ICC World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का खुमार इन दिनों पूरे क्रिकेट जगत पर चढ़ चुका है। 5 अक्टूबर से इस महाकुंभ का बिगुल बजने जा रहा है, जिसे लेकर इन दोनों आखिरी तैयारियां की जा रही है। आईसीसी और बीसीसीआई अपनी ओर से कोई कमी नहीं रखना चाहती है। इन तमाम तैयारियों के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के बैनर तले खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए आईसीसी ने कमेंटेटर्स की लिस्ट को भी जारी कर दिया है।
आईसीसी ने वर्ल्ड कप के लिए जारी की 31 कमेंटेटर की लिस्ट
वर्ल्ड कप के सीधे प्रसारण की लाइव कमेन्ट्री के लिए आईसीसी ने शुक्रवार को पूरे क्रिकेट जगत के 31 कमेंटेटर्स को अपने पैनल में शामिल किया है। जिसमें कईं पूर्व दिग्गजों क्रिकेटरों के साथ ही कमेन्ट्री की दुनिया में खास नाम कर चुके महारथियों को शामिल किया गया है। इन 31 कमेंटेटर्स की सूची में कुछ महिला कमेंटेटर भी शामिल की गई हैं, जो अब वर्ल्ड कप के 46 दिनों तक अपनी आवाज से मैच का आंखों देखा हाल पेश करेंगे।

दिग्गजों से भरा है कमेंटेटर पैनल, दिखाएंगे अपनी आवाज का जादू
आईसीसी के द्वारा तय घोषित की गई इस कमेन्ट्री लिस्ट में क्रिकेट कमेन्ट्री की दुनिया के सबसे बड़े दिग्गजों हर्षा भोगले, संजय मांजरेकर, इयान बिशप, रवि शास्त्री, माइकल आर्थटन, नासिर हुसैन जैसे महारथी शामिल हैं। इसमें रिकी पोंटिंग, शेन वॉटसन, ओएन मोर्गन, आरोन फिंच, शॉन पोलाक, सुनील गावस्कर भी नजर आएंगे। लिस्ट में कुछ पाकिस्तानी कमेंटेटर को भी जगह मिली है, जिसमें रमीज राजा और वकार यूनिस को भी स्थान मिला है, लेकिन वसीम अकरम लिस्ट में नजर नहीं आ रहे हैं।
पैनल में कुछ महिला कमेंटेटर को भी मिली जगह
वर्ल्ड कप के लिए कमेंटेटर पैनल की सूची में महिला कमेंटेटर के रूप में केटी मार्टिन, अंजुम चोपड़ा, नताली जर्मनोस, लिसा स्टालेकर को भी यहां पर स्थान मिला है। आईसीसी के कमेंटेटर पैनल में शामिल के 31 सूरमा मैच के लाइव प्रसारण के दौरान अपनी आवाज का जादू से वर्ल्ड क्रिकेट को मंत्रमूग्ध करने को तैयार हैं।
आईसीसी ने किया इन 31 कमेंटेटर का ऐलान
रवि शास्त्री, साइमन डूल, म्पुमेलेलो म्बांग्वा, संजय मांजरेकर, सुनील गावस्कर, रिकी पोंटिंग, हर्षा भोगले, नासिर हुसैन, ओएन मॉर्गन, शेन वॉटसन, रमीज़ राजा, आरोन फिंच, मैथ्यू हेडन, इयान स्मिथ, इयान बिशप, वकार यूनिस, शान पोलक, माइकल आर्थटन, केटी मार्टिन, इयान वार्ड, मार्क हॉवर्ड मुरली कार्तिक, डीर्क नेन्नस, सैमुअल बद्री, अतहर अली खान, रसेल अर्नोल्ड, कैस नायडू, मार्क निकोलस, अंजुम चोपड़ा, नताली जर्मनोस, लिसा स्टालेकर