IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2023 में झंड़े गाड़ने के बाद अब अपने अगले पड़ाव के लिए तैयार हो चुकी है। वर्ल्ड कप से पहले होने वाली आखिरी सीरीज के लिए सोमवार को टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 सितंबर से खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए सोमवार देर शाम को भारतीय टीम का ऐलान हो गया है, जिसमें कईं हैरान करने वाले फैसले लिए गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का ऐलान, पहले दो मैचों में राहुल करेंगे कप्तानी
इस वनडे सीरीज के लिए अजीत आगरकर की अध्यक्षता में 2 अलग-अलग टीम चुनी गई है। जिसमें पहले दो वनडे मैचों के लिए सीनियर खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या को आराम दिया गया है, वहीं टीम की कमान केएल राहुल को सौंपी गई है। वहीं रवीन्द्र जडेजा को उनका डिप्टी नियुक्त किया गया है। राहुल को कप्तानी देने के साथ ही सेलेक्टर्स ने बड़ा फैसला लेते हुए दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन को कम बैक टिकट दिया है। अश्विन करीब 10 महीनों के बाद लिमिटेड ओवर्स की टीम में लौटे हैं। जिन्हें तीनों ही मैचों के लिए टीम में रखा गया है।

तीसरे वनडे मैच में लौट आएंगे सीनियर खिलाड़ी, आर अश्विन को भी मिला वापसी का टिकट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वनडे सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में रेगुलर कैप्टन रोहित शर्मा की वापसी हो जाएगी। उनके अलावा अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और हार्दिक पंड्या भी वापस लौट आएंगे। रोहित शर्मा वापसी करने के बाद टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। पहले दो वनडे मैचों में एशियन गेम्स के लिए टीम के कप्तान बनाए जाने वाले ऋतुराज गायकवड़ को भी मौका मिला है।
अक्षर की चोट पर संदेह, फिट ना होने पर सुंदर या अश्विन को मिलेगी जगह
एशिया कप के दौरान चोटिल होने वाले स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल को तीसरे वनडे मैच में शामिल जरूर किया गया है, लेकिन उनकी फिटनेस को लेकर संस्पेंस है, ऐसे में वो फिट होने पर ही उपबल्ध होंगे। उनकी जगह पर एशिया कप में वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया था। माना जा रहा है कि अक्षर पटेल अगर वर्ल्ड कप से पहले फिट नहीं हो पाते हैं, तो सुंदर या अश्विन को टीम इंडिया के स्क्वॉड में मौका मिला सकता है।
पहले दो वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
केएल राहुल (कप्तान एवं विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
अंतिम वनडे मैच के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल (फिटनेस पर संदेह) रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरे के लिए स्क्वॉड
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी, शॉन एब, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा