IND vs AUS Final: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की खिताबी जंग शुरू होने में अब कुछ ही घंटों का वक्त बचा हुआ है। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मैच के लिए पूरा क्रिकेट जगत बहुत ही उत्सुक नजर आ रहा है। इस ग्रैंड फिलाने में रोहित शर्मा एंड कंपनी के सामने पैट कमिंस के सूरमा की चुनौती जरूर होगी, लेकिन टीम इंडिया को ही दावेदार माना जा रहा है।
फाइनल मैच में क्या होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11?
भारतीय क्रिकेट टीम का इस वर्ल्ड कप में बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन रहा है, जो अब तक पूरी तरह से अजेय साबित हुए हैं। ऐसे में हर इंडियन फैन चाहता है कि भारत तीसरी बार खिताब पर कब्जा करें। इस मैच में फैंस की नजरें टीम इंडिया की प्लेइंग-11 पर भी होगी। क्योंकि अहमदाबाद की पिच को देखते हुए एकाध बदलाव की उम्मीद की जा रही है। जो खबरें पिछले कुछ घंटों से काफी सुर्खियां बटोर रही है।
रोहित शर्मा ने दिया प्लेइंग-11 को लेकर सटीक जवाब
ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि क्या टीम इंडिया अपने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ ही उतरेगी या फिर कोई बदलाव करेगी। खबरें तो ये भी आ रही हैं कि मोहम्मद सिराज की जगह अनुभवी स्पिन गेंदबाज आर अश्विन को मौका देकर कंगारू टीम को फिरकी के जाल में फंसाया जा सकता है। भारत की प्लेइंग-11 को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने मैच की पूर्व संध्या पर पूरी बात स्पष्ट कर दी है। उन्होंने दो-टूक कह दिया है कि प्लेइंग-11 का निर्णय पिच के मुआयने के बाद ही किया जाएगा।
पिच का निरीक्षण करने के बाद ही लिया जाएगा प्लेइंग-11 पर कोई फैसला
फाइनल मैच की पूर्व संध्या पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से भारत की प्लेइंग-11 पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, “हमने ये तय नहीं किया है। कोई भी खेल सकता है। हम पिच का निरीक्षण करने के बाद टीम तय करेंगे। साथ ही ऑस्ट्रेलिया की ताकत और कमजोरी देखकर प्लेयर्स चुनने होंगे। इस लिए प्लेइंग 11 मैच से पहले ही तय किए जाएंगे।”
पिच को देखकर नहीं होगा टॉस का खास महत्व
इसके बाद कुछ दिनों से चल रही पिच पर किचकिच को लेकर भी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को एक पत्रकार ने सवाल किया। अहमदाबाद की पिच के रवैये को लेकर जब हिटमैन से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि, “पाकिस्तान के खिलाफ मैच में पिच थोड़ा सुखा था। इस समय विकेट पर घास है। मेरे हिसाब से पिच धीमी रहेगी। तापमान से घटने से पता चलेगा कि ओस रहेगी या नहीं। मेरे हिसाब से टॉस का रोल अहम नहीं रहेगा।”