ICC World Cup 2023 IND vs NED Match Highlights: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आखिरी लीग मैच भारत और नीदरलैंड के बीच रविवार को खेला गया। मेजबान भारत ने इस मैच में भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए नीदरलैंड को 160 रनों से मात देकर लगातार 9वीं जीत दर्ज की। इसके साथ ही लीग राउंड का सफर खत्म हो गया है।
भारत ने नीदरलैंड को 160 रनों से हराया
बैंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के तूफानी शतकों के दम पर अपने निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 410 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में नीदरलैंड की टीम 47.5 ओवर में 250 के स्कोर पर ढ़ेर हो गई और भारत ने मैच को 160 रन से जीतकर लीग राउंड में अजेय रहे।
अय्यर-राहुल के शतकों के दम पर भारत ने खड़ा किया 410 रन का स्कोर
इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत के लिए दोनों ही सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने तूफानी अंदाज में शुरुआत दिलायी। इन दोनों बल्लेबाजों ने देखते ही देखते 6 ओवर में ही 50 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए। इसके बाद भी इनका जलवा जारी रहा और शुभमन गिल ने केवल 30 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। गिल-रोहित ने 70 गेंद में 100 रन की साझेदारी कर डाली। आखिर में नीदरलैंड को राहत की सांस तब मिली जब शुभमन गिल 12वें ओवर में पॉल वान मीकेरन का शिकार बने। गिल ने केवल 32 गेंद में 3 चौको और 4 छक्कों से 51 रन बनाए।
इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए विराट कोहली ने शुरुआत में कुछ टाइम लिया, लेकिन दूसरी तरफ रोहित शर्मा ने 44 गेंद में फिफ्टी पूरी कर डाली। लेकिन भारत को 129 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा का विकेट खोना पड़ा जो 18वें ओवर में बास डी लीडे का शिकार बने। रोहित ने 54 गेंद में 61 रन बनाए। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने आते ही तेजी के साथ रन जोड़ने शुरू कर दिए। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। इसी बीच विराट कोहली ने 53 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर एक और पचासा ठोका।
अर्धशतक पूरा करते ही कोहली 56 गेंद में 51 रन बनाकर वानडेर मर्व की गेंद पर बोल्ड हो गए। भारत को 200 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। नीदरलैंड पर आफत नहीं टली, क्योंकि इसके बाद केएल राहुल ने भी आकर खूब हमला बोला। अय्यर दूसरी ओर खतरनाक दिख रहे थे, जिन्होंने 48 गेंद में फिफ्टी जड़ी, लेकिन इसके बाद तो उन्होंने और भी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। दोनों ही बल्लेबाजों ने टीम इंडिया को 42वें ओवर में 300 रन तक पहुंचा दिया। इसके साथ ही राहुल-अय्यर के बीच 78 गेंद में ही 100 रन की साझेदारी हो गई। अब केएल राहुल ने भी 40 गेंद में अपने पचास रन पूरे किए। इन दोनों बल्लेबाजों ने आसानी के स्कोर को आगे बढ़ाया और श्रेयस अय्यर ने 84 गेंद में शतक पूरा करते हुए वर्ल्ड कप इतिहास का पहला शतक पूरा किया। इसके बाद दोनों ही बल्लेबाजों ने डच गेंदबाजों पर जमकर धावा बोल दिया और देखते ही देखते टीम के स्कोर को 400 के पार पहुंचा दिया।
जिसमें केएल राहुल ने केवल 63 गेंद में शतक ठोक दिया। आखिरी गेंद बाकी रहते केएल राहुल 64 गेंद में 11 चौके और 4 छक्कों से 102 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस अय्यर ने 94 गेंद में 10 चौके और 5 छक्कों से 128 रन की नाबाद पारी खेली। राहुल-अय्यर ने 208 रनों की तूफानी साझेदारी की। जिसके दम पर भारत ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 410 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। नीदरलैंड के लिए बास डी लीडे को 2 सफलताएं मिली।
नीदरलैंड की पारी 250 रन पर सिमटी
नीदरलैंड की टीम 411 रन के पहाड़ जैसे लक्ष्य का सामने बल्लेबाजी करने उतरी। उनके लिए वेस्ले बर्रेसी और मैक्स ओ डैड ने पारी की शुरुआत की। लेकिन शुरुआत काफी खराब रही। बर्रेसी दूसरे ही ओवर में 4 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने। इसके बाद आए कॉलिन एकरमैन ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की। एकरमैन और मैक्स ओ डैड ने टीम के स्कोर को 50 रन के पार पहुंचा दिया। नीदरलैंड को दूसरा झटका कुलदीप यादव ने दिया, जिन्होंने सेट दिख रहे कॉलिन एकरमैन को 35 के निजी स्कोर पर चलता किया। डच टीम का 66 रन पर दूसरा विकेट गिरा तो 72 रन के स्कोर पर तीसरा विकेट भी चलना बना, जब मैक्स ओ डैड को रवीन्द्र जडेजा ने क्लीन बोल्ड कर दिया।
ओ डैड ने 30 रन बनाए। इसके बाद कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स और साइब्रांड एंगरब्रैक्ट ने पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी की। आखिर में नेल्सन फिगर (111) पर नीदरलैंड के कप्तान एडवर्ड्स 17 रन बनाकर विराट कोहली का शिकार बने। इसके बाद बास डी लीडे और एंगलब्रैक्ट ने 144 रन तक टीम को पहुंचाया, तो तभी बास डी लीडे भी 12 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद तेजा निदामानुरू खेलने आए। एंगलब्रैक्ट के साथ निदामानुरू ने पारी को आगे बढ़ाया। नीदरलैंड को 172 के स्कोर पर साइब्रांड एंगलब्रैक्ट का विकेट खोना पड़ा, जिन्हें 44 रनों के स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने चलता किया। 172 रन पर छठा विकेट गिरने के बाद अब नीदरलैंड के एक छोर से तेजा निदामानुरू रन बनाते रहे, तो वहीं दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे।
निदामानुरू ने आखिर में कुछ बड़े शॉट्स खेलकर अपनी टीम के स्कोर को 250 रन तक पहुंचा दिया। इस स्कोर पर रोहित शर्मा को भी विकेट मिल गया, जिन्होंने तेजा निदामानुरू को 54 के निजी स्कोर पर आउट कर नीदरलैंड की पारी समेट दी। डच टीम 47.5 ओवर में 250 के स्कोर पर ढ़ेर हो गई और भारत ने आखिरी मैच भी 160 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया। भारत के लिए बुमराह, सिराज, कुलदीप और जडेजा को 2-2 विकेट मिले तो 1-1 विकेट रोहित-विराट के खाते में गया।