ICC WC 2023 Warm-up Matches:  वॉर्म अप मैच के पहले दिन बांग्लादेश और न्यूजीलैंड ने मारी बाजी, देखे कैसा रहा दोनों मैचों का हाल

ICC WC 2023 Warm-up Matches: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का टिजर के रूप में वॉर्म-अप मैचों की सफर शुरू हो चुका है। शुक्रवार को शुरू हुए प्रैक्टिस मैच के पहले दिन 3 मैच शेड्यूल थे, जिसमें एक मैच बारिश से धुल गया तो 2 मैचों में टीमों ने अपनी तैयारियों को पुख्ता किया। जिसमें न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को तो वहीं बांग्लादेश ने श्रीलंका को मात देकर वर्ल्ड कप से पहले अच्छी शुरुआत की है।

वॉर्म-अप मैच के पहले दिन बांग्लादेश और न्यूजीलैंड ने जीते अपने मुकाबले

इन मैचों में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच हैदराबाद में खेले गए मैच में  न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हाराया, तो वहीं गुवाहाटी में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच वॉर्म अप मैच में बांग्लादेश ने लंका को 7 विकेट से हरा दिया। एक अन्य दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के मैच में बारिश ने दोनों ही टीमों के प्रैक्टिस का मजा किरकिरा कर दिया। तो चलिए आपको बताते हैं दोनों ही मैचों में कैसा रहा हाल…

ICC WC 2023
BAN VS SL

ये भी पढ़े-BAN vs SL Warm-UP Match Dream11 Prediction: प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team Captain & Vice Captain –ICC ODI WC 2023

श्रीलंका वर्सेज बांग्लादेश- बांग्लादेश की 7 विकेट से जीत

गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच वॉर्म-अप मैच खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर शानदार प्रैक्टिस की। यहां श्रीलंका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका पाथुम निसंका की शानदार 68 रन और धनंजय डी सिल्वा की 55 रन की पारियों के बावजूद भी 49.1 ओवर में 263 रन बनाकर ढेर हो गई। इसके जवाब में बांग्लादेश ने तंजीद हसन के 84 और मेहदी हसन मिराज के नाबाद 67 रनों की पारी की मदद से इस लक्ष्य को केवल 42 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

दक्षिण अफ्रीका वर्सेज अफगानिस्तान- बारिश की वजह से मैच रद्द

केरल के तिरूवनंतपुरम में दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच मैच होना था। लेकिन ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मैच में दोनों ही टीमों को बारिश की वजह से निराश होना पड़ा और मैच बिना कोई गेंद खेले रद्द कर दिया गया।

न्यूजीलैंड वर्सेज पाकिस्तान- न्यूजीलैंड की 5 विकेट से जीत

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच वॉर्म अप मैच खेला गया। इस मैच में कीवी टीम ने पाक को बड़े लक्ष्य का पीछा कर आसानी से हरा दिया। यहां पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 345 रन का स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम ने कमाल की पारी खेली, जिसमें रिजवान ने 103 रन बनाए वहीं, बाबर के बल्ले से 80 रन की पारी निकली। इसके अलावा साऊद शकील ने 70 रन व आगा सलमान ने भी 33 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की टीम 346 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी और रचिन रवीन्द्र के शानदार 97 रनों के साथ ही मार्क चैपमैन के 64 रन की पारी और केन विलियम्सन के 54 रनों की पारी की सहायता से इस टारगेट को 5 विकेट खोकर 43.4 ओवर में ही हासिल कर लिया।