ICC WC 2023, PAK vs NED Match Highlights: भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में शुक्रवार को पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच मैच खेला गया। हैदराबाद में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने नीदरलैंड को आसानी से 81 रनों से मात देकर इस वर्ल्ड कप के अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। इस मैच में नीदलैंड ने अच्छी फाईट की, लेकिन कुछ मौकों पर वो चूक गए।
पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 81 रन से हराया
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत हासिल की। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 286 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें मोहम्मद रिजवान और साऊद शकील ने शानदार बल्लेबाजी की। जिसके बाद नीदरलैंड की टीम बास डी लीडे के बेहतरीन ऑलराउंड खेल के बावजूद 41 ओवर में 205 रन पर आउट होकर 81 रन से हार गई।
पाकिस्तान ने खड़ा किया 286 रन का स्कोर
इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत काफी खराब रही और 15 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज फखर जमान को खो दिया। इसके बाद कप्तान बाबर आजम बैटिंग करने आए, लेकिन वो केवल 5 रन बनाकर कॉलिन एकरमैन का शिकार बने।
पाकिस्तान ने 34 के स्कोर पर दूसरा और 38 रन तक तीसरा विकेट खो दिया। पाकिस्तान बहुत ही मुश्किल स्थिति में फंस गई। यहां से मोहम्मद रिजवान और साऊद शकील ने पारी को संभाला। दोनों ही बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए लगातार रन जोड़े और शुरुआती झटको का दबाव पूरी तरह से हटा दिया। रिजवान और शकील के बीच चौथे विकेट के लिए 120 रन की शानदार साझेदारी हुई।
तभी पारी के 29वें ओवर में आर्यन दत्त ने तूफानी अंदाज में खेल रहे साऊद शकील को चलता किया। जिन्होंने 52 गेंद में 68 रन की पारी खेली। इसके बाद पाकिस्तान की पारी फिर लड़खड़ा गई और 188 रन तक 6 विकेट खो दिए। इसके बाद शादाब खान और मोहम्मद नवाज बल्लेबाजी करने आए। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने शुरुआत में संभलकर खेला और पारी को आगे बढ़ाया, जिसके बाद जब भी मौका मिला, लगातार स्कोरिंग शॉट खेलते रहे और पाकिस्तान की पारी को 250 के पार पहुंचा दिया। जिसके बाद 64 रन की ये साझेदारी टीम के 252 रन के स्कोर पर टूटी, लेकिन पाकिस्तान ने सम्मानजन स्कोर हासिल कर लिया।
आखिर में बास डी लीडे ने फिर से झटके दिए और पाकिस्तान की पूरी पारी 49 ओवर में 286 रन पर ढेर हो गई। पाकिस्तान के लिए रिजवान और शकील ने 68-68 रन बनाए। तो वहीं नीदरलैंड के लिए बास डी लीडे ने 4 विकेट झटके।
नीदरलैंड की पारी 205 रन पर सिमटी
पाकिस्तान के 287 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम ने पनर मैक्स ओ’ डेड को 28 के स्कोर पर ही खो दिया, जिन्होंने 5 रन बनाए। इसके बाद कॉलिन एकरमैन को 17 के निजी स्कोर पर इफ्तिखार ने चलता किया और 50 रन पर दो विकेट खो दिए। इसके बाद बास डी लीडे और विक्रम सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 70 रनों की पार्टनरशिप की। जिसके बाद पारी के 24वें ओवर में विक्रम सिंह 52 रन बनाकर चलते बने और 120 पर तीसरा झटका लगा।
एक तरफ बास डी लीडे अच्छा खेल रहे थे, तो दूसरी तरफ लगातार विकेट गिरते रहे और नीदरलैंड की पूरी टीम 41 ओवर में 205 रन के स्कोर पर सिमट गई। बास डी लीडे ने शानदार 67 रन की पारी खेली। तो वहीं लोगान वान बीक 28 रन बनाकर नाबाद रहे। हारिस राउफ ने 3 विकेट झटके। पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में 81 रन की जीत के साथ शुरुआत की।
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें