ICC WC 2023 NZ VS NED Match Highlights: न्यूजीलैंड की लगातार दूसरी जीत, डच टीम को 99 रनों से दी मात

ICC WC 2023 NZ VS NED Match Highlights: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मैचों का सफर आगे की तरफ बढ़ता चला जा रहा है। जहां सोमवार को न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के बीच मैच खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए नीदरलैंड को 99 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल करते हुए टेबल टॉप पर बनी हुई है।

न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड को 99 रन से दी मात

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए विल यंग, टॉम लाथम और रचिन रवीन्द्र के अर्धशतकों के दम पर 50 ओवर में 7 विकेट पर 322 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में नीदरलैंड की टीम 46.3 ओवर में 223 रन का स्कोर ही सकी और मैच को 99 रन से गंवा दिया।

ICC WC 2023
WILL YOUNG

ये भी पढ़े-ICC WC 2023 IND vs AUS Match Highlights: कोहली-राहुल के आगे कंगारू हुए पस्त, भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर किया शानदार आगाज

न्यूजीलैंड ने खड़ा किया 322 रन का स्कोर

इस मैच में नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड के लिए एक बार फिर से कप्तान केन विलियम्सन नहीं खेले। ओपनिंग के लिए डेवॉन कॉनवे और विल यंग की जोड़ी मैदान में आयी। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने कीवी टीम को अच्छी शुरुआत दिलायी, जहां दोनों ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े। लेकिन पारी के 13वें ओवर में इस स्कोर पर पिछले मैच के शतकवीर रहे डेवॉन कॉनवे को 32 के निजी स्कोर पर वानडेर मर्व ने चलता किया। इसके बाद युवा रचिन रवीन्द्र बैटिंग करने आए।

रचिन एक बार फिर से पूरी तरह से लय मे दिखे। जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी की, तो दूसरी तरफ विल यंग भी लगातार रन बनाते रहे। आखिर में न्यूजीलैंड को 144 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा, जब विल यंग को 70 के स्कोर पर मीकेरन ने आउट कर दिया। इसके बाद डैरिल मिचेल और रचिन ने पारी को 185 रन तक पहुंचाया और रचिन ने अपनी फिफ्टी पूरी की, लेकिन अर्धशतक बनाते ही 51 रन बनाकर वो भी चलते बने।

डैरिल मिचेल बेहतरीन फॉर्म में दिखे और उन्होंने 47 गेंद में 48 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड को 238 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। इसके कुछ ही देर बाद 247 पर ग्लेन फिलिप्स और 254 रन पर मार्क चैपमैन के विकेट लेकर नीदरलैंड ने वापसी की। 254 पर 6 विकेट गिरने के बाद कप्तान टॉस लाथम को मिचेल सेंटनर का अच्छा साथ मिला।

दोनों ने बढ़िया बल्लेबाजी की और स्कोर 293 तक पहुंचाया। इस स्कोर पर लाथम 54 रन बनाकर आर्यन दत्त का शिकार बने। आखिरी ओवर्स में सेंटनर ने अच्छे हाथ दिखाए और टीम के स्कोर को 50 ओवर में 7 विकेट पर 322 रन पर पहुंचा दिया। जिसमें सेंटनर ने केवल 17 गेंद में 36 रन बनाए। नीदरलैंड के लिए आर्यन दत्त, पॉल वान मीकेरन और वानडर मर्व ने 2-2 विकेट झटके।

नीदरलैंड की पारी

न्यूजीलैंड के 322 रन के स्कोर के जवाब में नीदलैंड अपनी पारी शुरू करने उतरा। जिनके लिए मैक्स ओ डेड और विक्रमजीत सिंह ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने अभी केवल 21 रन ही जोड़े थे कि विकम्रजीत सिंह 12 रन बनाकर मैट हेनरी की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद कॉलिन एकरमैन खेलने आए, लेकिन 43 रन पर मैक्स ओ डेड भी 16 रन बनाकर सेंटनर की गेंद पर आउट हो गए। पिछले मैच में अच्छा खेलने वाले बास डी लीडे ने 18 रन का योगदान दिया और वो टीम के 67 के स्कोर पर रचिन रवीन्द्र का शिकार बने।

इसके बाद एकरमैन और तेजा निदामानुरू के बीच 50 रन की साझेदारी हुई, लेकिन 117 रन पर गलतफहमी के चक्कर में तेजा फंस गए और 21 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के साथ कॉलिन एकरमैन ने 40 रन जोड़े, लेकिन एकरमैन 69 रन बनाकर सेंटनर की गेंद पर आउट हो गए।

यहां से सेंटनर ने डच पारी को दबोच लिया और फिर कप्तान एडवर्ड्स को 30 के निजी स्कोर पर आउट करने के बाद मर्व को भी चलता किया। नीदरलैंड ने 180 रन पर 7वां विकेट खो दिया। इसके बाद नीदरलैंड की पारी ज्यादा देर नहीं चली और पूरी टीम 46.3 ओवर में 223 रन बनाकर ढेर हो गई और न्यूजीलैंड ने 99 रन की जीत के साथ लगातार दूसरा मैच जीता।  

न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सेंटनर सबसे कामयाब गेंदबाज रहे, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 59 रन देकर 5 विकेट झटके।न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सेंटनर सबसे कामयाब गेंदबाज रहे, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 59 रन देकर 5 विकेट झटके।

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें