ICC World Cup 2023: ओपनिंग सैरेमनी को लेकर आयी बड़ी अपडेट, 4 अक्टूबर होगा वर्ल्ड कप का उद्घाटन

ICC World Cup 2023: विश्व क्रिकेट पर इन दिनों आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे मेगा इवेंट आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए तैयारियां बहुत ही जोरों पर चल रही है। भारत पहली बार इस बड़े टूर्नामेंट की अकेले मेजबानी कर रहा है, ऐसे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड इसे यादगार और हमेशा के लिए छाप छोड़ने के लिए पूरे प्रयास में जुटा हुआ है।

4 अक्टूबर को हो सकता है वर्ल्ड कप 2023 का उद्घाटन

इसी बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। इस महाकुंभ के उद्घाटन को खास बनाने के लिए बीसीसीआई एक बहुत ही खास तैयारी में लगा हुआ है। खबरों की माने तो बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप शुरू होने से एक दिन पहले यानी 4 अक्टूबर को रंगारंग उद्घाटन कराने की तारीख निश्चित कर ली है।

ICC World Cup 2023
ICC World Cup 2023

ये भी पढ़े-ICC PLAYER OF THE MONTH:  इंग्लैंड के क्रिस वोक्स मेंस और ऑस्ट्रेलियाई एश्ले गार्डनर वूमेंस में बनी जुलाई की प्लेयर ऑफ द मंथ, गार्डनर ने रचा इतिहास

बीसीसीआई है शानदार रंगारंग ओपनिंग के लिए तैयार

5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच ओपनिंग मैच होने जा रहा है। इस मैच से ठीक एक दिन पहले यानी 4 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में इस महाकुंभ का उद्घाटन होगा। वैसे अभी तक बीसीसीआई की तरफ से तारीख की पुष्टी तो नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो 4 अक्टूबर की तारीख तय कर ली गई है।

ओपनिंग सेरेमनी में आईसीसी, बीसीसीआई के सभी सदस्य और सभी 10 टीमों के कप्तान होंगे शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से मिली खबरों के मुताबिक 4 अक्टूबर को अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम होने वाली ओपनिंग सेरेमनी में आईसीसी के सदस्य, कार्यकारी सदस्य और बीसीसीआई के पदाधिकारी शामिल होंगे। इस उद्घाटन कार्यक्रम में सभी 10 टीमों के कप्तान भी शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि सभी टीमों के कप्तान 4 अक्टूबर की सुबह अहमदाबाद में पहुंचेंगे और वर्ल्ड कप से जुड़े फोटो शूट में हिस्सा लेंगे। जिसके बाद ओपनिंग सेरेमनी का हिस्सा होंगे। इस दौरान आईसीसी अपने एक खास कार्यक्रम के साथ सभी 10 कप्तानों को ब्रीफिंग देगी। इसी वजहग से इस दिन को ‘कैप्टंस डे’ के तौर से जाना जाएगा।

इस ओपनिंग सेरेमनी के दिन रंगारंग कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक गतिविधियां भी होंगी। जिसमें ये भी माना जा रहा है कि कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए कुछ सेलिब्रिटी को बुलावा भेजा जा सकता है। वर्ल्ड कप के लिए 3 अक्टूबर तक तो वॉर्मअप मैच खेले जाएंगे। जिस दिन 6 टीमें अभ्यास मैचों में व्यस्त रहेगी। इसी दिन मैच के खत्म होते ही रात को फ्लाइट से सभी कप्तान अहमदाबाद पहुंचेंगे।

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज