ICC WC 2023: मोहम्मद शमी ने भारत के इस महान खिलाड़ी को किया पीछे, वर्ल्ड कप में बने भारत के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज

ICC WC 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खुमार पूरे क्रिकेट जगत में छाया हुआ है। भारत में खेले जा रहे इस 13वें एडिशन में रविवार को इस वर्ल्ड कप की 2 सबसे सफलतम टीमें भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में मैच खेला जा रहा है। जहां भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मौका मिलते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया है।

मोहम्मद शमी ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

मेजबान टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में जबरदस्त फॉर्म में चल रही है, जिन्होंने शुरुआती 4 मैचों में अपने दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मौका नहीं दिया। लेकिन यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में मौका देते ही उन्होंने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से ना केवल किवी पारी पर ब्रेक लगाया, बल्कि एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया।

ये भी पढ़े-ICC WC 2023 SL vs NED Match Highlights: श्रीलंका ने खोला जीत का खाता, नीदरलैंड को 5 विकेट से हराकर हासिल की पहली जीत

वर्ल्ड कप में अनिल कुंबले को पीछे कर बने भारत के तीसरे सबसे कामयाब गेंदबाज

मोहम्मद शमी ने इस मैच में विल यंग का पहला विकेट निकालने के साथ ही वर्ल्ड कप के इतिहास में अनिल कुंबले जैस महान गेंदबाज को पीछे कर भारत के लिए तीसरे सबसे कामयाब गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अनिल कुंबले के 18 वर्ल्ड कप में 31 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे करते हुए केवल 12 मैचों में ही इस आंकड़े को पार कर दिया। इस मैच में दाएं हाथ के इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने कमाल करते हुए विकेट का पंजा निकाला और इसके साथ ही वो अब केवल 12 मैच में ही 36 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

कुंबले के 31 विकेट को पीछे कर शमी के नाम अब 36 वर्ल्ड कप विकेट

इस मैच में मोहम्मद शमी ने अपनी कमाल की गेंदबाजी से वर्ल्ड कप के इतिहास में ओवर ऑल सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अब 15वें स्थान पर आ गए हैं। भारत के लिए इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट पूर्व दिग्गज जहीर खान के नाम हैं, जिन्होंने 23 मैचों में 44 विकेट अपने नाम किए, तो वहीं दूसरे स्थान पर पूर्व दिग्गज जवागल श्रीनाथ का नाम है, जिन्होंने 34 मैच में 44 विकेट झटके। अब मोहम्मद शमी 12 मैच में 36 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं। शमी ने केवल 15.02 की औसत और 17.69 की स्ट्राइक रेट दर्ज की है।

शमी के पंजे से न्यूजीलैंड को किया 273 रन पर ढेर

धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे भारत-न्यूजीलैंड मैच में शार्दुल ठाकुर की जगह मौका पाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने जबरदस्त गेंदबाजी की। शमी की धारदार गेंदबाजी से आगे न्यूजीलैंड की टीम लड़खड़ा गई और 50 ओवर में किवी टीम केवल 273 रन के स्कोर पर ढ़ेर हो गई। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने अपने वर्ल्ड कप करियर की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 54 रन खर्च कर 5 विकेट झटके। ये उनके वर्ल्ड कप करियर में दूसरा फाइपर है।