ICC WC 2023 PAK vs SA Match Highlights: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अब हर मैच में रोमांच अपने पूरे चरम पर दिख रहा है, जहां शुक्रवार को पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। इस सांसे रोक देने वाले मैच में पाकिस्तान ने आखिर तक लड़ाई लड़ी, लेकिन आखिर में बाजी दक्षिण अफ्रीका के नाम रही।
दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हराया
चेन्नई के चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 270 रन बनाकर ढेर हो गई। जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने रोमांचक मैच में 47.2 ओवर में 9 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल करते हुए 1 विकेट से मैच को अपने नाम किया।
पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए खड़ा किया 270 रन का स्कोर
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने यहां पर टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करने का फैसला किया। जिसके बाद अब्दुल्ला शफीक और ईमाम उल हक ओपनिंग करने आए। लेकिन पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और फॉर्म में चल रहे शफीक केवल 8 रन बनाकर 5वें ओवर में मार्को यानसेन की गेंद पर आउट हो गए। 20 के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद यानसेन ने 7वें ओवर में ईमाम उल हक को भी 12 के निजी स्कोर पर पैवेलियन लौटा दिया। 38 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पारी को संभाला।
दोनों बल्लेबाजों ने टीम के स्कोर को 86 रन तक पहुंचाया। लेकिन तभी 16वें ओवर में गेराल्ड कॉर्ट्जी ने बड़ा झटका देते हुए मोहम्मद रिजवान को भी निपट लिया। उन्होंने 27 गेंद में तेजी के साथ 31 रन जोड़े। इसके बाद इफ्तिखार बैटिंग के लिए आए, लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए और वो 21 रन बनाकर शम्सी का शिकार बने। पाकिस्तान को 129 रन पर चौथा झटका लगा। इसके बाद शम्सी ने कप्तान बाबर को भी 50 के निजी स्कोर पर आउट कर दिया और 141 रन पर आधी पारी पैवेलियन लौट गई। मुश्किल में फंसी टीम को साऊद शकील और ने बढ़िया साझेदारी कर टीम के स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया।
दोनों ने छठे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की, जिसके बाद शादाब खान 43 रन की अच्छी पारी खेलकर आउट हुए। कुछ ही देर के बाद शकील 52 रन बनाकर आउट हो गए। 225 रन पर छठा झटका लगा। 240 रन पर 7वां झटका लगा। यहां से पाक टीम लड़खड़ा गई और नवाज ने जरूर 24 रन बनाए, लेकिन पूरी टीम 46.4 ओवर में 270 रन बनातर ढेर हो गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए तबरेज शम्सी ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके।
दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेट खोकर लक्ष्य किया हासिल
दक्षिण अफ्रीका की टीम पाकिस्तान के द्वारा मिले 271 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी। जहां क्विंटन डी कॉक और कप्तान टेम्बा बावुमा पारी की शुरुआत करने उतरे। दोनों ने तेजी के साथ 34 रन जोड़ दिए, लेकिन तभी पिछले मैच में बड़ा स्कोर करने वाले क्विंटन डी कॉक चौथे ओवर में 14 गेंद में 24 रन बनाकर शाहीन अफरीदी का शिकार बने। 34 रन पर पहला विकेट खोने के बाद रासी वानडेर डुसेन खेलने आए। दोनों बल्लेबाजों ने टीम के स्कोर को 67 रन तक पहुंचाया तभी बावुमा मोहम्मद वसीम की गेंद पर चलते बने। बावुमा ने 28 रन की पारी खेली। इसके बाद डुसेन और एडेन मार्करम ने अच्छी साझेदारी कर टीम को 100 के पार ले गए। दक्षिण अफ्रीका को 121 रन पर तीसरा झटका लगा। जब उसामा मीर की गेंद पर डुसेन 21 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। तो 136 रन पर खतरनाक फॉर्म में चल रहे हेनरिक क्लासेन को भी मोहम्मद वसीम ने चलता किया, जो 12 रन ही बना सके।
136 रन पर 4 विकेट गंवानें के बाद डेविड मिलर और कप्तान मार्करम ने पारी को आगे बढ़ाया। इसी बीच एडेन मार्करम ने एक और पचासा पूरा किया। दोनों बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 43 गेंद में 50 रन जोड़ दिए और मैच को फिर से बना लिया। दोनों ने 70 रन की साझेदारी की और दक्षिण अफ्रीका को 206 के स्कोर पर डेविड मिलर के रूप में 5वां विकेट खोना पड़ा। मिलर ने को 29 के स्कोर पर शाहीन अफरीदी ने आउट किया। इसके बाद मार्को यानसेन ने तेजी के साथ 20 रन जोड़े, लेकिन वो भी 235 रन के स्कोर पर हारिस राउफ का शिकार बने। एक छोर से एडेन मार्करम डटे रहे, तो दूसरी तरफ विकेट गिरते रहे। इसी बीच 250 रन पर दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका लगा, जब मार्करम 91 रन (93 गेंद, 7 चौके, 3 छक्के) बनाकर आउट हो गए।
तो अगले ही ओवर में गेराल्ड कोर्ट्जी भी चलते बने और 250 रन पर ही 8वां विकेट खो दिया। अभी भी 21 रनों की जरूरत थी। पाकिस्तान ने मैच में जान फूंक। इसके बाद केशव महाराज और एनगिडी ने 10 रन जोड़े थे कि हारिस राउफ ने एनगिडी को आउट कर मैच को रोचक बना दिया। 260 रन पर 9वां विकेट गिरने पर पाकिस्तान को जीत दिखने लगी। जबरदस्त दबाव के बीच केशव महाराज और तबरेज शम्सी ने 47.2 ओवर में जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया। इस रोमांचक मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज छाए रहे, जिसमें शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट झटके, तो वहीं मोहम्मद वसीम और हारिस राउफ ने 2-2 सफलताएं हासिल की। पाकिस्तान को लगातार चौथी हार मिली और वहीं दक्षिण अफ्रीका जीत से टेबल में टॉप पर पहुंच गया।