ICC WC 2023 Prize Money Announces: आईसीसी ने की प्राइज मनी की घोषणा, विनर से लेकर रनरअप पर जमकर बरसेगा पैसा

ICC WC 2023 Prize Money List: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC WC 2023 )का आगाज होने में अब कुछ ही दिनों का वक्त शेष रह गया है। भारत की सरजमीं पर 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप के 13वें एडिशन की शुरुआत होने जा रही है। इस मेगा इवेंट के लिए आईसीसी भी अपनी ओर से पूरी तैयारी में दिख रही है, जिन्होंने शुक्रवार को वर्ल्ड कप की प्राइज मनी (ICC Announces Prize Money) का ऐलान कर दिया है। इसमें विजेता से लेकर रनरअप और सेमीफाइनल में  प्रवेश करने वाली टीमों की पुरस्कार राशि भी घोषित कर दी है।

आईसीसी ने की वर्ल्ड कप 2023 की प्राइज मनी की घोषणा

आईसीसी ने शुक्रवार को 2023 के इस टूर्नामेंट की प्राइज लिस्ट का ऐलान किया। जिसमें पिछले वर्ल्ड कप की तुलना में इस बार प्राइज में जबरदस्त बढ़ोतरी की गई है। जिसमें वर्ल्ड कप की चैंपियन टीम के साथ ही उपविजेता और सेमीफाइनल में आने वाली टीमों पर पैसों की जबरदस्त बारिश होने वाली है। इतना ही नहीं यहां पर आईसीसी सेमीफाइनल से बाहर रहने वाली 6 टीमों पर भी खूब मेहरबान दिखी और उन्हें भी मालामाल करने का पूरा मन बना लिया है।

ये भी पढ़े-ICC WC 2023: दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदों को लगा जबरदस्त झटका, ये 2 मैच विनर खिलाड़ी वर्ल्ड कर से बाहर

विजेता को 4 मिलियन यूएस डॉलर और उपविजेता को 2 मिलियन यूएस डॉलर की मिलेगी राशि

शुक्रवार को आईसीसी के द्वारा जारी वर्ल्ड कप प्राइज लिस्ट( ICC WC 2023 Prize Money) के हिसाब से 19 नवंबर को होने वाले खिताबी मुकाबले में चमचमाती ट्रॉफी को अपने नाम करने वाली टीम को 4 मिलियन यूएस डॉलर यानी 40 लाख यूएस डॉलर मिलेंगे। ये प्राइज मनी इंग्लैंड में खेले गए 2019 के पिछले वनडे वर्ल्ड कप की विनर प्राइज मनी से करीब 25% ज्यादा है। वहीं इस फाइनल मैच में खिताब से चूकने वाली टीम यानी रनरअप टीम को 20 लाख यूएस डॉलर की प्राइज मनी से नवाजा जाएगा। मतलब साफ है कि यहां 4 सालों में प्राइज मनी में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है।

सेमीफाइनल से बाहर होने वाली टीमों और बाकी 6 टीमों पर भी बरसेगा पैसा

इसके साथ ही इस प्राइज लिस्ट में ना केवल विजेता और उपविजेता टीम बल्कि सेमीफाइनल में हारने वाली टीम पर भी पैसों की बारिश होने वाली है। जहां सेमीफाइनल में बाहर होने वाली दोनों टीमों को बराबर 8 लाख यूएस डॉलर की राशि मिलेगी। इसके अलावा सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने वाली बाकी 6 टीमों को भी बड़ी सौगात देने का फैसला करते हुए 1 लाख मिलियन यूएस डॉलर देने देगी। वहीं इस वर्ल्ड कप के प्रत्येक लीग राउंड मैच में विजेता टीम को 40 हजार अमेरिकी डॉलर की राशि दी जाएगी। इस तरह से आईसीसी ने हर एक मैच में विजेता बनने वाली टीम को मालामाल करने की घोषणा कर दी है। इस तरह से पूरे वर्ल्ड कप में 162 मिलियन यूएस डॉलर की राशि तय की गई है।

देखे किस तरह से बांटी गई है विनिंग प्राइज

स्टेजप्राइज मनी (यूएस डॉलर में)
विजेता4 मिलियन यूएस डॉलर
उपविजेता2 मिलियन यूएस डॉलर
सेमीफाइनल में हारने वाली टीमें8 लाख यूएस डॉलर
सेमीफाइनल की होड़ से बाहर होने वाली टीमें1 लाख यूएस डॉलर
लीग राउंड में प्रत्येक मैच की विजेता टीम40 हजार यूएस डॉलर