ICC WC 2023 NZ vs AFG Match Highlights: भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड का जबरदस्त प्रदर्शन जारी है, जिन्होंने अपने लगातार चौथे मैच में जीत दर्ज कर अपने मंसूबे साफ किए हैं। बुधवार को अफगानिस्तान को न्यूजीलैंड ने 149 रन से हराकर अपनी जीत का क्रम जारी रखते हुए एक बार फिर से अंक तालिका में टॉप पर आ गई है।
न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रनों से रौंदा
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 288 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके बाद अफगानिस्तान की पूरी पारी 34.4 ओवर में केवल 139 रन बनाकर ढेर हो गई और न्यूजीलैंड ने 149 रनों से मैच को अपने नाम कर लिया।
न्यूजीलैंड ने बनाया 288/6 का स्कोर, यंग, लाथम और फिलिप्स की फिफ्टी
यहां इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहीदी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड के लिए इस मैच में रेगुलर कप्तान केन विलियम्सन के ना होने के कारण विल यंग को मौका मिला, जिन्होंने डेवॉन कॉनवे के साथ पारी की शुरुआत की। कॉनवे शुरुआत से ही अच्छी लय मे दिखे, लेकिन पिछले मैच के हिरो रहे मुजीब उर रहमान ने उन्हें जल्द ही फंसा लिया और 30 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया। कॉनवे ने 18 गेंद में 20 रन बनाए। इसके बाद रचिन रवीन्द्र नंबर-3 पर उतरे।
रचिन और विल यंग ने शुरुआत में कुछ संभलकर खेला, लेकिन बाद में मौका मिलते ही स्ट्रोक लगाते गए और दूसरे विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी कर टीम के अच्छे स्कोर की नींव रखी। लेकिन पारी के 21वें ओवर में मैच में अफगान टीम ने वापसी की और अपना पहला ओवर करने आए अजमातुल्लाह उमरजई ने पहले रचिन रवीन्द्र को 32 के निजी स्कोर पर चलता किया तो इसी ओवर की अंतिम गेंद पर विल यंग भी उमरजई का शिकार बने, जिन्होंने 54 रन का योगदान दिया। 109 रन पर ही 3 विकेट गिरने के बाद फॉर्म में चल रहे डैरिल मिचेल को राशिद खान ने निपटा दिया और न्यूजीलैंड का स्कोर देखते ही देखते 109/1 से होते हुए 110/ 4 हो गया। एक बार फिर से अफगान टीम चढ़कर खेल रही थी और कीवी टीम का भी शिकार करने की तैयारी कर ली थी।
लेकिन यहां से कप्तान टॉम लाथम और ग्लेन फिलिप्स ने मैच को पूरी तरह से बदल दिया। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले तो धीरे-धीरे स्कोर को आगे बढ़ाया। लेकिन एक बार सेट होने के बाद दोनों ने जबरदस्त शॉट्स खेले और 5वें विकेट के लिए 144 रनों की शानदार साझेदारी की। पारी के 48वें ओवर में 254 के स्कोर पर नवीन उल हक ने पहले ग्लेन फिलिप्स को 71 (80 गेंद, 4 चौके, 4 छक्के) के निजी स्कोर पर चलता किया तो तीसरी ही गेंद में टॉम लाथम को भी निपटा दिया। न्यूजीलैंड के दोनों सेट बल्लेबाज 1 रन के भीतर निकल गए। लाथम ने 68 रन (74 गेंद, 3 चौके, 2 छक्के) की पारी खेली। 6 विकेट गिरने के बाद आखिरी 15 गेंद में मार्क चैपमैन और मिचेल सेंटनर ने 33 रन जोड़कर स्कोर को 50 ओवर में 6 विकेट पर 288 रन तक पहुंचा दिया। अफगान के लिए नवीन ने 2 और उमरजई ने 2 विकेट झटके।
कीवी गेंदबाजों ने अफगान पारी को केवल 139 रन पर समेटा
न्यूजीलैंड के द्वारा दिए गए 289 रनों के लक्ष्य के जवाब में अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने ठीक-ठाक शुरुआत की। लेकिन पारी के छठे ओवर में मैट हेनरी ने पिछले मैच तूफानी पारी खेलने वाले गुरबाज को आउट कर 27 के स्कोर पर पहली सफलता दिलायी। गुरबाज ने 11 रन बनाए। अगले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने इब्राहिम को भी 14 के निजी स्कोर पर सेंटनर के हाथों कैच कराया और स्कोर 27 रन पर ही 2 विकेट झटक लिए। इसके बाद अफगान की पारी में रनों पर ब्रेक लग गया और काफी धीमी गति से रन बने। इसी बीच अभी स्कोर 43 रन ही पहुंचा था कि फर्ग्यूसन ने कप्तान हशमतुल्लाह शाहीदी को आउट कर दिया।
3 विकेट गिरने के बाद अजमतुल्लाह उमरजई खेलने आए। जिन्होंने रहमत शाह के साथ अच्छी पार्टनरशिप की। दोनों ही बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की थी, और इसके बाद पारी के 26वें ओवर में कप्तान लाथम जोड़ी को तोड़ने के लिए ट्रेंट बोल्ट को लेकर आए, जिन्होंने न्यूजीलैंड को ब्रेक थ्रू दिलायी और अजमतुल्लाह उमरजई को 27 के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। अफगानिस्तान को 97 रन पर चौथा झटका लगा। अभी स्कोर में 10 रन का ही इजाफा हुआ था, कि 107 रन के स्कोर पर सेट बल्लेबाज रहमत शाह को रचिन रविन्द्र ने रिटर्न कैच पर चलता किया।
रहमत ने 62 गेंद में 36 रन की पारी खेली। अब क्रीज पर इकराम अलीखिल और मोहम्मद नबी के रूप में दोनों नए बल्लेबाज आ गए। इसके बाद तो अफगानिस्तान की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई और एक के बाद एक नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे। पूरी अफगान टीम कीवी गेंदबाजों के सामने 34.4 ओवर में केवल 139 रन बनाकर ही सिमट गई और 149 रनों से मैच को गंवा दिया। न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सेंटनर और लॉकी फर्ग्यूसन ने 3-3 विकेट झटके।