IND vs AUS T20 Series Schedule: वर्ल्ड कप के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी टी20 सीरीज, जानें कब, और कहां होंगे मैच, देखे Full Schedule

IND vs AUS T20 Series Schedule: भारत की सरजमीं पर खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच पूरी तरह से छाया हुआ है। इसी रोमांच के खत्म होते ही टीम इंडिया के फैंस को एक और बड़ी जंग देखने को मिलेगी। वर्ल्ड कप खत्म होने के 4 दिन बाद ही भारतीय टीम अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगी। जिनके बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस टी20 सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 नवंबर से शुरू होगी 5 मैचों की टी20 सीरीज

19 नवंबर, रविवार को वर्ल्ड कप 2023 की खिताबी जंग होनी है। इस फाइनल मुकाबले के 4 दिन बाद ही भारतीय क्रिकेट टीम टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का सामना करेगी। दोनों ही टीमों के बीच इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज 23 नवंबर से होगा, जिसका अंतिम टी20 मैच 3 दिसंबर को खेला जाएगा।

IND VS AUS
IND VS AUS

ये भी पढ़े- IPL Auction: IPL 2024 Auction Date, Venue, Time, Teams Salary Cap

दोनों ही टीमों के बीच 3 दिसंबर को होगा सीरीज का आखिरी मैच

भारत-ऑस्ट्रेलिया की इस टी20 सीरीज का शेड्यूल जारी हो गया है। जिसमें 23 नवंबर को होने वाला पहला मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। जिसके बाद दूसरा मैच केरल के तिरुवनंतपुरम में 26 नवंबर को होगा। दोनों ही टीमें इसके बाद तीसरा मैच गुवाहाटी में 29 नवंबर को खेलेंगी। सीरीज का चौथा टी20 मैच 1 दिसंबर को नागपुर में होने जा रहा है। तो वहीं सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला 3 दिसंबर को बैंगलुरू में खेला जाएगा। इस तरह से ये 5 मैचों की सीरीज में रोमांच अपने पूरे चरम पर होगा।

इस तरह से है टी20 सीरीज का शेड्यूल

मैचतारीखवेन्यूटाइम
पहला टी20आई23 नवंबरविशाखापट्टनम7.00 शाम
दूसरा टी20आई26 नवंबरतिरुवनंतपुरम7.00 शाम
तीसरा टी20आई28 नवंबरगुवाहाटी7.00 शाम
चौथा टी20आई1 दिसंबरनागपुर7.00 शाम
पांचवां टी20आई3 दिसंबरबैंगलुरू7.00 शाम

टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम को हो चुका है ऐलान

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस टी20 सीरीज के लिए कंगारू स्क्वॉड की घोषणा हो चुकी है। जिसमें उन्होंने वर्ल्ड कप खेल रहे कईं खिलाड़ियों को आराम दिया है। मैथ्यू वेड को इस टीम की कमान सौंपी गई है। तो वहीं भारतीय टीम की बात करें तो इनके स्क्वॉड का ऐलान नहीं हो सका है। आने वाले कुछ ही दिनों में भारतीय टीम का भी चयन हो जाएगा। जिसमें सीनियर्स रोहित, विराट, बुमराह और राहुल जैसे खिलाड़ियों को आराम देना तय है।

ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड

मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरनडार्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News)FacebookTwitter or Instagram पर फॉलो करें