ICC WC 2023: अगर आप ईडन गार्डन में देखना चाहते हैं वर्ल्ड कप मैच, तो जान लें टिकट का प्राइज, CAB ने कर दी टिकट की प्राइज का ऐलान

ICC WC 2023: वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में होने जा रहा है। पिछले ही महीनें भारत में होने वाले इस वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी हो चुका है। इसका आगाज 5 अक्टूबर से होना है, तो खिताबी जंग 19 नवंबर को होगी। वर्ल्ड कप के शेड्यूल के जारी होने के साथ ही फैंस अब इस टूर्नामेंट के शुरू होने जा बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

विश्व कप के कोलकाता में होने वाले मैचों की टिकट का ऐलान

इसी बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के सबसे बड़े वेन्यू में से एक कोलकाता के ईडन गार्डन में होने वाले मैचों की प्राइज का ऐलान हो चुका है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल यानी कैब ने सोमवार को इस ऐतिहासिक मैदान में होने वाले सभी मैचों की प्राइज की घोषणा कर दी है। जिसके बाद अब फैंस इस महासमर को लेकर और भी ज्यादा उत्साहित होने वाले हैं।

ICC WC 2023
Eden Garden

ये भी पढ़े- ICC WC 2023: भारत में खेलने को लेकर पाकिस्तान ने फिर बदला अपना रंग, अब पाक खेल मंत्री ने निकाले बिगड़े बोल

कोलकाता के ईडन गार्डन में होंगे 5 मैच

भारत के सबसे बड़े और ऐतिहासिक स्टेडियम में से एक कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में वर्ल्ड कप के कुल 5 मैच होने हैं, जिसमें दूसरा सेमीफाइनल मैच भी शेड्यूल किया गया है, तो साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम का दक्षिण अफ्रीका से होने वाला मैच भी इसी मैदान में होगा। इसके अलावा इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच भी एक बड़ा मैच होने वाला है। यानी ये तीन बड़े मुकाबले भी इस मैदान पर होने हैं, जिसमें सभी मैचों के अलग-अगल प्राइज लिस्ट जारी कर दी गई है।

कैब ने जारी की टिकट प्राइज, भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच और सेमीफाइनल की टिकट हैं सबसे ज्यादा

कैब ने इन सभी मैचों के लिए अलग-अलग प्राइज रखी है। जिसमें भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच और सेमीफाइनल मैच के लिए एक ही प्राइज रखी गई है, तो वहीं पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश व इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान मैच के लिए समान प्राइज रखी है। वहीं यहां पर बांग्लादेश और क्वालिफायर-1 के मैच के लिए टिकट थोड़ी कम रखी गई है। तो चलिए आपको दिखाते हैं टिकट के मूल्य का पूरा विवरण

देखे किस मैच के लिए कितना है टिकट वेन्यू

बांग्लादेश बनाम क्वालीफायर 1 मैच की टिकट

अपर टियर- 650 रुपये

डी एच ब्लॉक- 1000 रुपये

बी सी के एल ब्लॉक- 1500 रुपये

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान और बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान मैचों की टिकट

अपर टियर- 800 रुपये

डीएच ब्लॉक– 1200 रुपये

सी के ब्लॉक– 2000 रुपये

बीएल ब्लॉक- 2200 रुपये

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका और सेमीफाइनल मैच की टिकट

अपर टियर- 900 रुपये

डीएच ब्लॉक– 1500 रुपये

सी के ब्लॉक– 2500 रुपये

बीएल ब्लॉक- 3000 रुपये

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज