन जिस तरह से उन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर प्रदर्शन किया है, उसके बाद उन्हें वर्ल्ड कप की टीम में मौका दिया जा सकता है।
वो भारत के दौरे पर टीम का हिस्सा हैं, जहां वो फिर से कमाल दिखा सकते हैं। लाबुशेन को यहां पर पहली बार कुलदीप यादव से मुकाबला करना होगा। कुलदीप यादव बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं, ऐसे में ये जंग बहुत ही दिलचस्प होने वाली है। (कुलदीप यादव पहले 2 वनडे मैच में नहीं खेलेंगे, तीसरे वनडे के लिए उपलब्ध)
विराट कोहली वर्सेस एडम जाम्पा
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के सामने बड़े से बड़े गेंदबाज खौफ खाते हैं। रन मशीन विराट कोहली ने दुनियाभर के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज एडम जाम्पा के सामने विराट कोहली हमेशा ही जूझते रहे हैं।
ये दिग्गज बल्लेबाज कंगारू फिरकी के सामने संघर्ष करते रहे हैं। अब तक 11 वनडे मैचों में 5 बार एडम जाम्पा की फिरकी में फंसे हैं। ऐसे में विराट कोहली और जाम्पा की जंग इस बार देखने लायक होने वाली है। (विराट कोहली पहले 2 वनडे मैच में नहीं खेलेंगे, तीसरे वनडे के लिए उपलब्ध)
केएल राहुल वर्सेस पैट कमिंस
भारत के स्टार बल्लेबाज और इस सीरीज में पहले 2 मैचों में कप्तानी करने जा रहे केएल राहुल के फॉर्म पर हर किसी की नजरें होंगी। हाल ही में एशिया कप में शतक लगाकर फॉर्म के संकेत दिए हैं। वो यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेंगे, तो उन्हें कंगारू कप्तान पैट कमिंस से सामना करना होगा। कमिंस और राहुल की टक्कर का फैंस को इंतजार होगा।
IND vs AUS: टीम इंडिया के सबसे बड़े ‘दुश्मन’ की फिट होते ही ललकार, कहा- मैं हूं तैयार
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें