IND vs AUS 1st ODI Pitch Report मोहाली में होगा गेंदबाजों का जीना हराम कहर बनकर टूटेंगे बल्लेबाज! जानिए क्या कहती है पिच रिपोर्ट

Bharat vs Australia Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 22 सितंबर को पंजाब के मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

IND vs AUS 1st ODI Pitch Report: विश्व कप 2023 से पहले टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होने जा रहा है। वर्ल्ड कप नजर से यह वनडे सीरीज दोनों टीमों के लिए बहुत ही अहम होने वाली है। तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का पहला मुकाबला 22 सितम्बर शुक्रवार को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

IND vs AUS Today Match Pitch Report in Hindi: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। टॉस 1 बजे होगा। तो आइये जानते हैं इस मुकाबले में मोहाली (Punjab Cricket Association Stadium Pitch Report) की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज किसे मदद मिलेगी।

India vs Australia OneDay Match

MatchIndia vs Australia, 1st ODI
Date & TimeFriday, September 22 & 1:30 PM
VenuePunjab Cricket Association Stadium
Live Broadcast & StreamingSports 18 & JioCinema

IND vs AUS 1st ODI Pitch Report in Hindi

IND vs AUS 1st ODI Pitch Report in Hindi: पीसीए स्टेडियम की पिच पर पहले तेज गेंदबाजों के लिए जानी जाती थी। लेकिन पिछले 1-2 सालों से मोहाली के पिच (Bindra Stadium Mohali Pitch Report in Hindi) पर बल्लेबाज को अधिक मदद मिलने लगी है। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की पिच पर बल्लेबाजों का जबरदस्त दमखम देखने को मिलता है। इस पिच पर कोई मूवमेंट नहीं दिखने को मिलता है, ऐसे में गेंद सीधे बल्ले पर आती है।

IND vs AUS ODI 2023 Pitch Report in Hindi: यहां अक्सर ही बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं। जैसा की हमने इस साल आईपीएल के मुकाबलों में देखा जहाँ पर दोनों ही पारियों में 200 से अधिक रन बन रहे थे। इस पिच पर गेंदबाजों की जमकर कुटाई होने के ज्यादा चांस है। हालांकि जब गेंद कुछ पुरानी हो जाएगी तब स्पिनर्स मैच में आ सकते है।

इस पिच पर डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों के पास विकेट लेने के ज्यादा चांस है। इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग का फैसला कर सकती है, क्योंकि यहां लक्ष्य का पीछा करना और भी ज्यादा आसान है।

IND vs AUS Mohali Weather Report Today Match

Weathercom अनुसार इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया के मैच में मोहाली का मौसम साफ रहेगा। मैच के दिन अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। मैच के दौरान बारिश की संभावना 20% तक रहने का अनुमान है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे के लिए दोनों टीम की संभावित प्लेइंग 11

IND Probable 11: ईशान किशन, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर, कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रविन्द्र जड़ेजा, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा।

AUS Probable 11: पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर, एडम जम्पा

IND vs AUS 1st ODI Dream11 Prediction, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team Captain & Vice Captain -AUS tour of IND, 2023

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए टीमें

भारत की टीम (Indian Cricket Team): केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम (Australia Cricket Team): पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट , स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा

इंडिया ऑस्ट्रेलिया का वनडे मैच किस चैनल पर आएगा? जानिए फ्री में कैसे देखे IND बनाम AUS के मुकाबले

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें