भारतीय टीम की मजबूती से लेकर क्या है कमजोरी, डालते हैं टीम इंडिया के World Cup SWOT पर एक नजर

Team India SWOT Analysis: भारत पहली बार वर्ल्ड कप की फुल टाइम मेजबानी करने जा रहा है, जिसका आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है।

10 टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मेगा इवेंट के लिए सभी टीमें दम भरने को तैयार हैं, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया भी तीसरी बार खिताब को छूने को बेकरार है।  पिछले ही दिनों टीम के 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान हुआ, जिसके बाद अब टीम इंडिया की पूरी तस्वीर साफ है।

क्या है टीम इंडिया का SWOT, करते हैं खास विश्लेषण

भारत ने 2011 के बाद से वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीता है, तो वहीं पिछले 10 साल से कोई आईसीसी इवेंट भी नहीं जीता है। ऐसे में इस बार फैंस को इस तिलिस्म के टूटने की पूरी उम्मीद है। लेकिन टीम के विश्लेषण पर भी नजर डालना जरूरी बन जाता है। तो चलिए इस आर्टिकल में करते हैं टीम की मजबूती से लेकर कमजोरी और अवसर के साथ ही टीम के खतरें पर एक खास विश्लेषण…

मजबूती (Strengths)

भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में सबसे प्रबल दावेदार अपनी सबसे बड़ी स्ट्रेंथ टॉप ऑर्डर के दम पर मानी जा रही है। रोहित शर्मा की सेना में वैसे तो बहुत अच्छी क्षमता है, लेकिन सबसे बड़ी मजबूती अगर किसी बात को माने तो वो टीम के पहले तीन क्रम के बल्लेबाज हैं। टीम इंडिया के पास रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करने के लिए मौजूद हैं, जिनके नाम पर आपस में 4 वनडे दोहरे शतक हैं।

जो लगातार अच्छी शुरुआत दे रहे हैं। इनके साथ ही वनडे में 46 शतक लगा चुके विराट कोहली नंबर-3 पर मौजूद हैं। कोहली वनडे के किंग हैं। उनकी हालिया फॉर्म भी बेहतरीन दिख रही है। ऐसे में भारत का टॉप ऑर्डर चल पड़ा तो किसी भी टीम का बैकफुट पर जाना तय है। भारत की सबसे बड़ी मजबूती इन शुरुआती 3 बल्लेबाजों को ही माना जा रहा है।

कमजोरी (Weakneses)

भारत की इस वर्ल्ड कप स्क्वॉड को देखे तो वैसे कहीं से भी कमजोर कड़ी नजर नहीं आ रही है। टीम का संतुलन देखते ही बनता है। लेकिन फिर भी टीम की एक बहुत बड़ी कमजोरी जो सालों से कायम है वो है दबाव में बिखर जाना… सरल शब्दों में कहे तो कहीं ना कहीं टीम इंडिया के खिलाड़ी ज्यादा दबाव आने पर उसे झेल पाने में नाकाम रहते हैं। इस बार भी इसी बात को सबसे बड़ी कमजोरी माने तो गलत नहीं होगा।

साल 2019 के वर्ल्ड कप में पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हथियार डाल दिए, वैसा ही 2015 के वर्ल्ड कप में भी देखा था, जब टीम चैंपियन की तरह खिताब की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन वहां भी सेमीफाइनल में धोनी के धुरंधर ऑस्टेलिया के खिलाफ बिखर गए थे। ऐसा ही कुछ अक्सर ही देखने को मिलता रहा है। ऐसे में दबाव को सही से हैंडल ना कर पाने की कमजोरी हर विरोधी टीम जानती है।

अवसर (Opportunities)

रोहित शर्मा की अगुवायी में टीम इंडिया अपने घर में खेलने जा रही है। भारत को अपनी होम कंडिशन का फायदा मिलने की पूरी संभावना है। यहां की पिच और अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलने से टीम इंडिया को बड़ा एडवांडेट मिलने वाला है। स्पिन फ्रैंडली और बैटिंग फ्रैंडली विकेट पर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी शुरुआत से यहीं खेले और बड़े हुए हैं। ऐसे में कहीं ना कहीं इस होम एडवांटेड को टीम इंडिया अपने लिए अवसर के रूप में ले सकती है। इसका मैन इन ब्ल्यू को बड़ा फायदा हो सकता है। बस अवसर को भुनाना होगा।

खतरा (Threats)

भारतीय क्रिकेट टीम एक नजर में पूरी तरह से संतुलित दिखायी दे रही है, जिनके पास बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों और ऑलराउंडर्स में भी विकल्प की कोई कमी नहीं है। लेकिन फिर भी टीम इंडिया पर एक बड़ा खतरा उनके कुछ बड़े नामों का लंबे समय के बाद क्रिकेट के मैदान में उतरना माना जा सकता है।

जिसमें केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह जैसे मैन विनर खिलाड़ी काफी समय से बाहर थे, वो वर्ल्ड कप में मैदान में उतरेंगे, तो कहीं ना कहीं उनके फॉर्म और फिटनेस दोनों ही देखने लायक होंगे। क्योंकि लंबे समय के बाद मैदान में उतरकर उसी लय को जारी रखना आसान नहीं होगा। जो बड़ा चैलेंज माना जा सकता है।

टीम इंडिया का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

संभावित XI: रोहित शर्मा, शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

Team India World Cup 2023 Full Schedule

DateOpponentVenueTime
October 8AustraliaChennai2.00 PM IST
October 11AfghanistanDelhi2.00 PM IST
October 14PakistanAhmedabad2.00 PM IST
October 19BangladeshPune2.00 PM IST
October 22New ZealandDharamsala2.00 PM IST
October 29EnglandLucknow2.00 PM IST
November 2Sri LankaMumbai2.00 PM IST
November 5South AfricaKolkata2.00 PM IST
November 12NetherlandsBengaluru2.00 PM IST

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें