ICC WC Venue:वर्ल्ड कप के मैचों के आयोजन के लिए तैयार नहीं है ये स्टेडियम, बीसीसीआई ने अचानक ही ले लिया ये बड़ा फैसला

ICC WC Venue: इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे बड़े और फैंस के फेवरेट टूर्नामेंट्स में से एक आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर अब बेताबी लगातार तेज होती जा रही है। पिछले ही दिनों लंबे इंतजार के बाद आईसीसी और बीसीसीआई ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया। भारत की मेजबानी में होने वाले इस मेगा इवेंट की आयोजन इसी साल अक्टूबर-नवंबर में होना है, जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी, तो वहीं 19 नवंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा।

दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम नहीं है पूरी तरह से तैयार

भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड पहली बार अकेले दम पर वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए तैयार है। बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए भारत के 10 वेन्यू को जिम्मेदारी दी है। जिसमें से देश की राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम को भी चुना गया है। ये ऐतिहासिक मैदान वर्ल्ड कप के 5 मैचों का होस्ट करेगा।

ICC WC Venue
ICC WC Venue

ये भी पढ़े- ICC Cricket World Cup 2023 Venues: 46 दिन, 48 मैच, 10 वेन्यू, जानें किस मैदान में कब और किनके बीच होगी भिड़ंत

वर्ल्ड कप के लिए स्टेडियम को तैयार करने के लिए बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला

लेकिन यहां दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम को मैचों के आयोजन की जिम्मेदारी मिलने के अगले ही दिन एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जिसमें भारत के इस सबसे यादगार और पुराने स्टेडियम में से एक दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम वर्ल्ड कप के मैचों के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं है। इसी बीच बीसीसीआई ने इस ग्राउंड और स्टेडियम को तैयार करने के लिए एक कदम भी उठाने की तैयारी कर ली है।

बीसीसीआई इस स्टेडियम पर करेगा 20 से 25 करोड़ रुपये खर्च

जी हां…दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम दर्शकों की सुविधाओं के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं है। कुछ महीनों पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भी दिल्ली के इस मैदान पर टेस्ट मैच खेला गया था, तब वहां की हालात को देखते हुए काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। जिसके बावजूद भी यहां वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी दी गई है। अब बीसीसीआई किसी भी तरह की किरकिरी से बचना चाहता है, इसलिए इस स्टेडियम की साज-सज्जा और मरम्मत के लिए करीब 20 से 25 करोड़ रुपये खर्च करने का फैसला किया है, ताकि वर्ल्ड कप से पहले स्टेडियम को दुल्हन की तरह तैयार किया जा सके।

बीसीसीआई को भारत में मैचों की मेजबानी से लेकर प्रसारण से करोड़ों रूपये का मुनाफा हो रहा है, लेकिन इसके बाद भी कईं ऐसे स्टेडियम हैं, जिसमें दर्शकों के लिए मूल-भूत सुविधाओं का अभाव देखने को मिला है। इसी बीच अब दिल्ली के इस मैदान को तैयार करने के लिए बीसीसीआई ने अपनी कमर कस ली है।

डीडीसीए ने बताया स्टेडियम में किन सुविधाओं पर दिया जाएगा ध्यान

डीडीसीए के संयुक्त सचिव रजत मनचंदा ने इसे लेकर एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि, हमारा ध्यान विश्व कप के दौरान दर्शकों का अनुभव यादगार बनाने पर होगा। हमें पांच मैचों की मेजबानी दिए जाने के लिए हम बीसीसीआई को धन्यवाद देते हैं। हमें स्टेडियम का बुनियादी ढांचा बेहतर करना होगा ताकि दर्शकों का अनुभव यादगार रहे। इसमें दर्शकों की सीटें बदलना, नए वॉशरूम बनाना, पुताई और टिकट सॉफ्टवेयर में बदलाव शामिल है।

इसके बाद आगे उन्होंने कहा कि, हम दर्शकों को साफ सुथरे वॉशरूम, सस्ती दर पर अच्छा खाना और पानी उपलब्ध कराएंगे। हाउसकीपिंग स्टाफ भी बढ़ाया जाएगा। यह सारा काम 15 सितंबर तक पूरा किया जाना है। इससे पहले आईसीसी और बीसीसीआई की टीम जुलाई के तीसरे सप्ताह में स्टेडियम का मुआयना करेगी।

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज