ICC WC 2023 PAK vs BAN Match Highlights: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार हार के परेशान पाकिस्तान को आखिरकार जीत नसीब हो गई। बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेले गए 31वें मुकाबले में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हार के क्रम को तोड़ा और बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर अपनी वर्ल्ड कप की तीसरी जीत दर्ज की।
पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया
कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए इस मैच में बांग्लादेश की टीम पहले खेलते हुए पाकिस्तान की खतरनाक गेंदबाजी के सामने 41.2 ओवर में 204 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 32.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया और 7 विकेट की जीत के साथ लगातार 4 हार के जीत हासिल की।
पाकिस्तान ने बांग्लादेश के केवल 204 रन पर समेटा
बांग्लादेश के कप्तान शाकीब उल हसन ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान के लिए इस मैच में जबरदस्त शुरुआत रही और बांग्लादेश को केवल 23 रन पर ही 3 झटके दिए। बांग्लादेश के लिए तंजीद तमीम खाता खोले बगैर पहले ही ओवर में शाहीन का शिकार बने। जिसके बाद नजमुल शांतो को भी 4 के स्कोर पर शाहीन अफरीदी ने निपटा दिया। जिसके बाद मुश्फीकुर रहीम भी केवल 5 रन बनाकर हारिस राउफ की गेंद पर आउट हुए।
23 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद लिटन दास और इस मैच में ऊपर खेलने आए महमुदुल्लाह ने पारी को संभाला। दोनों ही बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 79 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। बांग्लादेश ने 102 रन के स्कोर पर लिटन दास को 45 के निजी स्कोर पर खो दिया, जिन्हें इफ्तिखार अहमद ने आउट किया। इसके बाद कप्तान शाकीब अल हसन खेलने आए। इसी बीच महमुदुल्लाह का फॉर्म जारी रहा और उन्होंने 58 गेंद पर फिफ्टी पूरी की। दोनों ही बल्लेबाजों ने 130 तक पहुंचाया, तभी महमुदुल्लाह को शाहीन अफरीदी ने 56 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद 140 रन पर नए बल्लेबाज तौहिद ह्दोय भी चलते बने।
यहां से मेहदी हसन मिराज और शाकीब ने फिर से पारी को संवारा। दोनों ने छठे विकेट के लिए 45 रन जोड़े। लेकिन शाकीब टीम के 185 रन के स्कोर पर हारिस राउफ की गेंद पर 43 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद तो बांग्लादेश की विकेट की पतझड़ शुरू हो गई और मिराज भी 25 रन बनाकर मोहम्मद वसीम का शिकार बने। यहां से देखते ही देखते बांग्लादेश की पारी 45.4 ओवर में केवल 204 के स्कोर पर ही ढेर हो गई। पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद वसीम ने 3-3 विकेट झटके। तो वहीं हारिस के खाते में 2 सफलताएं आयी।
ओपनर्स के दम पर पाकिस्तान ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य किया हासिल
पाकिस्तान की टीम 205 रन के आसान लक्ष्य को हासिल करने उतरी। इस मैच में वापसी करने वाले फखर जमान और अब्दुल्ला शफीक ने पारी की शुरुआत की। दोनों ही बल्लेबाजों ने काफी समझदारी के साथ शुरुआत की। इन्होंने अच्छी गेंदों को सम्मान दिया और खराब गेंद पर स्कोरिंग शॉट्स खेले। दोनों ने देखते ही देखते 10वें ओवर में 50 रन जोड़ दिए। इसके बाद भी ये दोनों बल्लेबाज टीम के स्कोर को आगे बढ़ाते रहे और इसी बीच अब्दुल्ला शफीक ने 56 गेंद पर अपनी फिफ्टी पूरी की। दोनों बल्लेबाजों ने 18वें ओवर में टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया। फखर जमान ने भी 51 गेंद पर फिफ्टी पूरी की।
आखिर में पारी के 22वें ओवर में बांग्लादेश को अब्दुल्ला शफीक के रूप में पहली सफलता मिली। टीम को 128 रन पर पहला झटका तब लगा जब मेहदी हसन मिराज ने अब्दुल्ला शफीक को 68 रन (69 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) के निजी स्कोर पर चलता किया। इसके बाद नंबर-3 पर कप्तान बाबर आजम खेलने आए। बाबर इस बार भी कुछ खास नहीं कर सके और केवल 9 रन बनाकर ही पैवेलियन लौट गए। उन्हें मेहदी हसन मिराज ने चलता किया। 160 रन पर दूसरा विकेट गिरने के बाद कुछ ही देर में फखर जमान भी 81 रन( 74 गेंद, 3 चौके, 7 छक्के) बनाकर आउट हुए।
169 रन पर तीसरा विकेट गिरने के बाद मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार ने पाकिस्तान को कोई नुकसान नहीं होने दिया और 32.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। रिजवान ने 21 गेंद में 26 रन नाबाद बनाए तो वहीं इफ्तिखार 17 रन बनाकर नॉट आउट रहे। पाकिस्तान ने लगातार 4 हार के बाद आखिरकार फिर से जीत हासिल कर ली। मिराज ने पाकिस्तान के तीनों ही बल्लेबाजों को चलता किया।