ICC WC 2023 NZ vs PAK Match Highlights: बारिश से बाधित मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को DLS के तहत 21 रन से हराया, फखर जमान का तूफानी शतक

ICC WC 2023 NZ vs PAK Match Highlights: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शनिवार को डबल हेडर मैच खेले जा रहे हैं, जिसमें इस दिन का पहला मैच न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया। बैंगलुरू में खेले गए इस मैच में रनों की बारिश के साथ ही आसमान से भी बारिश देखने को मिली। जहां बारिश से बाधित मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 21 रन से हराकर अभी भी सेमीफाइनल की उम्मीदें बनाए रखी हैं।

पाकिस्तान ने DLS के तहत न्यूजीलैंड को 21 रन से हराया

बैंगलुरू के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर 50 ओवर में 6 विकेट पर 401 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 25.3 ओवर में 1 विकेट खोकर 200 रन बना लिए थे, जिसके बाद मैच शुरू नहीं हो सका और डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर पाकिस्तान ने मैच को 21 रन से जीत लिया।

ये भी पढ़े-IPL Auction: IPL 2024 Auction Date, Venue, Time, Teams Salary Cap

न्यूजीलैंड ने खड़ा किया 401 रनों का विशाल स्कोर

इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीता और फिर से बल्लेबाजी करने का ही फैसला किया। जिसके बाद न्यूजीलैंड की टीम टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी। कीवी टीम के लिए इस मैच में कप्तान केन विलियम्सन ने वापसी की। तो विल यंग को बाहर को रास्ता दिखाया गया। डेवॉन कॉनवे और रचिन रवीन्द्र पारी की शुरुआत करने उतरे। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 68 रनों की सधी हुई शुरुआत की। जिसके बाद पारी के 11वें ओवर में डेवॉन कॉनवे 35 रन बनाकर हसन अली का शिकार बने। इसके बाद वापसी कर रहे कप्तान केन विलियम्सन खेलने आए। केन विलियम्सन और रचिन रवीन्द्र ने मैच को पूरी तरह से पलट कर रख दिया।

दोनों ही बल्लेबाजों ने मौका मिलने पर स्कोरिंग शॉट्स खेले, तो साथ ही सिंगल-डबल्स लेते रहे और समझबूझ के साथ बल्लेबाजी की। रचिन रवीन्द्र ने 51 गेंद पर अपनी फिफ्टी पूरी की। इसके बाद भी वो लगातार रन बनाते रहे। दोनों ही बल्लेबाजों ने 85 गेंद में 100 रनों का साझेदारी कर डाली। इसके बाद केन विलियम्सन ने भी 49 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद दोनों ही बल्लेबाजों ने तेजी के साथ रन बनाए और टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया। रचिन और विलियम्सन के बीच रनों की रेस दिखने लगी। आखिर में रचिन ने 88 गेंद में शतक पूरा किया, जो उनका करियर और इस वर्ल्ड कप का तीसरा शतक रहा। इसके बाद विलियम्सन भी तेजी के साथ शतक की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन आखिर में पारी के 33वें ओवर में 248 रन पर विलियम्सन 79 गेंद में 95 रन (10 चौके 2 छक्के) बनाकर आउट हो गए।

 180 रन की साझेदारी टूटने के बाद रचिन से उम्मीदें थी, लेकिन वो भी मोहम्मद वसीम की गेंद पर 108 रन बनाकर चलते बने। रचिन ने 94 गेंद में 15 चौके और 1 छक्का जड़ा। 261 रन पर तीसरा विकेट गिरने के बाद डैरिल मिचेल और मार्क चैपमैन ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। दोनों ही बल्लेबाजों ने तेजी से रन जोड़े और स्कोर 300 के पार ले गए। मिचेल 18 गेंद में 29 रन बनाकर टीम के 318 के स्कोर पर हैरिस राउफ की गेंद पर चलते बने। इसके बाद मार्क चैपमैन भी 27 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हुए। चैपमैन का विकेट 345 रन पर गिरा। इसके बाद ग्लेन फिलिप्स ने 25 गेंद 41 रन और मिचेल सेंटनर 17 गेंद में नाबाद 26 रनों की मदद से न्यूजीलैंड को 400 रन के पार पहुंचा दिया। न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 401 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।

फखर जमान के तूफानी शतक के दम पर पाकिस्तान ने जीता मैच

पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से 402 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य मिला। जिसके जवाब में पाक टीम के लिए फखर जमान और अब्दुल्ला शफीक ने पारी की शुरुआत की। पारी के दूसरे ही ओवर में टिम साउदी ने फॉर्म में चल रहे अब्दुल्ला शफीक को कप्तान केन के हाथों कैच कराया। पाकिस्तान को केवल 6 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद पाक कप्तान बाबर आजम खेलने आए, जिनसे काफी उम्मीदें थी। पिछले मैच में मौका पाने वाले फखर जमान इस मैच में बहुत ही खतरनाक दिखे। उन्हें न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की अच्छे से क्लास लगा दी।

लगातार वो रनों में तेजी से इजाफा करते रहे, तो दूसरी ओर बाबर सूझबूझ से उनका साथ देने लगे। इसी बीच फखर ने 39 गेंद में फिफ्टी पूरी की। तो साथ ही दोनों ही बल्लेबाजों ने 15वें ओवर में 100 रन पूरे कर डाले। इसके बाद तो फखर अलग ही रूप में दिखे, जिन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी की और देखते ही देखते 64 गेंद में शतक बना डाली और पाकिस्तान के लिए मैच में आस जगा दी। तभी 21.3 ओवर में बारिश ने मैच में खलल डाला, तब पाकिस्तान 1 विकेट पर 160 रन बना चुका था। जमान 69 गेंद में 109 रन बनाकर खेल रहे थे, तो वहीं बाबर 47 रन बनाकर उनका साथ दे रहे थे। मैच बारिश रूकने के बाद फिर से शुरू हुआ और पाकिस्तान को 41 ओवर में 342 रन का संशोधित लक्ष्य मिला।

मैच शुरू होते ही पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाने शुरू कर दिए। स्कोर को 25.3 ओवर में ही 1 विकेट पर 200 रन तक पहुंचा दिया। यहां एक बार फिर से बारिश ने खलल डाला। इसके बाद मैच शुरू नहीं हो सका और डवकर्थ-लुईस नियम के तहत लक्ष्य से 21 रन आगे रहने के कारण पाकिस्तान को 21 रन से विजेता घोषित कर दिया गया। फखर जमान नें जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 81 गेंद में नाबाद 126 रन(8 चौके, 11 छक्के ) की पारी खेली, तो वहीं बाबर भी 63 गेंद में 66 रन पर नाबाद रहे। दोनों के बीच 194 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। न्यूजीलैंड के लिए 1 विकेट टिम साउदी को मिला। पाकिस्तान ने इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को जीवित रखा है।