ICC WC Qualifier: वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर, 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम हुई बाहर

ICC WC Qualifier: इंटरनेशनल क्रिकेट सर्किट के सबसे बड़े इवेंट आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के 48 साल के इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला। शनिवार को इस बड़े उलटफेर का शिकार 2 बार की वनडे चैंपियन टीम वेस्टइंडीज बनी, जो इस साल भारत में होने वाले इस महाकुंभ से बाहर हो गया है। जिम्बाब्वे में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर राउंड में शनिवार को 2 बार की वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन टीम वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड ने हरा दिया।

2 बार की वनडे चैंपियन वेस्टइंडीज का वर्ल्ड कप खेलना का टूटा सपना

वेस्टइंडीज को स्कॉडलैंड से मिली इस हार के साथ ही अक्टूबर-नवंबर में भारतीय सरजमीं पर होने वाले वर्ल्ड कप में में खेलने के सपने को चकनाचूर कर दिया। शनिवार को वनडे क्रिकेट के पहले और दूसरे वर्ल्ड कप में विजयी परचम लहराने वाली कैरेबियाई टीम के लिए क्रिकेट का सबसे बुरा दिन साबित हुआ। जहां उन्हें सुपर सिक्स के मुकबलों में स्कॉटलैंड ने 7 विकेट से हरा दिया।

ICC WC Qualifier
ICC WC Qualifier West indies

विंडीज बना उलटफेर का शिकार स्कॉटलैंड से मात खाने के बाद क्वालिफाई से चूका

इन दिनों जिम्बाब्वे में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के क्वालिफाई मुकाबले खेले जा रहे हैं। जिसमें वेस्टइंडीज की टीम क्वालिफाई का टिकट हासिल करने जरूर उतरी थी, लीग राउंड में विंडीज की टीम जैसे-तैसे अपने आपको सुपर सिक्स में पहुंचाने में कामयाब रही, लेकिन यहां उनकी दाल नहीं गल सकी और स्कॉटलैंड के हाथों उलटफेर का शिकार होना पड़ा। इसके साथ ही पिछले 48 साल में लगातार 12 वर्ल्ड कप खेलने के बाद पहली बार वो इस मेगा इवेंट में खेलते हुए नहीं दिखायी देंगे।

ये भी पढ़े-ICC ODI World Cup 2023 Schedule: इंतजार हुआ खत्म, वर्ल्ड कप का शेड्यूल हुआ जारी, 5 अक्टूबर को बजेगा बिगुल, 19 नवंबर को खिताबी जंग

स्कॉटलैंड ने विंडीज को 7 विकेट से दी पटखनी

जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान में 1 जुलाई को वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच सुपर सिक्स राउंड का मैच खेला गया। इस मैच कैरेबियाई टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन बल्लेबाजी बहुत ही निराशाजनक रही। विंडीज की पूरी टीम 43.5 ओवर में 181 रन बनाकर की ढ़ेर हो गई। वेस्टइंडीज की तरफ से जेसन होल्डर ने सर्वाधिक 45 और रोमारियो शेफर्ड ने 36 रन की पारी खेली। इसके बाद स्कॉटलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस छोटे से मिले टारगेट को बड़ी ही सूझबूझ के साथ 43.3 ओवर में केवल 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जिसमें मैथ्यू क्रॉस ने नाबाद 74 रन की पारी खेली, तो वहीं ब्रैंडन मैकमुलैन ने 69 रनों का योगदान दिया।

वेस्टइंडीज लगातार दूसरी बार क्वालिफाई करने से चूकी

वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास की शुरुआत 1975 में हुई। जहां वेस्टइंडीज की टीम ने पहले ही इवेंट में खिताब अपने नाम किया। क्लाइव लॉयड की कप्तानी में मिली इस सफलता के बाद विंडीज ने 1979 में दूसरे वर्ल्ड कप में भी अपना प्रभुत्व बरकरार रखा। वेस्टइंडीज की टीम उस दौर की सबसे बेहतरीन टीम रही थी। लेकिन पिछले कुछ सालों में इस टीम का हाल काफी बुरा हो गया है। 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में भी विंडीज क्वालिफाई नहीं कर सका था। ऐसे में लगातार दूसरे आईसीसी लिमिटेड ओवर्स के इवेंट में क्वालिफाई करने से चूक गई है।

For the Latest Update Join Our WhatsApp GroupClick Here
For the Latest Update Join Our Telegram ChannelClick Here

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज