IND vs AUS 2nd ODI Match Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। भारत की मेजबानी में खेली जा रही इस वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से रौंद डाला और इसके साथ ही 3 मैचों की इस वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
भारत ने दूसरे वनडे को 99 रन से जीतकर सीरीज की अपने नाम
IND vs AUS 2nd ODI Scorecard: इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस दूसरे वनडे मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया और शुभमन गिल व श्रेयस अय्यर के शतकों की मदद से 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 399 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को बारिश के चलते 33 ओवर में 317 रनों का लक्ष्य मिला। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम 28.2 ओवर में 217 रन पर सिमट गई और मैच को भारत ने 99 रन से जीत लिया।

भारत ने खड़ा किया 399 रनों का विशाल स्कोर
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तानी कर रहे स्टीवन स्मिथ ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवड़ पारी की शुरुआत करने उतरे। पिछले मैच में जबरदस्त शुरुआत करने वाली ये जोड़ी खास नहीं चल सकी और ऋतुराज गायकवड़ केवल 8 रन बनाकर आउट हो गए।
भारत को 16 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद श्रेयस अय्यर को नंबर-3 पर मौका मिला। अय्यर और गिल ने इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को धज्जियां उड़ा दी। दोनों ही बल्लेबाजों ने अपनी मन मर्जी के हिसाब से कंगारू गेंदबाजों को खूब धुनाई की। अय्यर और गिल दोनों के बीच रनों की रेस लगने लगी और इन्होंने 65 गेंद में ही 100 रन की साझेदारी कर डाली।
इसके बाद भी इन्होंने लगातार रन बनाए और इसके बीच श्रेयस अय्यर ने 86 गेंदों में शतक ठोक दिया। शतक बनने के बाद अय्यर 90 गेंद में 105 रन की पारी खेल चलते बने। दोनों ने 200 रनों की शानदार साझेदारी की। 216 रन पर दूसरा विकेट गिरने के बाद कप्तान केएल राहुल आए।
राहुल ने भी आते ही आकर्षक शॉट्स खेले। रनों की रफ्तार इसी तरह से चलती रही और इसी बीच शुभमन गिल अपने करियर का छठा शतक पूरा करने के बाद वो भी 97 गेंद में 104 रन की पारी खेलकर कैमरन ग्रीन की गेंद पर चलते बने। 243 के स्कोर पर तीसरा विकेट गिरने के बाद ईशान किशन आए।
उन्होने भी तेजी के साथ रन जोड़े। भारत का स्कोर 300 के पार होने के बाद किशन 18 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त बल्लेबाजी की।। केएल राहुल 38 गेंद में 52 रन बनाकर आउट हो गए।
लेकिन सूर्यकुमार यादव ने यहां केवल 37 गेंद में 6 चौको और 6 छक्कों की मदद से 72 रन बनाकर भारत के स्कोर को 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 399 रन का विशाल स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरन ग्रीन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 2 विकेट झटके लेकिन 103 रन लुटाए।
317 रन के संशोधित लक्ष्य के सामने ऑस्ट्रेलिया 217 रन पर सिमटी
भारत के द्वारा मिले 400 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी करने उतरी। डेविड वॉर्नर और मैथ्यू शॉर्ट पारी की शुरुआत करने उतरे लेकिन दूसरे ही ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने ऑस्ट्रेलिया को दोहरा झटका देते हुए लगातार 2 गेंदों में पहले मैथ्यू शॉर्ट और इसके बाद कप्तान स्टीवन स्मिथ को आउट कर 9 रन के स्कोर पर 2 झटके दिए।
इसके बाद मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने डेविड वॉर्नर का अच्छा साथ दिया और दोनों ही बल्लेबाजों ने टीम के स्कोर को 50 रन के पार पहुंचाया। लेकिन तभी 9 ओवर के बाद बारिश ने दस्तक दी। काफी देर तक खेल रुकने के बाद बारिश थमने पर ऑस्ट्रेलिया को 33 ओवर में 317 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। इसके बाद वॉर्नर ने तेजी के साथ रन जोड़े। लेकिन 13वें ओवर में आर अश्विन ने लाबुशेन को 27 रन के निजी स्कोर पर चलता कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया को 89 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। अश्विन ने अपने अगले ही ओवर में खतरनाक दिख रहे डेविड वॉर्नर को भी आउट कर बड़ी सफलता दिलायी। ऑस्ट्रेलिया को 100 रन पर चौथा झटका लगा। वॉर्नर ने 39 गेंद में 53 रन बनाए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई और लगातार अंतराल में विकेट गिरे। टीम ने 140 के स्कोर तक 8 विकेट खो दिए और एक करारी हार की तरफ अग्रसर थी।
इसके बाद सीन एबॉट को जोश हेजलवुड के रूप में अच्छा साझेदार मिला और दोनों ने 9वें विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को शर्मनाक हार के कुछ हद तक बचाया, लेकिन फिर भी ऑस्ट्रेलिया की टीम 217 रन पर ढेर हो गई और भारत ने मैच को 99 रनों से अपने नाम किया। सीन एबॉट ने 36 गेंद में 54 रन की पारी खेली, वहीं हेजलवुड ने 23 रन का योगदान दिया। भारत के लिए अश्विन और जडेजा ने 3-3 सफलताएं हासिल की। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें