IND vs AUS Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कैसा रहा है आमना-सामना, जानें वनडे ओवरऑल रिकॉर्ड्स से लेकर वर्ल्ड कप रिकॉर्ड का हेड टू हेड

IND vs AUS Final:  भारत में 5 अक्टूबर से खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच अब अपनी फाइनल जंग के लिए जा पहुंचा है। इस मेगा इवेंट में 10 टीमों की बीच चली जबरदस्त टक्कर के बीच आखिरकार फाइनलिस्ट टीमें तैयार हैं, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को खिताब पाने की जद्दोजेहद दिखेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इस चमचमाती ट्रॉफी को पाने के लिए मैदान में दो-दो हाथ करती हुई नजर आएंगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें खिताब पाने के लिए होंगी आमने-सामने

अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले फाइनल मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं, जिसमें भारत की नजरें खिताबी हैट्रिक पर होगी, जो वहीं ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप ट्रॉफी का छक्का लगाने के इरादें से मैदान में उतरेगी। ऐसे में यहां एक जबरदस्त फाइटिंग की उम्मीद की जा रही है।

ये भी पढ़े-IND vs AUS Final Match World Cup Dream11 Prediction in Hindi, Playing11, Pitch Report & Today Captain Vice Captain

दोनों टीमों का कैसा रहा है अब तक का हेड टू हेड

वर्ल्ड क्रिकेट की दो सबसे बेहतरीन टीमें भारत और ऑस्ट्रेलिया जब यहां एक-दूसरे को पटखनी देने के लिए मैदान में उतरेंगी, तो यहां रोमांच अपने पूरे चरम पर रहेगा। दोनों ही टीमों के बीच सालों पुरानी प्रतिद्वंद्ता है। वनडे क्रिकेट फॉर्मेट और वर्ल्ड कप इतिहास में एक-दूसरे की टक्कर की बात करें तो दोनों ही टीमों सालों से एक-दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं। ऐसे में इस मेगा फाईट से पहले आपको हम इस आर्टिकल में बताते हैं दोनों ही टीमों का अब तक का हेड टू हेड

वनडे क्रिकेट इतिहास में अब तक ऐसा रहा है आमना-सामना

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे क्रिकेट में आपसी भिड़ंत की शुरुआत 1980 से हुई। इसके बाद से दोनों ही टीमों के बीच लगातार तीनों ही फॉर्मेट में मैच खेले गए हैं। जिसमें वनडे की बात करें तो अब तक यानी इस वर्ल्ड कप में खेले गए मैच तक दोनों ही टीमों के बीच 150 वनडे मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने 83 मैच जीते हैं, तो वहीं भारतीय टीम 57 मैच जीत सकी है, वहीं 10 मैच में कोई परिणाम नहीं निकल सका है।

मैचभारत जीताऑस्ट्रेलिया जीताबेनतीजा/ रद्द
150578310

वर्ल्ड कप इतिहास में भी चला है ऑस्ट्रेलिया का वर्चस्व

इन दोनों ही टीमों के बीच वर्ल्ड कप के इतिहास में 1983 में पहला मैच खेला गया। इसके बाद से लेकर अब तक 2023 के लीग राउंड के मैच तक दोनों ही टीमें आपस में 13 मैच खेली हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है, उन्होंने यहां 8 मैच अपने नाम किए, तो वहीं 5 मैच भारत के खाते में गए हैं।

मैचभारत जीताऑस्ट्रेलिया जीताबेनतीजा/ रद्द
13580