ICC WC 2023: दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदों को लगा जबरदस्त झटका, ये 2 मैच विनर खिलाड़ी वर्ल्ड कर से बाहर

ICC WC 2023: भारत में खेले जाने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर उलटी गिनती चल रही है। 5 अक्टूबर से इस टूर्नामेंट का आगाज होना है, जिसे लेकर इसमें शामिल सभी टीमें जोर-शोर से तैयारियों में लगी हुई हैं। इसी बीच पहले वर्ल्ड कप खिताब के जीतने का सपना देख रही दक्षिण अफ्रीका की टीम को जबरदस्त झटका लगा है, जहां उनके 2 बड़े मैच विनर खिलाड़ी चोट की वजह से पूरे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं।

दक्षिण अफ्रीका को करारा झटका, नॉर्खिया और मगाला वर्ल्ड कप से बाहर

दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्खिया और युवा तेज गेंदबाज सिसांडा मगाला चोट के चलते पूरे वर्ल्ड कप से ही बाहर हो गए हैं। नॉर्खिया पीठ की चोट से पिछले काफी समय से परेशान चल रहे हैं, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में दूसरे वनडे मैच के दौरान फिर से पीठ में समस्या हो गई थी, तो वहीं सिसांडा मगाला भी पिछले कुछ वक्त से घुटने की चोट से जूझ रहे हैं। रेवस्पोर्ट्स के माने तो इन दोनों ही स्टार खिलाड़ियों की चोट की ताजा अपडेट के अनुसार दोनों फिट नहीं हैं और उन्हें वर्ल्ड कप का बड़ा टूर्नामेंट मिस करना होगा।

ICC WC 2023
South Africa

ये भी पढ़े-ICC WC 2023: पूर्व महान ऑलराउंडर जैक कालिस ने बताएं उन 5 खिलाड़ियों के नाम, जो इस वर्ल्ड कप में मचाएंगे धूम

प्रोटियाज गेंदबाजी के प्रमुख स्तंभ थे एनरिच नॉर्खिया

एनरिच नॉर्खिया इस टीम के सबसे प्रमुख गेंदबाज के तौर पर काम कर रहे हैं, 29 वर्षीय इस खिलाड़ी को 2019 के वर्ल्ड कप में प्रैक्टिस के दौरान चोट लगने से पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। 22 वनडे मैचों में 36 विकेट ले चुके इस गेंदबाज के बाहर होने के बाद दक्षिण अफ्रीका की संभावनाओं को करारा झटका लगा है। इसके साथ ही युवा तेज गेंदबाज सिसांडा मगाला भी बाहर हो गए हैं। 8 मैच में 14 विकेट ले चुके मगाला ने डेब्यू के बाद अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है।

नॉर्खिया को पीठ में चोट तो मगाला घुटने की चोट से परेशान

दक्षिण अफ्रीका की टीम को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में पहले खिताब का इंतजार है। इस बार टेम्बा बावूमा की कप्तानी में प्रोटियाज टीम में कुछ अच्छे मैच विनर खिलाड़ी थे, जिसमें तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्खिया और युवा गेंदबाज सिसांसा मगाला काफी अहम माने जा रहे थे, लेकिन इन दोनों ही तेज गेंदबाजों के चोटिल होने के साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम और फैंस दोनों की उम्मीदों को बहुत ही तगड़ा झटका लगा है।

दक्षिण अफ्रीका का वर्ल्ड कप स्क्वॉड

टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिच क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी ,रासी वान डेर डुसेन