Team India World Cup 2023 Squad in Hindi: बीसीसीआई के द्वारा विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। रोहित शर्मा और चयनकर्ताओं ने साथ मिलकर 15 खिलाड़ियों की घोषणा की है। टीम में 4 ऑलराउंडर,4 गेंदबाज और 7 बल्लेबाजों को जगह दी गई है।
World Cup 2023 Squad For Team India: BCCI के द्वारा चयनित 15 सदस्यों में अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी (2023 World Cup India Team Captain) में भारतीय टीम वर्ल्ड कप के लिए मैदान में उतरेगी। हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया है। केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, सूर्यकुमार, शार्दुल ठाकुर आदि टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। बतौर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी टीम में शामिल किया गया है।
World Cup 2023 India Squad Hindi
India World Cup 2023 Squad Players List in Hindi: विश्वकप की भूमिका को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ताओ के द्वारा एक बेहतरीन टीम का चयन किया गया है। टीम में एक संतुलन बनाने की कोशिश की गई है। रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी का आगाज कर सकते हैं। मिडिल ऑर्डर में पाकिस्तान के खिलाफ अपना जलवा दिखाने वाले ईशान किशन को भी टीम में शामिल किया गया है। ईशान किशन ओपनिंग के लिए भी सक्षम है।
बात करे के लोकेश राहुल की तो अभी तक उन्होंने एशिया कप के बाद से कोई मैच नहीं खेला है। ऐसे में चयनकर्ताओ के द्वारा दोबारा उन्हें टीम में जगह देकर एक बार फिर से उन्हें अपना प्रदर्शन दिखाने का मौका दिया गया है। देखने वाली बात यह है कि वह चयनकर्ताओ की उम्मीदो पर खरा उतरते हैं या नहीं। सूर्यकुमार यादव भी टीम में अपनी जगह बना पाए है।
Bharat World Cup 2023 Squad Name
आपको बता दें कि ओडीआई फॉर्मेट में खराब प्रदर्शन के बावजूद भी सूर्यकुमार यादव को संजू सैमसंम के स्थान पर टीम में जगह दी गई है। जो यह दर्शाता है कि टीम मैनेजमेंट को उनकी काबिलियत पर कितना ज्यादा भरोसा है।
बतौर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को टीम में उतर गया है। दोनों ही खिलाड़ी अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं।
गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को टीम का हिस्सा बनाया गया है। कुलदीप यादव स्पिन बॉलिंग में अपना जलवा बिखेर सकते हैं। चोट से रिकवरी के बाद जसप्रीत बुमराह का भी एक अलग ही रूप देखने को मिला है। उनका शानदार कम बैक देखने को मिला है।
जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2023 के बाद टीम का हिस्सा नहीं बने हैं उन्होंने अंतिम बार आयरलैंड के खिलाफ टीम लीड की थी। युजवेंद्र चहल,तिलक शर्मा, संजू सैमसन,शिखर धवन, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ी टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाए।
विश्व कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम
Bharat World Cup 2023 Players List: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान),अक्षर पटेल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव,शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें