ICC WC 2023 SA vs NED Match Highlights: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच अब अपने पूरे हाई लेवल पर पहुंच गया है, जहां 3 दिन के अंदर दूसरा सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जहां नीदरलैंड ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हराकर वर्ल्ड क्रिकेट को हैरत में डाल दिया है।
नीदरलैंड ने किया उलटफेर, दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से किया परास्त
धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बारिश से प्रभावित मैच 43-43 ओवर का खेला गया। जहां नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43 ओवर में 8 विकेट पर 245 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 42.5 ओवर में नीदरलैंड की जबरदस्त गेंदबाजी के आगे 207 रन पर सिमट गई और डच टीम ने मैच को 38 रन से जीतकर उलटफेर कर दिया।
ये भी पढ़े-ICC WC 2023: 5 खिलाड़ी जो अब तक के सफर के बाद प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के हैं सबसे प्रबल दावेदार
नीदरलैंड ने पहले खेलते हुए खड़ा किया 245 रनों का स्कोर
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। नीदरलैंड टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग के लिए उतरी, मैच काफी देर तक बारिश से रूका रही। ऐसे में इस मैच को 43-43 ओवर का किया गया। नीदरलैंड के लिए विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओ डेड ने पारी की शुरुआत की। नीदरलैंड की शुरुआत ठीक ठाक रही और 22 रन जोड़े लेकिन इसके बाद उनकी पारी लड़खड़ा गई और एक के बाद एक 50 रन तक 4 विकेट खो दिए। नीदरलैंड की टीम संकट में दिख रही थी।
यहां से साइब्रैंट एंडलबैंथ और तेजा निदामानुरू ने कुछ रन जोड़े। लेकिन टीम को 82 रन पर 5वां झटका लगा। आधी पारी पैवेलियन लौटने के बाद कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स खेलने आए। जिन्होंने तेजा के साथ मिलकर पारी को 100 के पार पहुंचाया। लेकिन मार्को यानसेन ने तेजा निदामानुरू को भी पैवेलियन की राह दिखा दी और नीदरलैंड का स्कोर 112 रन पर 6 विकेट हो गया। इसके बाद बैटिंग करने आए लोगान वान बीक ने अपने कप्तान का कुछ साथ दिया। जिसके बाद 140 के स्कोर पर लोगान भी 10 रन बनाकर चलते बने। नीदरलैंड ने अपने 7 विकेट दिए। लेकिन यहां कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को रुलोफ वानडेर मर्व का साथ मिला। दोनों ही बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को 200 के पार ले गए। 8वें विकेट के लिए एक बेहतरीन 64 रन की साझेदारी टीम 204 रन के स्कोर पर टूटी।
मर्व 19 गेंद में 29 रन बनाकर एनगिडी का शिकार बने। आखिर में आर्यन दत्त का केमियो पावर देखने को मिला, जिन्होंने केवल 9 गेंद में नाबाद 23 रन की पारी खेल अपनी टीम को निर्धारित 43 ओवर में 8 विकेट पर 245 रन के स्कोर तक जा पहुंचाया। कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए एक छोर संभाले रखा और 69 गेंद में नाबाद 78 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए एनगिडी, यानसेन और रबाडा ने 2-2 विकेट झटके।
दक्षिण अफ्रीका को 207 रन पर किया ढेर
दक्षिण अफ्रीका को 246 रनों का लक्ष्य मिला। टीम के लिए जबरदस्त फॉर्म में चल रहे क्विंटन डी कॉक और कप्तान टेम्बा बावुमा पारी की शुरुआत करने आए। डी कॉक यहां एक बार फिर से बेहतरीन लय ने दिखे और अच्छी बल्लेबाजी की। पहले विकेट के लिए दोनों ने 36 रन जोड़े थे कि क्विंटन डी कॉक 22 गेंद में 20 रन बनाकर कॉलिन एकरमैन का शिकार बने। पहला विकेट गिरने के बाद अचानक ही दक्षिण अफ्रीका की पारी को नजर लग गई और केवल 8 रन के अंदर 4 बड़े विकेट गंवा दिए। स्कोर देखते ही देखते 12वें ओवर में 44 रन पर 4 विकेट पर जा पहुंचा। एक बार फिर से उलटफेर की आहट सुनाई देने लगी। दक्षिण अफ्रीका के खेमे में निराशा फैल गई। इसके बाद हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर बीच मैदान में खेलने उतरे। इन दोनों बल्लेबाजों ने पारी संभालने की कोशिश की और 45 रन जोड़े थे कि टीम के 89 के स्कोर पर हेनरिक क्लासेन एक खराब शॉट खेलकर 28 रन पर आउट हो गए।
ये दक्षिण अफ्रीका के लिए बहुत बड़ा झटका था। 89 रन पर 5वां विकेट खोने के बाद मार्को यानसेन खेलने आए, लेकिन वो भी कुछ खास नहीं कर सके और 9 बनाकर मीकेरन की गेंद पर बोल्ड हो गए। 109 रन पर छठा विकेट गिरा तो इसके बाद मिलर को गेराल्ड कोर्ट्जी का साथ मिला, लेकिन इसी बीच डेविड मिलर 43 रन बनाकर लोगान वान बीक की गेंद चलते बने और दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदें भी खत्म हो गई। 145 के स्कोर पर मिलर के आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका की पारी 200 रन के पार जरूर पहुंची लेकिन पूरी पारी 1 गेंद बाकी रहते 42.5 ओवर में 207 रन आउट हो गई और मैच को 38 रनों से गंवा दिया। अंतिम विकेट के लिए केशव महाराज और लुंगी एनगिडी ने 41 रन की साझेदारी कर हार के अंतर को कम किया। महाराज ने शानदार 40 रन की पारी खेली। लेकिन वो अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके। नीदरलैंड के लिए लोगान वान बीक ने 3 विकेट झटके तो साथ ही वानडेर मर्व, पॉल मीकेरन और बास डी लीडे ने 2-2 विकेट झटके।