IND vs AUS Final Match ICC WC Final 2023 Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मैच में भारत 6 विकेट से हराकर जीता छठा वर्ल्ड कप खिताब, पूरे भारत में परसा मातम

IND vs AUS Final Match ICC WC Final 2023 Highlights: वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे खतरनाक टीम ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के वर्ल्ड कप खिताबी हैट्रिक का सपना तोड़ दिया है। रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए फाइनल मैच में कंगारू टीम ने रोहित शर्मा एंड कंपनी को 6 विकेट से हराकर छठी बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में कामयाबी हासिल की। भारत की हार के साथ ही पूरे देश में निराशा का माहौल फैल गया है।

ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार जीता खिताब

अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम इंडिया इस मैच में 50 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 240 रन का स्कोर ही बना सकी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने खराब शुरुआत के बाद ट्रेविस हेड के जबरदस्त शतक और मार्नस लाबुशेन की सूझबूझ भरी पारी की मदद से इस लक्ष्य को 43 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल करते हुए चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

ये भी पढ़े- IND vs AUS Final Match Pitch:  अहमदाबाद की पिच पर कितने रन बनाने पर हो जाएगी जीत निश्चित, पिच क्यूरेटर ने कर दिया खुलासा

भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर बना सकी 240 रन का स्कोर

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने इस बड़े मुकाबले में टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला कर सबको चौंका दिया। जिसके बाद टॉस हारने पर टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की। दोनों ही बल्लेबाजों ने खासी उम्मीद थी, जहां रोहित ने आते ही अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की, तो वहीं शुभमन गिल अपने फेवरेट ग्राउंड में महज 4 रन ही बना सके।

30 के स्कोर पर गिल को स्टार्क ने आउट कर दिया। पहला विकेट गिरने के बाद तो रोहित-विराट जैसे अनुभवी बल्लेबाजों ने कंगारू गेंदबाजों को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया और 10वें ओवर तक ही 76 रन जोड़ दिए। भारत का स्कोर एक बार फिर से बड़ा नजर आने लगा था। लेकिन तभी 10वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने खतरनाक दिख रहे रोहित शर्मा को अपनी फिरकी में फंसा लिया। रोहित ने केवल 31 गेंद में 47 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के 5 रन बाद ही अय्यर भी केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए और भारत का स्कोर 81 रन पर 3 विकेट हो गया।

 इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने दोहरे झटकों से उबारते हुए टीम को स्कोर को डेढ़ सौ के करीब ले आए। विराट कोहली ने एक और फिफ्टी बनाकर बड़े स्कोर की नींव रखी, लेकिन 29वें ओवर में पैट कमिंस ने विराट कोहली का बड़ा विकेट अपने नाम कर 67 रनों की साझेदारी को तोड़ा। कोहली ने 54 रन की पारी खेली। 148 के स्कोर पर उनके आउट होने के बाद रवीन्द्र जडेजा को भेजा गया, जो कुछ खास नहीं कर सके और वो भी टीम के 178 के स्कोर पर केवल 9 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बने।

 इसके बाद क्रीज पर सूर्या और राहुल ने जमने की कोशिश की, लेकिन टीम इंडिया को 203 के स्कोर पर राहुल के रूप में काफी बड़ा झटका लगा, जिन्हें मिचेल स्टार्क ने 66 के निजी योग पर चलता किया। राहुल ने 107 गेंदों की पारी में 1 चौका लगाया। इसके बाद तो टीम इंडिया को लगातार अंतराल में झटके लगते रहे। इसी बीच हेजलवुड ने सूर्यकुमार यादव को 18 के स्कोर पर निपटा दिया। इसी बीच टीम इंडिया 50 ओवर में 240 के स्कोर पर ढ़ेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क ने 3 विकेट झटके।

ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य किया हासिल, हेड की धमाकेदार पारी

ऑस्ट्रेलिया की टीम यहां पर 241 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी। कंगारू टीम के लिए डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड ने पारी की शुरुआत की। पारी की पहली ही गेंद पर वॉर्नर का हाफ चांस निकल गया। लेकिन दूसरे ही ओवर में मोहम्मद शमी ने अपनी फॉर्म को जारी रखते हुए डेविड वॉर्नर को विराट कोहली के हाथों कैच करवाकर बड़ा झटका दिया। ऑस्ट्रेलिया को 16 के स्कोर पर पहला झटका लगा। वॉर्नर केवल 7 रन बना सके। इसके बाद मिचेल मार्श बैटिंग करने आए। मिचेल मार्श ने कुछ शॉट्स खेले, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने उनकी पारी ज्यादा लंबी नहीं होने दी और 15 के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। मार्श टीम के 41 के स्कोर पर आउट हुए थे, कि इसके बाद स्टीवन स्मिथ को भी बुमराह ने 9वें ओवर में 47 रन के स्कोर पर चलता कर बड़ा झटका दिया।

ऑस्ट्रेलिया की टीम 47 के स्कोर पर 3 विकेट खोकर मुश्किल में फंस गई। एक छोर पर ट्रेविस हेड जमे हुए थे। उनका साथ देने के लिए मार्नस लाबुशेन खेलने आए। इन दोनों बल्लेबाजों ने संकट की स्थिति से अपनी टीम को निकालने के लिए पहले तो कुछ देर तक अपने पैर जमाएं। दोनों ही काफी संभलकर खेले। जिसमें ट्रेविस हेड ने बीच-बीच में कुछ शॉट्स खेले, तो लाबुशेन पूरी तरह से उन्हें साथ देते रहे। इसी बीच दोनों के बीच 50 रन की साझेदारी हुई। टीम के 100 के पार स्कोर होने के बाद तो ट्रेविस हेड ने अपने हाथ दिखाने शुरू किए। हेड एक तरफ से लगातार रन रेट को बनाए रखे थे, तो दूसरी तरफ से लाबुशेन अंगद के पैर की तरह जम गए। धीरे-धीरे दोनों ही बल्लेबाजों के बीच 100 रन की साझेदारी हो गई। और भारत के हाथ से मैच फिसलता दिखा। इसी बीच टीम का स्कोर भी लगातार आगे बढ़ता गया और हेड ने 95 गेंदों में शतक ठोक दिया। शतक के बाद भी ये कंगारू बल्लेबाज अपने ही अंदाज में बल्लेबाजी करता रहा और स्कोर 200 के पार होने के बाद टीम इंडिया के खेमे में निराशा को माहौल हो गया।

मार्नस लाबुशेन ने 99 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। इसके बाद इस जोड़ी ने टीम को लगभग मंजिल तक पहुंचा ही दिया था तभी 43वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने खतरनाक दिख रहे ट्रेविस हेड को आउट कर दिया। हेड ने 120 गेंद में शानदार 137 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 15 चौके और 4 छक्के लगाए। हेड और लाबुशेन के बीच चौथे विकेट के लिए 192 रन की मैच विनिंग साझेदारी हुई। 239 रन पर चौथा विकेट गिरने के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने विनिंग 2 रन लेते हुए अपनी टीम को छठी बार वर्ल्ड कप का ताज दिला दिया। भारतीय टीम ने पूरा प्रयास किया, लेकिन लाबुशेन और हेड की जोड़ी ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। मार्नस लाबुशेन ने जबरदस्त धैर्य दिखाते हुए 110 गेंद में 4 चौकों से 58 रन की नाबाद पारी खेली।  भारत के लिए बुमराह को 2 सफलताएं मिली।