IND vs AUS Final Match Pitch:  अहमदाबाद की पिच पर कितने रन बनाने पर हो जाएगी जीत निश्चित, पिच क्यूरेटर ने कर दिया खुलासा

IND vs AUS Final Match Pitch:  आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच होने के लिए मंच पूरी तरह से तैयार है। इस मेगा इवेंट में पिछले करीब डेढ़ महीनें से चल रही जबरदस्त टक्कर के बाद मेजबान भारत और 5 बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया ने खिताबी मुकाबले का टिकट हासिल किया। इन दोनों ही टीमों के बीच रविवार को वर्ल्ड कप का फाइनल मैच नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

पिच पर हो रही चर्चा के बीच जानें अहमदाबाद में कितना स्कोर होगा सेफ?

अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस मैच को हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। इस बड़े मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक-दूसरे को मात देकर चमचमाती ट्रॉफी उठाने के लिए तत्पर दिख रही हैं। इस ग्रैंड फिनाले से पहले पिच को लेकर खूब तरह की बातें सुनने और देखने को मिल रही है।

IND vs AUS Final Match Pitch
IND vs AUS Final Match Pitch

ये भी पढ़े- IND vs AUS Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया में कौन बनेगा चैंपियन? ऑस्ट्रेलिया के पूर्व 2 बार के वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी मैथ्यू हेडन की बड़ी भविष्यवाणी

फाइनल मैच के पिच क्यूरेटर ने बताया, 315 का स्कोर होगा अच्छा

पिच को लेकर चल रही बातों के बीच फैंस ये जरूर जानना चाहेंगे कि आखिर अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले ब्लॉक-बस्टर मैच में आखिर कितना स्कोर सेफ रहेगा? या इस पिच पर पहले बैटिंग करने वाली टीम को कितना स्कोर बनाना होगा या पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को कितने स्कोर पर पहली पारी रोकनी होगी। ये तमाम तरह की बातें जरूर घुम रही होंगी।

नरेन्द्र मोदी स्टेडियम की इस पिच पर बचाव के लिए कितना स्कोर जरूरी है, इस बात का खुलासा खुद पिच के क्यूरेटर ने कर दिया है। जिसमें बीसीसीआई के चीफ क्यूरेटर ने बड़ा संकेत दिया है। जिसमें इन्होंने साफ किया है कि आखिर इस पिच पर कितना स्कोर बनाने के बाद टीम जीत की स्थिति में पहुंच सकती है। पिच क्यूरेटर ने सेफ स्कोर 315 रन बनाया है।

315 रन तक का स्कोर डिफेंड करने होगा लायक

अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम की पिच तैयार कर रहे पिच क्यूरेटर ने पीटीआई के हवाले से कहा कि, अगर काली मिट्टी वाली पिच पर हैवी रोलर का इस्तेमाल किया जाए, तो इसका मतलब है कि आप धीमा विकेट तैयार करना चाहते हैं, जिस पर आप बड़ा स्कोर बना पाएं, लेकिन आप लगातार लाइन पर हिट नहीं कर सकते। 315 का स्कोर बचाव करने लायक हो सकता है, क्योंकि दूसरी पारी में बैटिंग करना मुश्किल होगा।