rcb ipl playoff race 2025

May 23, 2025

Cricinnings

RCB की दो और जीत IPL 2025 को बना देगी यादगार! जानिए कैसे बदल सकती है पूरी प्लेऑफ तस्वीर

IPL 2025 प्लेऑफ रेस: RCB, MI, GT और PK ने किया क्वालीफाई, अब टॉप-2 की जंग!

IPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली 4 टीमें तय हो चुकी हैं – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), मुंबई इंडियंस (MI), गुजरात टाइटन्स (GT) और पंजाब किंग्स (PK)। लेकिन अब असली मुकाबला है टॉप-2 में जगह बनाने का, जो फाइनल तक पहुंचने का सबसे आसान रास्ता देगा!

टॉप-2 का क्यों है इतना महत्व?

  • क्वालीफायर 1 में सीधी एंट्री: टॉप-2 टीमें आपस में भिड़ेंगी, जहां विजेता सीधे फाइनल में पहुंचेगा।
  • एलिमिनेटर का दबाव: 3rd और 4th स्थान वाली टीमों को पहले एलिमिनेटर जीतना होगा, फिर क्वालीफायर 1 के हारने वाले को हराकर ही फाइनल में पहुंच पाएंगी।
  • RCB के हाथ में है गोल्डन चांस: 12 मैचों में 17 अंक के साथ RCB अभी दूसरे स्थान पर है, लेकिन उसके 2 मैच बाकी हैं (SRH और LSG के खिलाफ)। अगर ये दोनों मैच जीत ले, तो टॉप-2 में जगह पक्की हो सकती है!

क्या RCB टॉप-2 में बना पाएगी मुकाम?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अभी 12 मैचों में 8 जीत के बाद 17 अंक हासिल कर चुकी है और पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। उसे अभी सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक-एक मैच खेलना है। अगर आरसीबी अपने बचे दोनों मैच जीत लेती है तो उसके लिए टेबल टॉपर या टॉप-2 में बने रहने की संभावनाएं प्रबल हो जाएंगी। अगर बेंगलुरु दोनों मैच जीत लेती है तो भी टॉप-2 में बने रहने के लिए उसे दूसरे मैचों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा। अगर बेंगलुरु अपने अगले दोनों मैच हार जाती है तो वो टॉप-2 में जगह पक्की नहीं कर पाएगी।

आखिरी मैचों में रोमांच का दौर!

मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स भी टॉप-2 की जंग में शामिल हैं। क्या RCB अपने फॉर्म का फायदा उठा पाएगी, या MI/GT टॉप-2 पर कब्जा जमा लेंगे? आपके हिसाब से टॉप-2 में कौन-कौन सी टीमें रहेंगी? कमेंट में बताएं!

Leave a Comment