ICC WC 2023 SA VS BAN Match Highlights: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका का दबदबा जारी है। जिन्होंने मंगलवार को एक और धमाकेदार जीत हासिल की। दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश से खेले गए मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 149 रनों के बड़े अंतर से मैच जीतने के साथ ही इस वर्ल्ड कप की चौथी जीत हासिल की।
दक्षिण अफ्रीका ने 149 रन से बांग्लादेश को दी मात
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने एक बार फिर से धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए क्विंटन डी कॉक और हेनरिक क्लासेन की खतरनाक पारियों के दम पर 50 ओवरों में 5 विकेट पर 382 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 46.4 ओवर में 233 रन पर ढेर हो गई और दक्षिण अफ्रीका ने मैच को 149 रनों से अपने नाम किया।
डी कॉक-क्लासेन के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने खड़ा किया 382 रन का स्कोर
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के एक्टिंग कैप्टन एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद उनके लिए क्विंटन डी कॉक और रीजा हैंड्रिक्स ने पारी की शुरुआत की, लेकिन इस बार दक्षिण अफ्रीका की काफी खराब शुरुआत हुई जहां रीजा हैंड्रिक्स और तीसरे नंबर के बल्लेबाज रासी वानडेर डूसेन के विकेट केवल 36 रन तक के स्कोर पर पैवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान एडेन मार्करम बल्लेबाजी के लिए आए। मार्करम ने क्विंटन डी कॉक के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ही बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा।
इसके बाद दोनों ने 107 गेंद में 100 रनों की साझेदारी की। दोनों ही बल्लेबाज अपना अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे, तभी टीम के 167 रन के स्कोर पर मार्करम 60 रन बनाकर शाकीब अल हसन का शिकार बने। इसके बाद बैटिंग करने के लिए हेनरिक क्लासेन आए। क्लासेन ने एक बार फिर से अपनी क्लास दिखायी। तो दूसरी तरफ डी कॉक ने कमाल की बल्लेबाजी की। सलामी बल्लेबाज ने 101 गेंद में अपना शतक पूरा किया। डी कॉक ने इस वर्ल्ड कप का तीसरा शतक जड़ा। इसके बाद तो वो भी खतरनाक हो गए और स्कोर को तेजी के साथ आगे ले गए। दूसरी तरफ क्लासेन ने 34 गेंद में फिफ्टी पूरी की। डी कॉक ने 150 रन पूरे किए और तेजी के साथ शतक की तरफ बढ़ रहे थे, तभी उन्होंने 46वें ओवर में उन्हें 174 रन के निजी स्कोर पर हसन महमूद ने आउट कर दोहरे शतक के सपने को तोड़ दिया।
इस बल्लेबाज ने 140 गेंद का सामना करते हुए 15 चौके और 7 छक्के जड़े। दोनों ने 142 रन की साझेदारी कर टीम को 309 रन तक पहुंचा दिया। आखिरी कुछ ओवर्स में इसके बाद क्लासेन और मिलर ने मिलकर केवल 25 गेंद में 65 रन की खतरनाक साझेदारी कर स्कोर को 370 के पार पहुंचा दिया। अंतिम ओवर में क्लासेन 49 गेंदों में 90 रन(2 चौके, 8 छक्के) बनाकर आउट हुए। तो वहीं मिलर ने 15 गेंद 34 रन(4 छक्के, 1 चौका) से स्कोर को 50 ओवर में 5 विकेट पर 382 रन तक पहुंचा दिया। बांग्लादेश के लिए हसन महमूद को 2 सफलता मिली।
बांग्लादेश की पारी 233 रन पर सिमटी, महमुदुल्लाह का शानदार शतक बेकार
दक्षिण अफ्रीका ने एक बार फिर से विरोधी टीम को विशाल लक्ष्य दिया। बांग्लादेश की टीम 383 रन के टारगेट के जवाब में खेलने उतरी। जिनके लिए तंजीद तमीम और लिटन दास ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने मिलकर अभी 30 रन की सधी हुई शुरुआत की, तभी पारी के 7वें ओवर में तंजीद के 12 के निजी स्कोर पर मार्को यानसेन की गेंद पर आउट होने के बाद पारी लड़खड़ा गई और 31 रन तक 3 विकेट गिर गए। यानसेन ने नजमुल शांतो को खाता भी नहीं खोलने दिया। तो वहीं कप्तान शाकीब लिजार्ड विलियम्स की गेंद पर 1 रन बनाकर चलते बने। बांग्लादेश का इसके बाद भी विकेट गिरने का सिलसिला नहीं रूका और लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे। जिसमें लिटन दास और मुश्फीकुर रहीम भी पैवेलियन जा बैठे।
बांग्लादेश ने 58 रन तक आधी पारी गंवा दी। इसके बाद मेहदी हसन मिराज भी आउट हो गए और 81 रन पर 6 विकेट गंवा दिए। यहां से इसके बाद भी नसुम अहम और महमुदुल्लाह ने टीम को जरूर 100 के पार पहुंचाया। और 7वें विकेट के लिए 41 रन जोड़े। नसुम टीम के 122 रन के योग पर आउट हुए जिन्होंने 19 रन का योगदान दिया। एक छोर से महमुदुल्लाह शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, तो दूसरी तरफ विकेट गिरते रहे। 159 रन पर बांग्लादेश ने 8 विकेट गंवा दिए। महमुदुल्लाह लड़ रहे थे, जो लगातार रन बनाते रहे। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज काफी खतरनाक गेंदबाजी कर रहे थे। जिन्होंने लगातार अंतराल में बांग्लादेश के विकेट निकाले।
159 रन पर 8वां विकेट गंवानें के बाद महमुदुल्लाह को मुस्तफीजुर रहमान का अच्छा साथ मिला। एक छोर से रहमान ने भरपूर साथ दिया और दूसरी तरफ महमुदुल्लाह ने जबरदस्त अंदाज में रन बनाए। इसी बीच महमुदुल्लाह ने अपना शतक पूरा किया। शतक बनाने के बाद टीम के 227 रन के स्कोर पर वो कोर्ट्जी की गेंद पर आउट हो गए। जिन्होंने 111 गेंद में 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से 111 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद 233 के स्कोर पर बांग्लादेश की पारी 46.4 ओवर में ढेर हो गई। दक्षिण अफ्रीका ने 149 रन से मैच को अपने नाम किया। प्रोटियाज के लिए गेराल्ड कॉर्ट्जी ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके।