ICC WC 2023 PAK vs AFG Match Highlights: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सोमवार को 22वां मुकाबला खेला गया। जिसमें एशियाई टीमें पाकिस्तान और अफगानिस्तान आमने-सामने थी, इस मैच में अफगानिस्तान ने एक बार फिर से पाकिस्तान को उलटफेर का शिकार बनाते हुए 8 विकेट से मैच अपने नाम कर वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया।
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को दी 8 विकेट से करारी शिकस्त
चेन्नई के चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 282 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इस स्कोर को 49 ओवर में केवल 2 विकेट खोकर पार कर 8 विकेट की बड़ी जीत हासिल की।
पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए खड़ा किया 282 रन का स्कोर
इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। जिसके बाद उनके लिए अब्दुल्ला शफीक और ईमाम उल हक पारी की शुरुआत करने उतरे। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने एक बार फिर से पाकिस्तान को बढ़िया शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की। 11वें ओवर में इस वर्ल्ड कप में पहली बार खेल रहे नूर अहमद ने ईमाम को नवीन के हाथों कैच कराया। ईमाम ने 17 रन का योगदान दिया। इसके बाद कप्तान बाबर और शफीक ने बढ़िया साझेदारी की। शफीक ने लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया। पाकिस्तान को 110 रन के योग पर दूसरा झटका लगा। जब शफीक 58 रन (75 बॉल, 5 चौके, 2 छक्का) बनाकर नूर को ही विकेट दे बैठे।
इसके बाद रिजवान कुछ खास नहीं कर सके और लेकिन 120 रन पर रिजवान भी केवल 8 रन बनाकर नूर अहमद की गेंद पर ही आउट हो गए। बाबर एक छोर पर डटे थे। कप्तान ने साऊद शकील के साथ मिलकर टीम को 150 के पार पहुंचाया। लेकिन तभी 163 रन पर शकील को 25 रन के निजी स्कोर पर मोहम्मद नबी ने निपटा दिया। यहां से बाबर को शादाब खान का साथ मिला। दोनों ने टीम को स्कोर को 206 रन तक पहुंचाया। लेकिन इस स्कोर पर बाबर 74 रन (92 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का) पर आउट हो गए। कप्तान के आउट होने के बाद इफ्तिखार बल्लेबाजी के लिए आए।
इफ्तिखार और शादाब खान ने आखिरी के कुछ ओवर्स के तेजी के साथ रन जोड़े और टीम के स्कोर को 280 के करीब पहुंचाया। पाकिस्तान के 279 रन पर शादाब इफ्तिखार 27 गेंद में 40 रन बनाकर नवीन उल हक का शिकार बने, तो 282 रन पर शादाब भी 37 गेंद में 40 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 282 रन का स्कोर खड़ा किया। उनके लिए नूर अहमद सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 विकेट झटके।
अफगानिस्तान ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य किया हासिल
अफगानिस्तान की टीम को 283 रन का लक्ष्य मिला। जिसके जवाब में रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान पारी की शुरुआत करने उतरे। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने अपनी टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलायी। यहां चेन्नई की पिच पर अफगान बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को करारा जवाब दिया। जहां इन्होंने तेजी के साथ 94 गेंदों में ही 100 रन की साझेदारी कर डाली। इसके बाद टीम को 22वें ओवर में शाहीन शाह अफरीदी ने पहली सफलता दिलायी, जिन्होंने अफगान के 130 रन के योग पर गुरबाज को 65 रन के स्कोर पर चलता किया। गुरबाज के आउट होने के बाद पाकिस्तान को वापसी की उम्मीद थी, लेकिन इब्राहिम जादरान को रहमत शाह के रूप में अच्छा साथी मिला।
दोनों ही बल्लेबाजों ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए भी पचास रन की साझेदारी पूरी की। 60 रनों की इस साझेदारी को हसन अली ने तोड़ा जिन्होंने शतक की तरफ बढ़ रहे इब्राहिम जादरान को चलता किया। जादरान ने 113 गेंद में 10 चौकों की मदद से 87 रन की पारी खेली। 190 रन पर दूसरा विकेट गिरने के बाद कप्तान हशमतुल्लाह शाहीदी बैटिंग करने आए। कप्तान ने रहमत शाह के मिलकर टीम को लक्ष्य की ओर आसानी से बढ़ाते रहे।
पाकिस्तान को इस जोड़ी ने भी विकेट को तरसाए रखा और दोनों ने मिलकर बहुत ही संयम और सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मैच में आगे रखा और आखिरकार इसी जोड़ी ने अफगानिस्तान को 49 ओवर में 2 विकेट खोकर ही लक्ष्य तक पहुंचाकर इतिहास रच दिया। रहमत शाह ने शानदार 77 रनों (84 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का) की नाबाद पारी खेली। तो वहीं कप्तान हशमतुल्लाह शाहीदी ने भी 48 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान को जहां लगातार तीसरी हार का दंश दिया, तो वहीं अफगान टीम ने किसी एक वर्ल्ड कप के इतिहास में 2 जीत पहली बार हासिल की। पाकिस्तान के लिए शाहीन और हसन अली ने 1-1 विकेट झटका।