ICC WC 2023: भारत में खेलने को लेकर पाकिस्तान ने फिर बदला अपना रंग, अब पाक खेल मंत्री ने निकाले बिगड़े बोल

ICC WC 2023:  लगता है हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) को भारत (India) की मेजबानी में होने जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC WC 2023) का आयोजन रास नहीं आ रहा है। भारत अकेले दम पर अक्टूबर-नवंबर में वनडे विश्व कप के महाकुंभ का आयोजन करने जा रहा है, जिसे पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर या पाकिस्तानी हुकुमत पचा नहीं पा रहे हैं, तभी तो कदम-कदम पर इसमें रोड़ा अटकाने की कोशिश करते जा रहे हैं।

पाकिस्तान को भारत में विश्व कप होना नहीं आ रहा है रास

कभी पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड तो कभी इस मुल्क के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर भारत में खेलने को लेकर तरह-तरह की बयानबाजी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। तभी तो यहां हर दिन कोई ना कोई रिएक्शन देखने को मिल रहा है, जिसमें अब पाकिस्तानी हुकुमत के मंत्री भी कूद गए हैं। जिसने ऐसे बोल निकाले हैं, जिसके बाद भारतीय फैंस की भौंहें खड़ी हो जाएंगी।

ICC WC 2023
ICC WC 2023

ये भी पढ़े- IND vs WI Test Series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच की टॉप-5 प्लेयर बैटल

पाक की तरफ से बार-बार दिख रहे हैं नापाक इरादें

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल सामने आ चुका है, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में बड़ी जंग होने वाली है। इस मैच को लेकर दोनों ही मुल्कों की आवाम पूरी तरह से तैयार है और रोमांच का मजा लेना चाहती है, तो साथ ही दोनों ही टीमों के खिलाड़ी भी इस मैच में जी-जान लगाना चाहते हैं, लेकिन बाहरी लोगों का इसमें काफी ज्यादा अडंगा देखने को मिल रहा है।

पाक खेल मंत्री मुद्दें में कूदे, बीसीसीआई को दे डाली चेतावनी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम टीम तैयार…पाक फैंस भी हैं तैयार…लेकिन यहां अब पाक सरकार के खेल मंत्री ने इसे लेकर बिगड़े बोल अपने मुंह से निकाले हैं, जिसके बाद बात बनते-बनते बिगड़ सकती है। पाकिस्तान प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की तरफ से भारत में पाकिस्तान को भेजने के मुद्दे को लेकर शनिवार को उच्च स्तरीय कमिटी के गठन किया गया, इसके अगले ही दिन खेल मंत्री एहसान मजारी ने धमकी के अंदाज में बीसीसीआई को दो-टूक कहा है कि वो एशिया कप के लिए पाकिस्तान में अपनी टीम भेजेगी, तभी पाक टीम भारत में विश्व कप खेलने जाएगी। अन्यथा वो न्यूट्रल वेन्यू पर विश्व कप के मैच खेलेंगे।

एशिया कप में भारत खेलेगी न्यूट्रल वेन्यू पर, तो पाक भी विश्व कप के मैच खेलेगी न्यूट्रल वेन्यू पर

पाकिस्तानी खेल मंत्री एहसान मजारी ने कहा कि, पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) मेरे मंत्रालय के अंतर्गत आता है। अगर भारत एशिया कप न्यूट्रल वेन्यू पर खेलना चाहता है तो हम भी भारत में नहीं खेलेंगे और विश्व कप में हमारे मैच का आयोजन भी न्यूट्रल वेन्यू पर होना चाहिए।

इसके बाद आगे इन्होंने कहा कि, विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो उच्च स्तरीय कमिटी की अध्यक्षता करेंगे और इस कमिटी में मैं भी एक सदस्य हूं। हम इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को अपनी रिपोर्ट सौपेंगे। प्रधानमंत्री इस पर अंतिम फैसला लेंगे। साथ ही मजारी ने एशिया कप के हाइब्रिड मॉडल का जिक्र किया और कहा कि, पाकिस्तान की टीम एशिया कप की मेजबान देश है, देश के क्रिकेट फैंस चाहते हैं कि एशिया कप का आयोजन पूरी तरह पाकिस्तान में हो।

सुरक्षा महज एक बहाना, भारत सरकार खेल पर कर रही है राजनीति

एहसान मजारी ने इसके बाद अपने देश में सुरक्षा कारणों का हलावा देने पर भी इसे बहाना करार दिया तो भारत सरकार पर खेल के बीच राजनीति करने का आरोप मड़ दिया है। उन्होंने कहा कि, भारत खेल को राजनीति में लाना चाहता है। मुझे नहीं समझ में आता कि भारतीय क्रिकेट टीम को वहां की सरकार पाकिस्तान क्यों नहीं भेजना चाहती, जबकि भारतीय फुटबॉल, हॉकी और शतरंज की टीम पाकिस्तान का दौरा करती है। सुरक्षा कोई मसला ही नहीं है, अभी हाल ही में न्यूजीलैंड की टीम हमारे यहां से खेलकर गई है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भी यहां खेला है, पाकिस्तान सुपर लीग में दुनिया भर के विदेशी खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। सुरक्षा का कारण सिर्फ एक बहाना है।

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज