World Cup के लिए अफगानिस्तान स्क्वॉड का ऐलान, विराट से पंगा लेने वाले इस खिलाड़ी की हुई सरप्राइज एन्ट्री

ICC WC 2023: एशिया कप 2023 के रोमांच के बीच अगले महीनें होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियां भी जोरों पर चल रही है। 5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में शुरू हो रहे इस मेगा इवेंट के लिए एक के बाद एक टीमों की तस्वीर साफ होती जा रही है। इसी बीच बुधवार को एशिया की सनसनी बन चुकी अफगानिस्तान की टीम का भी ऐलान हो गया है।

अफगानिस्तान की 15 सदस्यीय टीम घोषित, इन दो खिलाड़ियों को किया बाहर

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार की शाम को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। टीम की कमान हशमतुल्लाह शाहिदी के कंधों पर ही होगी, तो वहीं टीम में युवा और सीनियर खिलाड़ियों का जबरदस्त संतुलन दिख रहा है। अफगान की टीम में एशिया कप में टीम का हिस्सा रहे ऑलराउंडर करीम जनत और तेज गेंदबाज व पूर्व कप्तान गुल्बदिन नैब को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। हालांकि गुल्बदिन नैब को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में चुना गया है।

ये भी पढ़े-ODI World Cup 2023 के लिए New Zealand टीम का ऐलान, कप्तान Kane Williamson और Trent Boult की हुई वापसी

तेज गेंदबाज नवीन उल हक को मिली सरप्राइज एन्ट्री

एशिया कप में टीम का हिस्सा ना बन पाने वाले तेज गेंदबाज नवीन उल हक को वर्ल्ड कप की टीम में सरप्राइज एन्ट्री मिली है। इसी साल आईपीएल के दौरान लखनऊ सुपरजॉयंट्स के लिए जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज नवीन उल हक को एशिया कप में मौका नहीं मिल सका था, लेकिन भारत में आईपीएल के अनुभव को देखते हुए उन्हें टीम में चुना गया है। भारतीय फैंस भी विराट कोहली और नवीन उल हक का मुकाबला देखने को बेताब होंगे, जिनके बीच आईपीएल 2023 के दौरान विवाद हुआ था।

ICC WC 2023
Naveen Ul Haq

स्पिन बॉलिंग होगी अफगानिस्तान की ताकत

अफगान टीम में रहमनुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, हशमतुल्लाह शाहिदी के साथ ही नजीबुल्लाह जारदार जैसे स्टार बल्लेबाज हैं, तो वहीं बॉलिंग अटैक में फजलहक फारूखी, नवीन उल हक जैसे तेज गेंदबाजों के साथ ही राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद के अलावा मोहम्मद नबी जैसे गेंदबाज हैं। अफगान टीम की स्पिन बॉलिंग बहुत ही शानदार दिख रही है। जो किसी भी टीम को पटखनी देने का माद्दा रखती है।

इस तरह से है अफगानिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 का स्क्वॉड

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमदुल्लाह गुरबाज, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अली खिल, रियाज हसन, अब्दुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, अब्दुल रहमान, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी और नवीन उल हक

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज