Angelo Mathews Time Out: भारत की सरजमीं पर खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 6 नवंबर सोमवार को वो देखने को मिला, जो आज तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कभी नहीं हो सका। एक ऐसा नजारा जिसे देखकर किसी को भी अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हो सकता। शायद ये नजारा इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार देखने को मिला, जहां एक बल्लेबाज को बिना गेंद खेले ही आउट करार देकर वापस पैवेलियन भेज दिया।
श्रीलका-बांग्लादेश मैच में एंजेलो मैथ्यूज को दिया टाइम आउट
Angelo Mathews Time Out Controversy: जी हां…सोमवार को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मैच में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला, जहां श्रीलंका के ऑलराउंडर खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को बड़े ही अजीब तरीके से आउट करार दिया। यहां मैथ्यूज को बिना कोई गेंद खेले और बिना किसी तरीके से आउट होने के बिना ही अंपायर ने आउट करार दे दिया। जिसे क्रिकेट की नियमावली में टाइम आउट कहा जाता है।
इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में मैथ्यूज बने टाइम आउट का शिकार होने वाले पहले बल्लेबाज
वर्ल्ड कप के 38वां मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका के दिग्गज और अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट करार दिया। इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में ये पहली बार हुआ है जब किसी बल्लेबाज को टाइम आउट (Angelo Mathews becomes first to be ‘timed out’ in international cricket) करार दिया है। इसके बाद मैथ्यूज अंपायर के फैसले से काफी खफा हो गए और जबरदस्त गुस्से के साथ उन्होंने रिएक्शन दिया।
हेलमेट की वजह से तय समय पर नहीं हो सके खेलने को तैयार
दरअसल श्रीलंका की टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही है। इसी बीच पारी के 24वें ओवर की पहली ही गेंद पर सदीरा समराविक्रमा आउट हुए। जिसके बाद एंजेलो मैथ्यूज बल्लेबाजी के लिए पहुंचे। लेकिन अपने हेलमेट की पट्टी सहीं नहीं होने के कारण वो काफी देर तक नए हेलमेट का इंतजार करते रहे। इसी बीच करीब 3 मिनट बीत जाने के बाद हेलमेट आया और वो जैसे ही हेलमेट पहनकर खेलने को तैयार हुए। उन्हें अंपायर्स से खेलने से रोक दिया और वापस जाने को कहा।

आउट देने के बाद मैथ्यूज हुए खफा, पैवेलियन जाकर हेलमेट और बल्ला फेंका
एंजेलो मैथ्यूज ये सुनकर हैरान रह गए। उन्हें कुछ समझ ही नहीं आया. काफी देर तक वो अंपायर्स से इस फैसले को लेकर उलझते रहे। लेकिन इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में नियम के हिसाब से उन्हें टाइम आउट दे दिया। इसके बाद विरोधी कप्तान शाकीब के पास जाकर मैथ्यूज ने अपील वापस करने की मांग की, लेकिन शाकीब ने इनकार कर दिया और मैथ्यूज को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। अब मैथ्यूज के पास कोई चारा नहीं था, आखिर में जैसे ही वो पैवेलियन पहुंचे, उन्होंने अपना बल्ला और हेलमेट दोनों कोच क्रिस सिल्वरवुड की तरफ फेंक दिए। और गुस्से से लाल नजर आए।
क्या है टाइम आउट? (What is Timed Out in Cricket)
What is Time Out Rule in Cricket in Hindi: क्रिकेट के नियम बनाने वाली सबसे बड़ी संस्था मिरिलिबोन क्रिकेट क्लब के अनुसार विकेट गिरने या बल्लेबाज के रिटायर होने के बाद, आने वाले बल्लेबाज को 3 मिनट के अंदर गेंद खेलने के लिए तैयार रहना चाहिए। इस नियम में इसी साल जून में थोड़ा बदलाव किया गया और अब वनडे मैचों में 3 की जगह 2 मिनट का समय तय कर दिया। वहीं टेस्ट मैच के लिए टाइम आउट का समय 3 मिनट है तो वहीं टी20 क्रिकेट में 90 सैकंड का समय दिया जाता है।
अगर इस तय समय से ज्यादा टाइम हो जाए तो विरोधी कप्तान आउट की मांग कर सकता है और अंपायर आउट देने पर बाध्य है। बता दें कि मैथ्यूज इंटरनेशनल क्रिकेट में टाइम आउट के तौर पर आउट होने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें