ICC WC 2023 PAK VS SL Match Highlights:आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का रोमांच अब धीरे-धीरे रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंच रहा है। जहां मंगलवार को एक और डबल हेडर मैच देखने को मिले। इस दिन का दूसरा मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका के द्वारा दिए गए 345 रन के लक्ष्य को भी पार कर लिया और 6 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की।
पाकिस्तान ने दर्ज की 345 रन का लक्ष्य हासिल कर 6 विकेट से धमाकेदार जीत
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुसल मेंडिस के 122 रन और सदीरा समराविक्रमा के 108 रनों की पारियों की मदद से पहले खेलते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 344 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने अब्दुल्ला शफीक के 113 और मोहम्मद रिजवान के 131 नाबाद रनों की पारी की मदद से 48.2 ओवर में इस टारगेट को 4 विकेट खोकर हासिल कर जबरदस्त जीत हासिल की।
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी कर खड़ा किया 344 रन का स्कोर, मेंडिस-सदीरा ने जड़े शतक
पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। जिसके बाद कुसल परेरा और पाथुम निसंका पारी की शुरुआत करने उतरे। श्रीलंका के लिए कुसल परेरा कुछ खास नहीं कर सके और केवल टीम के 5 रन के स्कोर पर बिना खाता खोले हसन अली का शिकार बने। इसके बाद कुसल मेंडिस बल्लेबाजी करने आए, जिन्होंने मैच को पूरी तरह से पलट कर रख दिया। पाकिस्तानी गेंदबाजों की कुसल मेंडिस और पाथुम निसंका ने जमकर क्लास लगाई और अपनी टीम के 100 रन के स्कोर को 16.2 ओवर में ही पहुंचा दिया।
आखिर में शादाब खान ने अर्धशतक पूरा कर चुके निसंका को 51 के निजी स्कोर पर चलता किया, और आखिर में 102 रन की इस साझेदारी को तोड़ा। श्रीलंका ने 107 रन पर अपना दूसरा विकेट गंवाया जिसके बाद सदीरा समराविक्रमा बैटिंग के लिए आए। इसी बीच कुसल मेंडिस ने 40 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। इसके बाद मेंडिस बहुत ही खतरनाक हो गए और लगातार शॉट्स खेले। देखते ही देखते मेंडिस ने केवल 65 गेंदों में अपना शतक पूरा कर डाला। मेंडिस और सदीरा ने भी शतकीय साझेदारी करते हुए 111 रन जोड़े। श्रीलंका का ये स्टार बल्लेबाज 122 रन के निजी स्कोर पर हसन अली की गेंद पर आउट हुआ जिन्होंने 77 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और 6 छक्के जड़े।
इसके बाद बैटिंग करने आए चरिथ असालंका कुछ खास नहीं कर सके और 1 रन बनाकर हसन अली की गेंद पर ही चलते बने। 229 रन पर चौथा विकेट गिरने के बाद सदीरा को धनंजय डी सिल्वा का अच्छा साथ मिला। दोनों ने जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचा दिया। आखिर में पारी के 47वें ओवर में धनंजय डी सिल्वा 25 रन बनाकर आउट हुए, जिन्होंने सदीरा के साथ 95 रन जोड़े। इसके बाद सदीरा समराविक्रमा ने 82 गेंद में अपना शतक पूरा किया। शतक बनाने के बाद वो 89 गेंद में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 108 के स्कोर पर हसन अली का शिकार बना। इसके बाद श्रीलंका ने आखिर में 50 ओवर में 9 विकेट पर 344 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। पाकिस्तान के लिए हसन अली ने 4 विकेट झटके।
पाकिस्तान ने रिजवान-शफीक के शतकों के दम पर हासिल किया लक्ष्य
श्रीलंका ने पाकिस्तान को 345 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में उनके लिए इमाम उल हक और अब्दुल्ला शफीक ने पारी की शुरुआत की। लेकिन चौथे ओवर में ही दिलशान मशुशंका ने इमाम उल हक को शॉर्ट गेंद पर फंसा दिया। 16 रन पर पहला विकेट गिरने के कुछ ही देर बाद कप्तान बाबर आजम को भी मधुशंका ने चलता कर पाकिस्तान को करारा झटका दिया। बाबर केवल 10 रन बना सके और पाकिस्तान ने 37 रन पर 2 विकेट खो दिए। इसके बाद मोहम्मद रिजवान बल्लेबाजी के लिए आए। रिजवान और शफीक ने पारी को धीरे-धीरे संवारा और आगे ले गए। दोनों बल्लेबाजों ने शानदार साझेदारी से पाकिस्तान को शुरुआती झटकों से उबारा इसी बी शफीक ने 58 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की।
इसके बाद भी वो अच्छा खेलते रहे और दोनों ने 103 गेंद में शतक की साझेदारी कर डाली। अब पाकिस्तान की टीम फिर से अच्छी स्थिति में आ गई, लेकिन जरूरी रनरेट बढ़ता गया। टीम के 150 रन का स्कोर पार होने के बाद तो दोनों बल्लेबाजों ने गियर बदला और रनों की गति बढ़ाई, इसी बीच में मोहम्मद रिजवान ने अपना अर्धशतक पूरा किया, तो वहीं अब्दुल्ला शफीक ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 97 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और पाकिस्तान का स्कोर 32वें ओवर में ही 200 के पार पहुंचा दिया। शफीक और रिजवान की इस शानदार साझेदारी का अंत मथिसा पथिराना ने 34वें ओवर में किया। जब उन्होंने शकील को 113 के निजी स्कोर पर चलता किया। 176 रनों की साझेदारी टूटने के बाद युवा बल्लेबाज साऊद शकील खेलने आए।
इस खिलाड़ी ने रिजवान का भरपूर साथ दिया। रिजवान शतक के करीब आते-आते फिटनेस को लेकर काफी परेशान में दिखे, लेकिन वो डटे रहे और 97 गेंदों में शतक पूरा किया। इसके बाद भी रिजवान टीम को जीत की तरफ ले जाते दिखे। दोनों के बीच 95 रन की साझेदारी हुई। शकील 31 रन बनाकर टीम के 308 के स्कोर पर आउट हो गए। यहां से रिजवान और इफ्तिखार ने पारी को आगे बढ़ाया और मोहम्मद रिजवान के नाबाद 131 रन की पारी और इफ्तिखार नाबाद 22 रन की मदद से लक्ष्य को 48.2 ओवर में हासिल कर ऐतिहासिक जीत दर्ज