ICC WC 2023 SA vs AFG Match Highlights: दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से पीटा, आखिरी मैच में बाजी मारकर दर्ज की 7वीं जीत

ICC WC 2023 SA vs AFG Match Highlights: भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के रोमांच के बीच शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराकर अपनी 7वीं जीत दर्ज की।

दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया

अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 244 के स्कोर पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई। जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने जवाब में 47.3 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

ये भी पढ़े-IPL Auction: IPL 2024 Auction Date, Venue, Time, Teams Salary Cap

अफगानिस्तान ने बना सकी 244 रन का स्कोर, उमरजई की शानदार पारी

इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए सधी हुई शुरुआत करते हुए 41 रनों की साझेदारी की। टीम के 9वें ओवर में गुरबाज के रूप में पहला झटका लगा। गुरबाज को 25 के निजी स्कोर पर केशव महाराज ने चलता किया। जिसके बाद अगले ही ओवर में इब्राहिम जादरान 15 रन बनाकर कोएट्जी का शिकार बन गए। अफगान टीम ने 41 रन पर दूसरा विकेट खो दिया। इसके बाद कप्तान हशमतुल्लाह शाहीदी भी केवल 2 रन बनाकर महाराज की गेंद पर ही चलते बने।

45 रन पर तीसरा विकेट गिरने के बाद रहमत शाह और अजमत उमरजई ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। दोनों ही बल्लेबाजों ने टीम के स्कोर को 94 रन तक पहुंचा दिया। इस स्कोर पर रहमत शाह 26 रन बनाकर 24वें ओवर में एनगिडी की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद तो अफगानिस्तान को एक के बाद एक मोहम्मद नबी और इकराम अलिखिल के विकेट भी गंवानें पड़े और स्कोर 116 रन पर 6 विकेट हो गया। उमरजई और राशिद खान ने यहां से 7वें विकेट के लिए 44 रन जोड़े। लेकिन राशिद भी 14 रन बनाकर 38वें ओवर में एंडिल फेलुकवायो को विकेट दे बैठे। इसके बाद उमरजई ने एक छोर से बढ़िया बल्लेबाजी की। दूसरे छोर से उन्हें नूर अहमद का बेहतरीन साथ मिला।

 नूर ने उमजरई के साथ मिलकर पारी को 200 के पार पहुंचाय। इसके बाद 204 के स्कोर पर नूर अहमद को कोएट्जी ने आउट कर दिया। आखिर में अजमतुल्लाह उमरजई ने कुछ शॉट्स खेले और टीम के स्कोर को 244 रन तक पहुंचाया। अफगानिस्तान 50वें ओवर की अंतिम गेंद पर 244 रन बनाकर ढेर हो गई। उमरजई ने अपने करियर की बेस्ट पारी खेलते हुए 107 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 97 रन पर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएट्जी ने 4 विकेट झटके।

दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य किया हासिल

दक्षिण अफ्रीका की टीम अफगानिस्तान के 245 रन के टारगेट के जवाब में खेलने उतरी। क्विंटन डी कॉक और कप्तान टेम्बा बावुमा ने पारी की शुरुआत की। दोनों ही बल्लेबाज ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए 64 रन जोड़े। जिसके बाद 11वें ओवर में इस स्कोर पर कप्तान टेम्बा बावुमा को मुजीब उर रहमान ने आउट कर दिया। बावुमा ने 23 रन का स्कोर किया। इसके बाद 14वें ओवर में क्विंटन डी कॉक भी 44 रन बनाकर मोहम्मद नबी का शिकार हुए। 66 रन पर दूसरा विकेट गिरने के बाद रासी वानडेर डुसेन और एडेन मार्करम ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए तीसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की।

टीम को 116 रन पर मार्करम के रूप मे तीसरा झटका लगा। मार्करम ने 25 रन बनाए और राशिद खान की गेंद पर 24वें ओवर में आउट हुए। इसके बाद डुसेन का साथ देने हेनरिक क्लासेन खेलने आए। दोनों ही बल्लेबाजों ने इसके बाद अपनी टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। टीम का स्कोर 139 रन हुआ था कि हेनरिक क्लासेन को राशिद खान ने बोल्ड कर बड़ा झटका दिया। अफगानिस्तान की टीम इस विकेट से मैच में वापस आती दिख रही थी। इसके बाद खेलने के लिए डेविड मिलर आए। यहां से डुसेन ने मिलर के साथ मिलकर 43 रनों की अहम साझेदारी कर अपनी टीम के स्कोर को 182 रन तक पहुंचाया। इसके बाद मिलर को 24 के निजी स्कोर पर मोहम्मद नबी ने आउट कर 5वां झटका दिया। इसके बाद अफगानिस्तान की उम्मीदें जग गई।

 लेकिन यहां से एक छोर पर डटे रासी वानडेर डुसेन और एंडिल फेलुकवायो ने अफगानिस्तान की टीम को कोई मौका नहीं दिया और इस स्कोर को 47.3 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। दोनों ही बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी हुई। जिसमें वानडेर डुसेन 95 गेंद में 6 चौके व 1 छक्के की मदद से 76 रन बनाकर नाबाद रहे, तो वहीं फेलुकवायो ने इस वर्ल्ड कप में मिले पहले ही मैच में अहम 39 रन की नाबाद पारी खेली। अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी और राशिद खान ने 2-2 विकेट झटके। दक्षिण अफ्रीका की इस 5 विकेट की जीत के साथ ही उनके 9 मैचों में 14 अंक हो गए।