ICC WC 2023:  कौन खेलेगा वर्ल्ड कप का फाइनल? 12 में से 11 क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने लिया टीम इंडिया का नाम

ICC WC 2023:  आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की सुगबुगाहट तेज होती जा रही है। 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे इस मेगा इवेंट को लेकर महज 4 दिनों का वक्त शेष रह गया है। इन दिनों पूरे क्रिकेट जगत में इस महाकुंभ का खुमार चढ़ चुका है। फैंस, खिलाड़ी, क्रिकेट एक्सपर्ट हर कोई वर्ल्ड कप के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है। यहां मंच तैयार है, खिलाड़ी तैयार हैं, अब बस इंतजार है आगाज के जिसके बाद अगले 46 दिनों तक वर्ल्ड क्रिकेट में इसकी धूम देखने को मिलेगी।

वर्ल्ड कप फाइनलिस्ट टीमों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी

वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप का 13वें एडिशन होने जा रहा है। इसके लिए एक के बाद एक भविष्यवाणी का दौर जारी है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स से लगाकर फैंस और हर कोई इस वर्ल्ड कप की खिताबी जीत की दावेदार टीम का अनुमान लगा रहा है, तो कोई इस मेगा इवेंट के खिताबी जंग के लिए अपनी 2 टीमों की भविष्यवाणी कर रहे हैं।

ICC WC 2023
ICC WC 2023

ये भी पढ़े-AUS vs NED Warm-up Match Dream11 Prediction in Hindi: प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team Captain & Vice Captain –ICC ODI WC  2023

12 क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने की भविष्यवाणी, 11 ने लिया टीम इंडिया का नाम

इसी बीच वर्ल्ड कप के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर स्टार स्पोर्ट्स से जुड़े 12 क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने भी अपनी राय व्यक्त की है। वर्ल्ड क्रिकेट के पूर्व दिग्गजों ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक स्टेज पर इस टूर्नामेंट के फाइनलिस्ट टीमों के बारे में भविष्यवाणी की है। जिसमें से 11 क्रिकेट पंडित ने फाइनल के लिए एक टीम के रूप में टीम इंडिया का नाम लिया है, वहीं एक ही क्रिकेट एक्सपर्ट ने भारत के अलावा बाकी 2 टीमों को फाइनल का दावेदार बताया है।

फिंच नहीं मानते भारत खेलेगी फाइनल, कालिस, वॉटसन, मांजरेकर जैसे दिग्गजों ने लिया टीम इंडिया का नाम

स्टार स्पोर्ट्स के मंच पर एक साथ 12 क्रिकेट एक्सपर्ट इकठ्ठे हुए, जिसमें भारत के भी 4 दिग्गज शामिल हुए। इसमें भारत से संजय मांजरेकर, दिनेश कार्तिक, इरफान पठान और पीयूष चावला शामिल रहे तो इसके अलावा क्रिस गेल, जैक कालिस, आरोन फिंच, वकार यूनिस, शेन वॉटसन, मुथैया मुरलीधरन, फाफ डू प्लेसिस और डेल स्टेन जैसे दिग्गज शामिल हुए। इन्होंने इस वर्ल्ड कप के फाइनल में आने वाली 2 टीमों की भविष्यवाणी की है, जिसमें 11 पूर्व दिग्गजों ने कम से कम एक टीम के रूप में भारत को रखा है, वहीं आरोन फिंच ने भारत का नाम नहीं लिया है, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल मैच होने का अनुमान लगाया है।

गेल, मुरलीधरन, इरफान, स्टेन ने भी भारत को बताया फेवरेट

इनमें से क्रिस गेल, दिनेश कार्तिक और मुथैया मुरलीधरन ने बताया कि फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच होगा। तो वहीं 4 दिग्गजों ने भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल होने की भविष्यवाणी की है, जिसमें जैक कालिस, पीयूष चावला, डेल स्टेन और वकार यूनिस शामिल हैं। बाकी दिग्गजों में शेन वॉटसन और संजय मांजरेकर ने भारत-ऑस्ट्रेलिया का नाम लिया, वहीं फाफ डू प्लेसिस ने भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड का नाम लिया है। इसके अलावा इरफान पठान ने भारत के साथ इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका को माना है।

देखे क्रिकेट एक्सपर्ट की फाइनल पर भविष्यवाणी

  • जैक कालिस- भारत बनाम इंग्लैंड
  • पीयूष चावला- भारत बनाम इंग्लैंड
  • डेल स्टेन- भारत बनाम इंग्लैंड
  • वकार यूनिस- भारत बनाम इंग्लैंड
  • क्रिस गेल- भारत बनाम पाकिस्तान
  • मुथैया मुरलीधरन- भारत बनाम पाकिस्तान
  • दिनेश कार्तिक- भारत बनाम पाकिस्तान
  • शेन वॉटसन- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
  • संजय मांजरेकर- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
  • फाफ डू प्लेसिस- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया/ न्यूजीलैंड
  • आरोन फिंच- ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका
  • इरफान पठान- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका