ICC WC 2023 NZ vs SL Match Highlights: न्यूजीलैंड की श्रीलंका पर धमाकेदार जीत, 5 विकेट से जीत के साथ पाकिस्तान-अफगानिस्तान की डगर मुश्किल

ICC WC 2023 NZ vs SL Match Highlights: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में गुरुवार को न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर जबरदस्त जीत के साथ ही सेमीफाइनल के लिए दावा मजबूत कर लिया है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने जीत से पाकिस्तान और अफगानिस्तान की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।  

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया

बैंगलुरू के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच मैच खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका की पारी को 46.4 ओवर में केवल 171 रन पर समेट दिया। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड 23.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर टारगेट को हासिल कर लिया और इसके साथ ही सेमीफाइनल की रेस में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

ये भी पढ़े- Time Out Rule in Cricket: क्या है टाइम? क्रिकेट कब से आया टाइम आउट का नियम? जानें और समझे पूरा टाइम आउट नियम

श्रीलंका को न्यूजीलैंड ने किया केवल 171 रन पर ढेर

इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद श्रीलंका की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी। लंका के लिए पाथुम निसंका और कुसल परेरा ने पारी की शुरुआत की, लेकिन टीम को दूसरे ही ओवर में पाथुम निसंका के रूप में पहला झटका लगा। निसंका को टिम साउदी ने चलता किया। 3 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरा। इसके बाद कुसल परेरा ने जबरदस्त रूप अख्तियार किया और दनादन शॉट्स लगाते रहे। इसी बीच 5वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने कुसल मेंडिस को आउट कर दिया।

30 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा, तो इसी ओवर में बोल्ट ने सदीरा समराविक्रमा को भी आउट कर 32 रन पर 3 विकेट कर दिए। इसके बाद कुसल परेरा काफी खतरनाक बल्लेबाजी करने लगे। उन्होंने केवल 22 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी कर दी। श्रीलंका की टीम का स्कोर 9वें ओवर में ही 70 रन पर पहुंचा और इस स्कोर पर बोल्ट ने एक बार फिर से वापसी करायी और चरिथ असालंका को 8 के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। टीम को अगले ही ओवर में लॉकी फर्ग्यूसन ने तूफानी अंदाज में खेल रहे कुसल परेरा को आउट कर दिया। परेरा ने केवल 28 गेंद में 9 चौके और 2 छक्कों से 51 रन बनाए। 70 रन पर 5वां विकेट गिरने के बाद धनंजय डी सिल्वा और एंजेलो मैथ्यूज ने टीम को 100 के पार पहुंचाया।

दोनों के बीच 34 रन की साझेदारी को पारी के 17वें ओवर में मिचेल सेंटनर ने तोड़ा जिन्होंने मैथ्यूज करो आउट कर दिया। 104 रन पर छठा विकेट गिरने के बाद श्रीलंका की पारी लड़खड़ा गई। और देखते ही देखते 128 के स्कोर पर 9वां विकेट गिर गया। लेकिन यहां से महीश तीक्षणा और दिलशान मधुशंका ने श्रीलंका का काफी इंतजार कराया। दोनों बल्लेबाजों ने 43 रन की अहम साझेदारी कर टीम के स्कोर को 46.4 ओवर में 171 रन तक पहुंचा दिया। यहां पर दिलशान मधुशंका 19 रन बनाकर आउट हो गए, जिन्होंने 48 गेंदों का सामना किया। तो वहीं तीक्षणा ने 91 गेंद में 38 रन की नाबाद पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट झटके तो वहीं फर्ग्यूसन, सेंटनर और रचिन रवीन्द्र को 2-2 सफलताएं मिली।

न्यूजीलैंड ने 23.2 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य किया हासिल

न्यूजीलैंड की टीम 172 रनो के टारगेट के जवाब में खेलने उतरी। कीवी टीम के लिए डेवॉन कॉनवे और रचिन रवीन्द्र ने पारी की शुरुआत की। दोनों ही बल्लेबाजों ने बेहतरीन शुरुआत दिलायी। फॉर्म से भटक चुके कॉनवे काफी तूफानी बल्लेबाजी कर रहे थे। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने अपनी टीम के स्कोर को 6 ओवर में ही 50 रन पर पहुंचा दिया। इसके बाद भी लगातार रन बनाना जारी रखा। दोनों ही बल्लेबाज जब अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे थे, तभी 13वें ओवर में डेवॉन कॉनवे को चमीरा ने चलता किया।

कॉनवे ने 42 गेंद में 45 रन की पारी खेली। 86 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद अगले ही ओवर में रचिन रवीन्द्र भी 88 के योग पर महीश तीक्षणा का शिकार बने। उन्होंने 34 गेंद में 42 रन की पारी खेली। 2 विकेट 88 के स्कोर पर गिरने के बाद कप्तान केन विलियम्सन और डैरिल मिचेल खेलने लगे। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने रन रेट का ध्यान रखते हुए तेजी के साथ बल्लेबाजी की। खासकर डैरिल मिचेल बहुत ही खतरनाक दिखे। दोनों बल्लेबाजों ने टीम के स्कोर को 130 रन तक पहुंचाया, तभी केन विलियम्सन मैथ्यूज की गेंद पर 14 रन बनाकर बोल्ड हो गए। इसके बाद नए बल्लेबाज मार्क चैपमैन आए, लेकिन उन्हें डैरिल मिचेल ने खराब कॉल से रनआउट करवा दिया।

21वें ओवर में 145 के स्कोर पर चैपमैन के आउट होने के बाद ग्लेन फिलिप्स खेलने आए। इसके बाद फिलिप्स और मिचेल ने भी तेज गति से रन जोड़े लेकिन तेजी के चक्कर में डैरिल मिचेल 23वें ओवर में मैथ्यूज का शिकार बने। न्यूजीलैंड ने 162 रन पर आधी पारी खो दी। मिचेल ने 31 गेंद में 43 रन की पारी खेली। इसके बाद ग्लेन फिलिप्स ने कुछ स्कोरिंग शॉट खेलकर अपनी टीम को 23.2 ओवर में 5 विकेट से जीत दिला दी। न्यूजीलैंड के लिए एंजेलो मैथ्यूज ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके। न्यूजीलैंड की इस जीत के साथ ही पाकिस्तान और अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल की डगर मुश्किल कर दी है।