ICC WC 2023 SL vs NED Match Highlights: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शनिवार को डबल हेडर मैच खेले गए। जिसमें दिन का पहला मैच डे फॉर्मेट में श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच खेला गया। इस मैच में श्रीलंका ने इस वर्ल्ड कप में लगातार 3 हार के बाद जीत का खाता खोल दिया है, जहां उन्होंने नीदरलैंड को 5 विकेट से हराया।
श्रीलंका ने जीता पहला मैच, नीदरलैंड को 5 विकेट से दी मात
लखनऊ में खेले गए इस मैच में नीदरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लड़खड़ाती शुरुआत के बावजूद भी 49.4 ओवर में 262 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में श्रीलंका ने सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए इस स्कोर को 48.2 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। और इस वर्ल्ड कप में अपनी पहली जीत हासिल की।
नीदरलैंड ने खड़ा किया 263 रन का सम्मानजनक स्कोर
इस मैच में नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। नीदरलैंड के लिए यहां पर विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओ डेड ने पारी की शुरुआत की। लेकिन यहां डच टीम की शुरुआत काफी खराब रही और चौथे ही ओवर में 7 रन के स्कोर पर नीदरलैंड को पहला झटका लगा, जब कसून रजिथा ने विक्रमजीत सिंह को 4 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। इसके बाद नए बल्लेबाज कॉलिन एकरमैन और मैक्स ओ’डेड ने पारी संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी की। 10वें ओवर में रजिथा ने 48 के स्कोर पर श्रीलंका को दूसरी सफलता दिलायी। मैक्स ने 16 रन का योगदान दिया।
उनके आउट होने के बाद नीदरलैंड की पारी लड़खड़ा गई और अच्छी लय में दिख रहे कॉलिन एकरमैन भी 20 रन बनाकर रजिथा को ही विकेट दे बैठे, 54 रन पर तीसरा विकेट गिरने के बाद श्रीलंका ने नीदरलैंड पर शिकंजा कस लिया और 91 रन के स्कोर तक 6 विकेट झटक लिए। इसके बाद साइब्रैंट एंगलबैक्ट और लोगान वान बीक ने पारी को संभाला। दोनों ही बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कोर को 150 के पार पहुंचा दिया। इसी बीच साइब्रैंट ने 65 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। ये जोड़ी काफी अच्छी दिख रही थी। दोनों ही बल्लेबाजों ने अपनी टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाते हुए 130 कर की अहम साझेदारी कर अपनी टीम के लिए वापसी करायी।
दिलशान मधुशंका ने 46वें ओवर में अपनी टीम के ब्रेक थ्रू दिलायी और साइब्रैंट को चलता किया। 221 रन पर नीदरलैंड का 7वां विकेट गिरा, जिसमें साइब्रैंट एंगरबैक्ट ने 70 रनों की पारी खेली। आखिर में लोगान वान बीक ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले और नीदरलैंड की टीम ने 49.4 ओवर में 262 रन का अच्छा स्कोर खड़ा कर दिया। लोगान ने 59 रन बनाए। श्रीलंका के लिए मधुशंका और रजिथा ने 4-4 विकेट झटके।
श्रीलंका ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य किया हासिल
श्रीलंका की टीम 263 रन के जवाब में खेलने उतरी। जिनके लिए पाथुम निसंका और कुसल परेरा ने पारी की शुरुआत की। श्रीलंका की शुरुआत कुछ खास नहीं रही, पहला विकेट केवल 18 रन के स्कोर पर कुसल परेरा के रूप में खो दिया। परेरा को आर्यन दत्त ने 5 के निजी स्कोर पर पैवेलियन की राह दिखायी। इसके बाद कप्तान कुसल मेंडिस खेलने आए। मेंडिस भी इस बार कुछ खास नहीं कर सके। उनकी पारी भी 11 रन के स्कोर पर आर्यन दत्त ने थाम ली और लंका को 52 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। इसके बाद पाथुम निसंका को सदीरा समराविक्रमा का साथ मिला। दोनों ही बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को शुरुआती झटकों से उबारा और स्कोर को 100 के पार ले गए।
104 रन के स्कोर पर निसंका 54 रन बनाकर मीकेरन का शिकार बने। श्रीलंका ने 104 रन पर अपना तीसरा विकेट खो दिया। इसके बाद चरिथ असालंका खेलने आए। असालंका और सदीरा ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने लगातार स्कोर को आगे बढ़ाया। इस साझेदारी को आर्यन दत्त ने आकर तोड़ा, जिन्होंने श्रीलंका को 181 रन पर चौथा झटका देते हुए असालंका को 44 के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद धनंजय डी सिल्वा खेलने आए। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने अपनी टीम को आसानी से 200 के पार पहुंचाया। जिसके बाद भी ये जोड़ी काफी शानदार दिखी और अपनी टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया।
तभी 76 रन जोड़ने के बाद जब जीत से केवल 7 रन दूर थे, कि धनंजय डी सिल्वा 30 रन बनाकर अपना विकेट खो बैठे। उन्हें कॉलिन एकरमैन ने चलता किया। इसके बाद दुशन हेमंथा खेलने आए। दूसरी तरफ सदीरा कमाल की बल्लेबाजी कर रहे थे। इन दोनों ने टीम को 48.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर जीत तक पहुंचा दिया और इस वर्ल्ड कप में जीत का खाता खोला। सदीरा ने शानदार नाबाद 91 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके लगाए।