ICC WC 2023 SL vs  AFG Match Highlights: अफगानिस्तान ने श्रीलंका को भी बनाया उलटफेर का शिकार, 7 विकेट से हराकर हासिल की तीसरी जीत

ICC WC 2023 SL vs  AFG Match Highlights: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सोमवार को श्रीलंका और अफगानिस्तान का मुकाबला खेला गया। वर्ल्ड कप के इस 30वें मैच में अफगानिस्तान ने तीसरी टीम का शिकार करते हुए श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर इस वर्ल्ड कप का एक और उलटफेर किया।

श्रीलंका को अफगान ने 7 विकेट से हराया

महाराष्ट्र के पुणे में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में श्रीलंका की टीम पहले खेलते हुए 49.3 ओवर में 241 रन पर ही सिमट गई। जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 242 रन के टारगेट को 45.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल करते हुए अपनी तीसरी जीत दर्ज की।

ये भी पढ़े- ICC WC 2023:  वर्ल्ड कप के 23 मैचों के बाद सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट, कौन है सबसे आगे?

श्रीलंका की टीम ही केवल 241 रन पर ढेर

इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहीदी ने टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। लंका के लिए पाथुम निसंका और प्लेइंग-11 में जगह बनाने वाले दिमुथ करूणारत्ने ने पारी का आगाज किया। करुणारत्ने एक बार फिर से मिले मौके को भुना नहीं सके और केवल 15 रन बनाकर फजलहक फारूकी का शिकार बने। 22 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद कप्तान कुसल मेंडिस खेलने आए। मेंडिस और निसंका ने पारी को संभाला और अफगान की मुश्किल गेंदबाजी के सामने स्कोर को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया।

दोनों ने बल्लेबाजों ने 62 रन जोड़े थे कि पाथुम निसंका 46 रन बनाकर उमरजई की गेंद पर चलते बने। 84 रन पर दूसरा विकेट गिरने के बाद सदीरा समराविक्रमा खेलने आए। सदीरा और मेंडिस ने भी बढ़िया साझेदारी कर टीम के स्कोर को 130 के पार कर दिया। इसी बीच पारी के 28वें ओवर में मुजीब उर रहमान ने 134 के टीम टोटल पर कुसल मेंडिस को आउट कर बड़ा झटका दिया। मेंडिस ने 39 रन का योगदान दिया। यहां से कुछ ही अंतराल में सदीरा भी मुजीब का ही शिकार बन गए और 139 रन पर चौथा विकेट गिरा। सदीरा ने 36 रन की पारी खेली। इसके बाद अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने वापसी कर श्रीलंका को नियमित अंतराल में झटके दिए। श्रीलंका ने 185 रन तक अपने 7 विकेट खो दिए।

जिसमें धनंजय, असालंका और चमीरा चलते बने। एंजेलो मैथ्यूस से टीम को आस थी। मैथ्यूज ने महीश तीक्षणा के साथ मिलकर 45 रनों की साझेदारी कर 200 के पार स्कोर पहुंचा दिया। 230 रन पर तीक्षणा 29 रन बनाकर फारूकी का शिकार बने। इसके बाद मैथ्यूज भी 23 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए और श्रीलंका की पूरी टीम 49.3 ओवर में 241 रन बनाकर सिमट गई। अफगानिस्तान के लिए फजल हक फारूकी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके।

अफगानिस्तान ने 45.2 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य किया हासिल

अफगानिस्तान को श्रीलंका से 242 रन का लक्ष्य मिला। जिसके बाद फॉर्म में चल रहे रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान पारी की शुरुआत करने उतरे, लेकिन गुरबाज को दिलशान मधुशंका ने 0 के स्कोर पर चलता किया। खाता खुलने से पहले ही पहला विकेट गिरने के बाद रहमत शाह खेलने पहुंचे। रहमत और इब्राहिम ने सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी की। दोनों ही बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए शानदार 73 रन जोड़कर अपनी टीम को वापसी करायी। 17वें ओवर में मधुशंका ने अपनी टीम को ब्रेक थ्रू दिलायी, जिन्होंने जादरान को शॉर्ट गेंद पर फंसा दिया। अफगानिस्तान को 73 रन पर दूसरा झटका लगा जिसमें जादरान ने 39 रन की पारी खेली। इसके बाद कप्तान हशमतुल्लाह शाहीदी खेलने आए।

रहमत शाह और शाहीदी ने बढ़िया तरीके से बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया। इस जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए बढ़िया 58 रन जोड़े और टीम के स्कोर 131 रन पर रहमत शाह 62 रन की शानदार पारी खेलकर चमीरा का शिकार बने। इसके बाद युवा ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई खेलने आए। हशमतुल्लाह शाहीदी और उमरजई ने भी लगातार रनों में इजाफा किया। उमरजई ने रनों की रफ्तार को बढ़ाया और इन दोनों ही बल्लेबाजों ने धीरे-धीरे श्रीलंका से मैच को अपने पाले में करते रहे। अफगानिस्तान के लिए दोनों बल्लेबाजो ने 200 के आंकड़ें को पार कराया।

इसके बाद कप्तान हशमतुल्लाह ने अपनी फिफ्टी की तो अजतुल्लाह उमरजई ने भी अपना पचासा पूरा किया। आखिर में उमरजई ने कुछ जबरदस्त शॉट्स खेलकर अपनी टीम को 45.2 ओवर में ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया और अपनी टीम को 7 विकेट की शानदार जीत दिलाने के साथ ही इस वर्ल्ड कप में तीसरी टीम को उलटफेर का शिकार बनाया। कप्तान शाहीदी ने 74 गेंद में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 58 रन बनाए। तो वहीं अजमतुल्लाह उमरजई ने केवल 63 गेंद में 73 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के जड़े।