World Cup Warm Up Matches 2023: वर्ल्ड कप के अभ्यास मैच का शेड्यूल आया सामने, सभी टीमें खेलेंगी 2-2 मैच, जानें किससे होगा भारत का मुकाबला

World Cup Warm Up Matches 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले इस महाकुंभ का पूरा शेड्यूल पिछले ही महीनें जारी कर दिया गया है।

WC 2023 India: 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक होने वाले इस टूर्नामेंट से पहले इसमें हिस्सा ले रही सभी 10 टीमें तैयारियों के मद्देनजर अभ्यास मैच में भी हिस्सा लेंगी। आईसीसी वर्ल्ड कप के वॉर्म-अप मैचों का शेड्यूल आईसीसी ने बुधवार को जारी कर दिया गया है।

आईसीसी ने जारी किया अभ्यास मैचों का शेड्यूल, 29 सितंबर से आगाज

WC 2023 वॉर्म-अप मैचों की शुरुआत 29 सितंबर से होगी। जो 5 दिनों तक खेले जाएंगे। इस दौरान कुल 10 वॉर्म-अप मैच होंगे। सभी 10 टीमों 2-2 अभ्यास मैच खेलने का मौका मिलेगा। बीसीसीआई ने अभ्यास मैच के लिए आईसीसी को वेन्यू भी बताए हैं, जहां इन मैचों को 3 वेन्यू पर आयोजित किए जाएंगे। यहां पर हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम और तिरूवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड क्रिकेट स्टेडियम को अभ्यास मैचों की मेजबानी मिली है।

ICC World Cup 2023
ICC World Cup 2023

ये भी पढ़े-AFG vs PAK 1ST ODI Highlights:  पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने एशिया कप से पहले फैलाई सनसनी, लो स्कोरिंग मैच में भी अफगान टीम को दी करारी शिकस्त

सभी टीमें खेलेंगी 2-2 अभ्यास मैच, भारत को इंग्लैंड और नीदरलैंड से करना है सामना

भारतीय क्रिकेट टीम भी इसमें अपने 2 वॉर्म अप मैच खेलेगी। जिसमें टीम इंडिया इंग्लैंड और नीदरलैंड के खिलाफ अपनी तैयारियों को पुख्ता करने उतरेगी। रोहित शर्मा एंड कंपनी जहां इंग्लैंड के खिलाफ 29 सितंबर को पहला अभ्यास मैच खेलेगी, तो वहीं दूसरा अभ्यास मैच 3 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेला जाएगा। सभी टीमों को आईसीसी ने अभ्यास मैचों में 15 खिलाड़ियों के साथ खेलने की अनुमति दी है।

World Cup Warm Up Matches 2023 Schedule in Hindi

क्र.सं.दिनांकमैचवेन्यू
1.29 सितंबरबांग्लादेश बनाम श्रीलंकाबरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
2.29 सितंबरदक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तानग्रीनफील्ड क्रिकेट स्टेडियम, तिरूवनंतपुरम
3.29 सितंबरन्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तानराजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद
4.30 सितंबरभारत बनाम इंग्लैंडबरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
5.30 सितंबरऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंडग्रीनफील्ड क्रिकेट स्टेडियम, तिरूवनंतपुरम
6.2 अक्टूबरइंग्लैंड बनाम बांग्लादेशबरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
7.2 अक्टूबरन्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीकाग्रीनफील्ड क्रिकेट स्टेडियम, तिरूवनंतपुरम
8.3 अक्टूबरअफगानिस्तान बनाम श्रीलंकाबरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
9.3 अक्टूबरभारत बनाम नीदरलैंड्सग्रीनफील्ड क्रिकेट स्टेडियम, तिरूवनंतपुरम
10.3 अक्टूबरपाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलियाराजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद

World Cup 2023 Warm Up Matche Kitne Baje Shuru Hoga

World Cup Warm Up Matches 2023 in Hindi Time: विश्व कप 2023 के वार्म-अप मैच भारतीयसमनुसार दोपहर 2:00 बजे से खेले जाएंगे।

World Cup Warm Up Match Kis Channel Par Aayega: इन सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर की जाएगी।

गुरुवार से शुरू हो रही है ICC ODI WC 2023 की टिकट ब्रिकी

इसके साथ ही बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप 2023 के मैचों की टिकट बिक्री को लेकर भी अनाउंसमेंट कर दिया है, जिसमें bookmyshow.com को टिकट ब्रिकी के लिए चुना गया है। गुरुवार 25 August से वर्ल्ड कप के मैचों की टिकट ब्रिकी की प्रक्रिया शुरू हो रही है, जिसमें आप भी bookmyshow.com पर जाकर अपने टिकट बुक करवा सकते हैं।

ICC ODI WC 2023 के लिए टिकटों की पूर्व-बिक्री का शेड्यूल

  • 24 अगस्त शाम 6 बजे IST से: मास्टरकार्ड प्री-सेल – वार्म-अप गेम्स को छोड़कर सभी गैर-भारतीय इवेंट मैच
  • 29 अगस्त शाम 6 बजे IST से: मास्टरकार्ड प्री-सेल – अभ्यास खेलों को छोड़कर सभी भारतीय मैच
  • 14 सितंबर शाम 6 बजे से IST: मास्टरकार्ड प्री-सेल – सेमी फ़ाइनल और फ़ाइनल

आम जनता के लिए टिकट बुक की प्रक्रिया

  • 25 अगस्त रात 8 बजे IST से: गैर-भारत वार्म-अप मैच और सभी गैर-भारत इवेंट मैच
  • 30 अगस्त रात 8 बजे IST से: भारत के मैच गुवाहाटी और त्रिवेन्द्रम में
  • 31 अगस्त रात 8 बजे IST से: भारत के मैच चेन्नई, दिल्ली और पुणे में
  • 1 सितंबर रात 8 बजे IST से: भारत के मैच धर्मशाला, लखनऊ और मुंबई में
  • 2 सितंबर रात 8 बजे IST से: भारत के मैच बेंगलुरु और कोलकाता में
  • 3 सितंबर रात 8 बजे IST से: भारत का मैच अहमदाबाद में
  • 15 सितंबर रात 8 बजे IST से: सेमी-फ़ाइनल और फ़ाइनल

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज