ICC WC 2023: भारत में होने वाले वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी के द्वारा टीम सेलेक्शन को लेकर 5 सितंबर को डेड लाइन घोषित किया गया था। जिसे ध्यान में रखते हुए इसमें शामिल टीमों के स्क्वॉड की घोषणा होने का सिलसिला जारी है। इसी बीच दक्षिण अफ्रीका ने भी मंगलवार को अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।
दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, टेम्बा बावुमा बने कप्तान
वर्ल्ड कप के इतिहास में पहले खिताब का इंतजार कर रही दक्षिण अफ्रीका के चयनकर्ताओं ने मंगलवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसकी कमान टेम्बा बावुमा को सौंपी गई है। बावुमा पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा बनने जा रहे हैं। इतना ही क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इन 15 खिलाड़ियों में से 8 खिलाड़ी ऐसे चुने हैं, जिनको पहली बार इस मेगा इवेंट में खेलने का मौका दिया जा रहा है।
ये भी पढ़े-ICC World Cup 2023: ओपनिंग सैरेमनी को लेकर आयी बड़ी अपडेट, 4 अक्टूबर होगा वर्ल्ड कप का उद्घाटन
मार्करम, डी कॉक, डूसेन और मिलर जैसे अनुभवी बल्लेबाज शामिल
दक्षिण अफ्रीका का स्क्वॉड काफी अच्छा और संतुलित नजर आ रहा है, जिसमें अनुभवी खिलाड़ियों के साथ ही युवा खिलाड़ियों का बेहतरीन संयोजन दिखायी दे रहा है। इसमें हाल ही में अपने इंटरनेशनल करियर का डेब्यू करने वाले युवा तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी को भी शामिल किया गया है। टीम में बल्लेबाजी की बात करें तो इसमें कप्तान टेम्बा बावुमा, एडेन मार्करम, रीजा हेंड्रिक्स, रासी वानडेर डूसेन, हेनरिच क्लासेन के साथ ही क्विंटन डी कॉक, डेविड मिलर जैसे शानदार खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें से स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद वनडे फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है, जो एक चौंकानें वाला फैसला है।

नॉर्खिया, रबाडा के साथ ही यानसेन और महाराज जैसे गेंदबाज
तो साथ ही इस टीम में केशव महाराज और तबरेज शम्सी स्पिन गेंदबाज के रूप में चुने गए हैं, जो बेहतरीन फिरकी गेंदबाजी कर सकते हैं। पेस अटैक में एनरिच नॉर्खिया, कगिसो रबाडा, मार्को यानसेन जैसे विश्व स्तरीय गेंदबाज तो उनका साथ देने के लिए लुंगी एनगिडी, सिसांडा मगाला और युवा तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी को चुना गया है।
इस स्क्वॉड में एक अच्छे ऑलराउंडर की कमी दिख रही है, लेकिन फिर भी इनके लिए मार्को यानसेन, एडेन मार्करम वो भूमिका अदा कर सकते हैं। विकेटकीपर के रूप में क्विंटन डी कॉक के साथ हेनरिच क्लासेन होंगे।
दक्षिण अफ्रीका का फुल स्क्वॉड
टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, सीसंडा मगाला, केशव महाराज, ऐडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नॉर्खिया, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वानडेर डूसेन